सीतापुर जेल में बंद सपा नेता आजम खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. मंगलवार को उनके रामपुर स्थित हमसफर रिजॉर्ट पर प्रशासन ने बुलडोजर कार्रवाई की है. यहां बनी एक इमारत का कुछ हिस्सा तोड़ा गया है, साथ ही दीवार तोड़कर रास्ता बनाया है.
Trending Photos
रामपुर: सीतापुर जेल में बंद सपा नेता आजम खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. मंगलवार को उनके रामपुर स्थित हमसफर रिजॉर्ट पर प्रशासन ने बुलडोजर कार्रवाई की है. यहां बनी एक इमारत का कुछ हिस्सा तोड़ा गया है, साथ ही दीवार तोड़कर रास्ता बनाया है. जिससे खाद के गड्ढे की ज़मीन कब्ज़ा मुक्त कराई गई है.
क्या है पूरा मामला?
मामला चार साल पहले का है. जब अवैध कब्जे को लेकर साल 2021 में तहसीलदार कोर्ट में मामला दर्ज हुआ था. इसमें तहसीलदार ने 380 वर्गमीटर की भूमि पर अवैध कब्जा बताया था. जिसको खाली कराने के आदेश जारी किए गए थे. लेकिन इसके खिलाफ आजम खान ने राजस्व परिषद में वाद दायर किया. लेकिन उनको राहत नहीं मिली.
जारी किया गया था नोटिस
अवैध कब्जा हटाने को लेकर बीती 29 जून को कानूनगो ने नोटिस जारी किया था. शहर के बीजेपी विधायक आकाश सक्सेना भी एसडीएम सदर को अवैध कब्जा हटाने के लिए पत्र लिख चुके हैं. इसके बाद अब प्रशासन ने यह कार्रवाई की है. मंगलवार को रिजॉर्ट की पैमाइश के बाद बुडडोजर कार्रवाई की गई.
कार्रवाई पर क्या बोले सपा नेता
वहीं आज़म खान की पत्नी तंज़ीन फातिमा के हमसफर रिसॉर्ट्स पर 0.038 हेक्टेयर ग्राम समाज की ज़मीन कब्जामुक्त कराने पर सपा नेता ओमेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि 5 जुलाई को नोटिस तंज़ीन फातिमा ने रिसीव किया है, वो डाक द्वारा आया है. उनके हिसाब से 7 दिन का टाइम था. तंज़ीन फातिमा ने कहा था कि 7 दिन का टाइम है, हम समान हटा लेंगे. लेकिन प्रशासन ने 29 तारीख से माना है. 29 को नोटिस जारी हुआ है, प्रशासन ने तोड़ने के लिए कोई निशान नहीं लगाए हैं, बिल्डिंग है, दीवार है वो तोड़ रहे हैं, हमें पता ही नहीं है कि कहां से तोड़ना है.
यह भी पढ़ें - बीजेपी की हैट्रिक या 20 साल बाद दौड़ेगी साइकिल, सपा के लिए लकी रहा है गाजियाबाद सीट पर उपचुनाव
यह भी पढ़ें - UP Politics: दलितों को पाले में लाने के लिए मायावती तैयार, बसपा ने संगठन में किया बड़ा फेरबदल