Agara News: आगरा मेट्रो की खुदाई बनी मुसीबत, सैकड़ों मकानों में दरारें, घर छोड़ रिश्तेदारों के यहां शरण ले रहे लोग
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2532502

Agara News: आगरा मेट्रो की खुदाई बनी मुसीबत, सैकड़ों मकानों में दरारें, घर छोड़ रिश्तेदारों के यहां शरण ले रहे लोग

Agra Metro News: आगरा में मेट्रो लाइन की अंडरग्राउंड खुदाई के कारण सैकड़ों मकानों में दरारें आ गई हैं. इस कारण करीब 8 हजार लोग डर और दहशत में अपना घर छोड़ने पर मजबूर हो गए हैं. हर तरफ से प्रशासन से मदद की गुहार लगाई जा रही है.

 

Agara News

Agra Metro/मनीष गुप्ता: यूपी के आगरा के ताजनगरी में मेट्रो ट्रेन की अंडरग्राउंड लाइन की खुदाई ने लोगों के लिए परेशानी खड़ी कर दी है. मोती कटरा क्षेत्र में खुदाई के दौरान आए जबरदस्त वाइब्रेशन से सैकड़ों मकानों में दरारें पड़ गई हैं. मकानों की फर्श चटक गई हैं और छतों पर भी गहरे क्रैक नजर आने लगे हैं. इस समस्या के कारण करीब 8 हजार लोग दहशत में हैं. कई अपने घर छोड़कर रिश्तेदारों के यहां शरण लेने पर मजबूर हो गए हैं.

घनी आबादी वाले क्षेत्र में हो रही खुदाई
मोती कटरा क्षेत्र से मेट्रो की अप और डाउन अंडरग्राउंड लाइन की खुदाई की जा रही है.  इस काम में टीबीएम (टनल बोरिंग मशीन) का इस्तेमाल हो रहा है, जिससे क्षेत्र के एक हजार से अधिक मकानों में गंभीर नुकसान हुआ है. मकानों की जर्जर हालत के चलते लोग उनमें रहने से भी डर रहे हैं.

स्थानीय निवासियों की शिकायतें
लोगों का कहना है कि मरम्मत के नाम पर सिर्फ औपचारिकताएं निभाई जा रही हैं. वर्षो की मेहनत से बनाए गए मकान अब रहने लायक नहीं रहे. स्थानीय निवासी लक्ष्मी नारायण वर्मा ने बताया कि मकान में रहना खतरे से खाली नहीं है. हर वक्त डर बना रहता है. रतन देवी गुप्ता ने अपनी परेशानी साझा करते हुए कहा कि हमने जीवनभर की जमा पूंजी से मकान बनाया था, जो अब जर्जर हो चुका है. कोई मुआवजा या स्थायी समाधान नहीं दिख रहा है. अनिल कुमार अग्रवाल कहां कि मरम्मत के नाम पर लीपापोती की जा रही है. हमारी समस्या का समाधान कौन करेगा? वहीं राकेश कुमार वर्मा ने बताया कि हमारे मकानों में रहने लायक स्थिति नहीं बची है. सरकार को ध्यान देना चाहिए.

प्रशासन को जिम्मेदार 
स्थानीय लोग इस समस्या के लिए प्रशासन को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. उनका आरोप है कि मरम्मत के नाम पर सिर्फ लीपापोती की जा रही है. प्रशासन को जल्द इस समस्या का स्थायी समाधान करना चाहिए, वरना स्थिति और बिगड़ सकती है. 

मकान छोड़कर शरण लेने को मजबूर लोग
मकानों की स्थिति इतनी खराब हो चुकी है कि लोग अपने घरों को छोड़कर रिश्तेदारों या अन्य स्थानों पर शरण ले रहे हैं. प्रभावित परिवारों में दहशत का माहौल है, और हर तरफ से प्रशासन से मदद की गुहार लगाई जा रही है.

इसे भी पढे़: जगद्गुरू कृपालु जी महाराज की बेटियों का यमुना एक्सप्रेस पर दर्दनाक एक्सीडेंट, बड़ी बेटी की मौत

Firozabad News: भेड़-बकरियां लेकर डीएम ऑफिस में धावा बोला, फिरोजाबाद में फूले प्रशासन के हाथ-पांव

उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest Agra News Hindi की हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

 

 

Trending news