Meerut News: मसाज पॉर्लर में सेक्स रैकेट, पुलिस ने कैसे जाल बिछाकर नोएडा-दिल्ली की कॉलगर्ल के गैंग को दबोचा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2519732

Meerut News: मसाज पॉर्लर में सेक्स रैकेट, पुलिस ने कैसे जाल बिछाकर नोएडा-दिल्ली की कॉलगर्ल के गैंग को दबोचा

Meerut Crime News: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. जहां एक मसाज सेंटर में मसाज की आड़ में जिस्मफरोशी का धंधा किया जा रहा था. पढ़िए पूरी खबर ... 

UP Crime News

Meerut Spa Center Case: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. जहां के द सीजर फैमिली मसाज सेंटर में मसाज की आड़ में जिस्मफरोशी का धंधा किया जा रहा था. शिकायत मिलने पर पुलिसकर्मियां की टीम ने यहां पर रेड मारकर दो संचालिकाओं के साथ कुल 16 लोगों को गिरफ्तार किया है. जिसके अंदरप 9 महिलाएं और 7 पुरुष शामिल हैं. आपको बता दें कि द सीजर फैमिली स्पा चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी रोड पर स्थित है. जैसे ही मौके पर पुलिस की गाड़ियां पहुंची, तो हर तरफ अफरा-तफरी मच गई. 

बैंककर्मी की शिकायत पर मारा छापा
आपको बता दें कि स्पा की शिकायत वहां पर मसाज कराने आए एक बैंककर्मी ने की थी. सुरक्षा कारणों से नाम न छापने वाले बैंककर्मी ने बताया कि एक दिन उसने स्पा में आकर मसाज करवा रहा था. लेकिन वहां के संचालकों ने बिना उसकी जानकारी के उसका वीडियो बना लिया. जिसके बाद संचालिकाओं ने उसे ब्लैकमेल करते हुए तीन लाख रुपये की मांग की थी. यही नहीं बैंककर्मी ने शिकायत में आगे बताया कि संचालिका ने उससे पांच लाख रुपये और मांगने की कोशिश भी की थी. परेशान बैंककर्मी ने एसएसपी से शिकायत की, जिसके बाद पूरी घटना की जांच शुरू की गई और पुलिस ने छापा मारा.

Video: मेरठ में सैलून की आड़ में सेक्स रैकेट, रेड पड़ी तो कैसे मुंह छिपाती रहीं कॉलगर्ल

जान से मारने की भी दी थी धमकी
बैंककर्मी ने बताया कि स्पा सेंटर में कपड़े बदलते वक्त उसका वीडियो बना लिया गया था. ब्लैकमेल करते हुए स्पा के संचालकों ने बाद में उसे जेल भेजने और जान से मारने की भी धमकी दी थी. एसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और पुलिस मामले की पूरी जांच कर रही है.

16 लोग किए गिरफ्तार
पुलिस के छापे के दौरान स्पा सेंटर में 7 पुरुष और 9 महिलाएं आपत्तिजनक स्थिति में पाए गए. पुलिस ने छापेमारी के दौरान वीडियोग्राफी भी करवाई और पार्लर के सभी सीसीटीवी कैमरे और संचालिकाओं के मोबाइल फोन को जब्त कर लिया है. पुलिस यह जांच रही है कि बैंककर्मी के अलावा और कौन-कौन लोग इस रैकेट का शिकार हुए थे.

और पढ़ें - 150 करोड़ की GST चोरी, छोटे से कस्बे में चल रहा था खेल, दबोचा गया सभासद

और पढ़ें - बड़ौत-मेरठ हाईवे पर दनादन बरसी गोलियां, दोनों हाथों में तमंचा लेकर फायर झोंकता नजर आया

उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest Meerut News Hindi की हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news