Meerut News: उत्तर प्रदेश के हाशिमपुरा नरसंहार मामले सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है. सर्वोच्च अदालत ने इस मामले के 10 दोषियों को जमानत दे दी है. 1987 में पीएसी के अफसरों और जवानों की फायरिंग में 35 लोगों की मौत हो गई थी.
Trending Photos
Meerut News: मेरठ के हाशिमपुरा नरसंहार मामले में शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट की तरफ से बड़ा फैसला आया. सुप्रीम कोर्ट ने हाशिमपुरा नरसंहार मामले में 10 दोषियों की जमानत मंजूर कर ली. घटना वर्ष 1987 की है जब मेरठ के हाशिमपुरा इलाके में पीएसी के अफसरों और जवानों ने 35 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी.
जानकारी के मुताबिक सीनियर एडवोकेट आनंद तिवारी जस्टिस अभय एस ओका और जस्टिस ऑगस्टिन जॉर्ज मसीह की बेंच के सामने दलील दी कि दिल्ली हाईकोर्ट ने गलत तथ्यों के आधार पर ट्रायल कोर्ट का फैसला पलटा था.
ट्रायल कोर्ट ने घटना के 28 साल बाद यानी 2015 में सभी आरोपियों को सबूतों की कमी के आधार पर बरी करने का फैसला सुनाया था. वहीं दिल्ली हाईकोर्ट ने 2018 में 16 लोगों को उम्रकैद की सजा सुनाई थी. हाईकोर्ट के इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका लंबित है. लेकिन सभी दोषी 2018 से जेल में थे जिन्हें अब जमानत दे दी गई है.
हाशिमपुरा नरसंहार: 22 मई 1987 का काला दिन
1987 में मेरठ के हाशिमपुरा इलाके में सांप्रदायिक तनाव के दौरान एक भयावह घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था. 22 मई को पीएसी (प्रांतीय सशस्त्र बल) की 41वीं बटालियन की सी-कंपनी के जवानों ने इलाके से करीब 50 मुस्लिम पुरुषों को घेर लिया और उन्हें हाशिमपुरा से दूर शहर के बाहरी इलाके में ले जाकर गोलियों से भून दिया. मृतकों के शवों को एक नहर में फेंक दिया गया. इस भयानक घटना में 35 लोग मारे गए, जबकि पांच लोग किसी तरह बचने में सफल रहे.
चश्मदीदों की दर्दनाक गवाही
इस नरसंहार से बचे पांच लोगों ने घटना की दर्दभरी कहानियां साझा कीं. उनकी गवाही ने इस जघन्य अपराध की सच्चाई को दुनिया के सामने लाया. हाशिमपुरा नरसंहार भारतीय इतिहास की उन घटनाओं में से है, जिसने न केवल कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए, बल्कि मानवता को भी कटघरे में खड़ा किया. इस घटना के पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने की लड़ाई लंबे समय तक चली.
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Meerut Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !
ये भी पढ़ें: दो बेटियों के जन्मदिन पर दुनिया छोड़ गई मां, मेरठ लिफ्ट हादसे ने हंसता खेलता परिवार उजाड़ा