अफसरों ने सीएम योगी से नहीं करने दी मुलाकात, तो फूट-फूटकर रोईं नगर पालिका चेयरपर्सन
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand902218

अफसरों ने सीएम योगी से नहीं करने दी मुलाकात, तो फूट-फूटकर रोईं नगर पालिका चेयरपर्सन

नगर पालिका चेयरपर्सन ने कहा कि इस मीटिंग में नाम न होने की वजह से बेहद दुखी हैं और आज उनका दिल टूट गया है.

नगर पालिका चेयरपर्सन अंजू अग्रवाल

पवन त्रिपाठी/मुजफ्फरनगर: सोमवार को सीएम योगी आदित्यनाथ मुजफ्फरनगर पहुंचे. यहां उन्होंने जिला पंचायत के सभागार में सीएम जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान नगर पालिका चेयरपर्सन अंजू अग्रवाल को मीटिंग में जाने से रोक दिया गया, जिसके चलते वह फफक कर रोने पड़ीं.  

नाम न होने से दुखी हूं
नगर पालिका चेयरपर्सन अंजू अग्रवाल के मुताबिक, वह लगातार सरकार की हर गाइडलाइन का पालन कर रही हैं. कोविड-19 महामारी में नगर पालिका की तरफ से शहर के लिए और गांव के लिए काम किया जा रहा है, लेकिन जब मुख्यमंत्री से मिलने की बात आई तो अधिकारियों ने उनका नाम काट दिया गया. उन्हें अंदर नहीं जाने दिया गया. उन्होंने कहा कि इस मीटिंग में नाम न होने की वजह से बेहद दुखी हैं और आज उनका दिल टूट गया है. वह सभागार के बाहर काफी देर तक अकेले ही कुर्सी पर बैठी रहीं. हालांकि, कुछ देर बाद सीओ सिटी कुलदीप कुमार ने अधिकारियों से बातचीत की और चेयरपर्सन को मीटिंग के लिए अंदर भेज दिया गया. 

दौरे पर हैं सीएम योगी
सीएम योगी आदित्‍यनाथ सोमवार को महानगरों के दौरे पर हैं. कोरोना के खिलाफ जंग में वे शहरों में कोविड सेंटरों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर जरूरी दिशा-निर्देश दे रहे हैं. इसके साथ ही कोरोना वार्डों और गांवों का निरीक्षण भी कर रहे हैं. सीएम योगी मुजफ्फरनगर के बाद सहारनपुर पहुंचे. यहां पहुंचकर सहारनपुर के साथ ही आसपास के जिलों के अधिकारियों को भी दिशा निर्देश दिया. 

WATCH LIVE TV

 

Trending news