बाबरी विध्वंस मामले में मुरली मनोहर जोशी का बयान दर्ज, जानें कोर्ट के सामने क्या कहा?
Advertisement

बाबरी विध्वंस मामले में मुरली मनोहर जोशी का बयान दर्ज, जानें कोर्ट के सामने क्या कहा?

बाबरी विध्वंस मामले में गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी का बयान दर्ज किया गया.

 मुरली मनोहर जोशी  (फाइल फोटो)

लखनऊ : बाबरी विध्वंस मामले में गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी का बयान दर्ज किया गया. बतौर आरोपी मुरली मनोहर जोशी ने सीबीआई की विशेष अदालत में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये अपने बयान दर्ज कराए.

बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि मेरे ऊपर लगए गए आरोप बेबुनियाद हैं. ये मुकदमा राजनीतिक द्वेष के तहत दर्ज कराया गया था.

आपको बता दें कि अब शुक्रवार को लालकृष्ण आडवाणी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सीबीआई की विशेष अदालत में अपना बयान दर्ज कराएंगे. सीबीआई की विशेष अदालत के जज एसके यादव ने इस मामले में बयान दर्ज कराने के लिए तारीख तय की है.

ये भी पढ़ें: कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण करने निकले DM, नियम तोड़ने वालों के खिलाफ की कार्रवाई

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सीबीआई की विशेष अदालत रोजाना इस मामले की सुनवाई कर रही है. 31 अगस्त तक मामले की सुनवाई पूरी करने का आदेश है. इस मामले में अब तक 32 आरोपियों का बयान दर्ज किया जा चुका है.

watch live tv:

 

Trending news