route diversion: अमरोहा में रूट डायवर्जन, कांवड़‍ियों को लेकर ट्रैफ‍िक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2378879

route diversion: अमरोहा में रूट डायवर्जन, कांवड़‍ियों को लेकर ट्रैफ‍िक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

12 अगस्त को सावन का चौथा सोमवार है. इस दिन लाखों लोग भगवान शिव का जलाभिषेक करेंगे. शिवभक्त कई जिलों से गंगाजल लेने ब्रजघाट पहुंच रहे हैं......

Kanwar Yatra 2024

12 अगस्त को सावन का चौथा सोमवार है. इस दिन लाखों लोग भगवान शिव का जलाभिषेक करेंगे. शिवभक्त कई जिलों से गंगाजल लेने ब्रजघाट पहुंच रहे हैं......

  1. Amroha route diversion: 12 अगस्त को सावन का चौथा सोमवार है, इस दिन लाखों भक्त भगवान का जलाभिषेक करेंगे. वहीं हाईवे पर कांवड़ियों का रेला उमड़ने लगी है. रोड पूरी तरह से भगवा दिखाई दे रही है. रविवार की दोपहर से, कांवड़ियों की भीड़ को देखते हुए हाईवे छोटे-बड़े सभी वाहनों के लिए बंद कर दिया जाएगा. कार, डीसीएम, निजी और प्राइवेट बसों सहित छोटे वाहनों को वैकल्पिक मार्गों से गुजरना होगा. प्रशासन ने कांवड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर यह निर्णय लिया है. सोमवार दोपहर तक हाईवे की सड़क पर कोई ट्रैफिक नहीं नजर आएगा. 
  2. सावन का चौथा सोमवार 
    12 अगस्त को सावन का चौथा सोमवार है. इस दिन लाखों लोग भगवान शिव का जलाभिषेक करेंगे. शिवभक्त कई जिलों से गंगाजल लेने ब्रजघाट पहुंच रहे हैं. जबकि एक बड़ी संख्या में कांवड़िये अपने स्थान पर वापस आ रहे हैं. चौथे सोमवार को लेकर बृहस्पतिवार की दोपहर से ही हाईवे पर कांवड़ियों की भीड़ लग गई है. इसके दौरान पुलिस ने सड़क को वन-वे बना दिया. बाद में शुक्रवार की दोपहर से मुरादाबाद से दिल्ली लेन पर चल रहे निजी और रोडवेज बस, कंटेनर, ट्रक और अन्य भारी वाहनों को दूसरे मार्गों पर डायवर्ट किया जा रहा है.
  3. कांवड़ियों की बढ़ती भीड़ 
    शनिवार को कांवड़ियों की संख्या और बढ़ी है. रविवार की दोपहर बाद, कांवड़ियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए हाईवे को जीरो ट्रैफिक कर दिया जाएगा. अपर पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार सिंह ने कहा कि कांवड़िया की सुरक्षा के लिए हाईवे को जीरो ट्रैफिक करने का निर्णय लिया गया है. वहीं कांवड़ यात्रा को देखते हुए मुरादाबाद और हापुड़ प्रशासन अमरोहा पुलिस का सहयोग नहीं कर रही है. अमरोहा पुलिस ने हाईवे को वन-वे कर दिया जिसकी वजह से दोनों लेन के वाहन मुरादाबाद से दिल्ली लेन पर आए तो गजरौला में भारी जाम लग गया. लेकिन मुरादाबाद और हापुड़ पुलिस ने बड़े वाहनों को वैकल्पिक मार्गों से निकालने का सहयोग नहीं किया.
  4. कांवड़ियों की सुरक्षा की चिंतित 
    ऐसे परिस्थितियों में कांवड़ियों की सुरक्षा को लेकर अमरोहा पुलिस चिंतित है, जबकि मुरादाबाद और हापुड़ प्रशासन की कार्यशैली भी चिंतित है. इसके बारे में हापुड़ प्रशासन ने अमरोहा और मुरादाबाद में कांवड़ यात्रा शुरू करने से पहले ही चर्चा की थी.
  5. और पढ़ें- UP IPS Transfer: सीएम योगी ने तीन आईपीएस अफसरों के तबादले, प्रयागराज को दो नए डीसीपी मिले

    |UP News: यूपी के सरकारी अस्‍पतालों में इलाज के लिए नहीं पड़ेगा भटकना, योगी सरकार का डॉक्‍टरों के लिए नया फरमान
  6.  

Trending news