संभल में मिली सुरंग, कल्कि मंदिर के एएसआई सर्वे और खुदाई में मिली चौंकाने वाली चीजें
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2569037

संभल में मिली सुरंग, कल्कि मंदिर के एएसआई सर्वे और खुदाई में मिली चौंकाने वाली चीजें

Sambhal News: एएसआई की टीम ने शनिवार को संभल में कल्कि मंदिर का सर्वे किया. वहीं संभल के चंदौसी में जेसीबी से बावड़ी कुएं की खुदाई के दौरान एक सुरंग मिली, जिसके बाद जमीन में इमारत के नीचे तहखाना होने के अनुमान लगाया जा रहा है. 

संभल में मिली सुरंग, कल्कि मंदिर के एएसआई सर्वे और खुदाई में मिली चौंकाने वाली चीजें

Sambhal/Sunil Singh: संभल के चंदौसी में शनिवार को इतिहास के नए पन्ने खुलते नजर आए जब प्राचीन बावड़ी कुएं की खुदाई के दौरान एक सुरंग और प्राचीन इमारत का पता चला. दो जेसीबी मशीनों की मदद से यह खुदाई देर रात तक जारी रही. माना जा रहा है कि जमीन के नीचे तहखाना मौजूद हो सकता है.  

152 साल पुराने मंदिर के पास मिला प्राचीन बावड़ी कुंआ
लक्ष्मण गंज इलाके में जर्जर बांके बिहारी मंदिर के पास यह बावड़ी कुंआ मिला है. बताया जा रहा है कि इस इलाके में करीब 35 साल पहले तक हिंदू आबादी निवास करती थी, लेकिन मुस्लिम आबादी बढ़ने के बाद हिंदू समुदाय यहां से पलायन कर गया. इसके बाद बावड़ी कुएं को पाटकर उस पर प्लॉटिंग और पार्किंग बना दी गई. शिकायत मिलने पर प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएम राजेंद्र पेंसिया के निर्देश पर पालिका अधिकारियों और पुलिस फोर्स के साथ खुदाई शुरू करवाई.  

खुदाई में दिखे कमरों के दरवाजे और दीवारें
खुदाई के दौरान बावड़ी कुएं के चारों ओर कमरों की दीवारें और दरवाजे नजर आए. बताया जा रहा है कि यह बावड़ी कुआं 200 फीट गहराई तक जा सकता है, और इसमें तीन मंजिल तक कमरे बने हुए हैं. प्रशासन ने अब इसे इसके मूल स्वरूप में लाने के लिए खुदाई जारी रखने का फैसला किया है.  

कल्कि मंदिर और कृष्ण कूप का ASI सर्वे
इसी दौरान संभल में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) की टीम ने प्राचीन कल्कि मंदिर का सर्वे किया. टीम ने मंदिर के गुंबद और दीवारों पर बनी नक्काशियों के वीडियो और तस्वीरें लीं. साथ ही मंदिर परिसर में स्थित कृष्ण कूप का भी निरीक्षण किया. सर्वे के दौरान पौराणिक महत्व के इन स्थलों की आयु का सामान्य सर्वे किया गया.  

इतिहास की परतें खोल रही खुदाई
लक्ष्मण गंज में मिली इस प्राचीन बावड़ी कुएं की खुदाई ने क्षेत्र के पौराणिक और ऐतिहासिक महत्व को फिर से उजागर किया है. स्थानीय लोगों के अनुसार, यह कुआं और इसके आसपास की इमारतें सैकड़ों साल पुरानी हैं. खुदाई में सामने आई संरचनाएं इस बात की गवाही देती हैं कि यह स्थान कभी सांस्कृतिक और धार्मिक रूप से महत्वपूर्ण रहा होगा.

प्राचीन धरोहर को बचाने की कवायद
प्रशासन अब इस प्राचीन बावड़ी कुएं को उसके मूल स्वरूप में लाने और इसे संरक्षित करने की योजना बना रहा है. रविवार 22 दिसंबर को भी खुदाई जारी रहेगी, जिससे इस ऐतिहासिक स्थल के और रहस्यों से पर्दा उठ सकता है.  

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं UP Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !

ये भी देखें : संभल में फिर सर्वे, ASI ने प्राचीन मंदिरों और कुओं को खंगाला, सामने आए चौंकाने वाले तथ्य

ये भी देखें : संभल में मिलीं तीन मूर्तियां, प्राचीन शिव मंदिर के पास चौंकाने वाला खुलासा

 

 

Trending news