Muzaffarnagar news: मुजफ्फरनगर जिले में एक माह की मासूम बच्ची की बलि दिए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पाखंडी तांत्रिक के झांसे में आकर माता-पिता ने ही अपने कलेजे के टुकड़े के खून से हाथ रंग लिए.
Trending Photos
अंकित मित्तल/मुजफ्फरनगर: मुजफ्फरनगर जिले में एक माह की मासूम बच्ची की बलि दिए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पाखंडी तांत्रिक के झांसे में आकर माता-पिता ने ही अपने कलेजे के टुकड़े के खून से हाथ रंग लिए. तांत्रिक ने उन्हें बताया था कि बच्ची की मां पर जिन्न का साया है और अगर बलि दे दी गई तो जिन्न के साए से निजात मिल जाएगी. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर बच्ची के शव को बरामद करने की जुगत में लगी हुई है.
पूछताछ में हुआ खुलासा
पाखंड और अंधविश्वास का ये खूनी खेल भोपा थाना इलाके के बेलडा गांव का है. बुधवार गांव वालों की शिकायत पर गांव पहुंची, पुलिस ने प्रजापति समाज से ताल्लुक रखने वाले गोपाल और उसकी बीवी ममता को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो सनसनीखेज खुलासा हुआ. उन्होंने बताया कि पास के गांव कादीखेडा के रहने वाले तांत्रिक हरेंद्र ने बताया था कि बीमार ममता पर जिन्न का साया है. नर बलि देने से वो ठीक हो सकती है.
तांत्रिक एक पीआरडी का जवान भी है, जिसकी फिलहाल भोपा थाने में ही ड्यूटी चल रही है. तांत्रिक हरेंद्र के झांसे में आकर दोनों ने अपनी एक महीने की बेटी की बलि देने का मन बना लिया और मंगलवार को बच्ची को जंगल में ले गए. तांत्रिक ने तंत्र क्रियाओं के बाद बच्ची की बलि दे दी और लाश को जंगल में फेंक कर वापस लौट आए.
गांववालों को हुआ शक
बुधवार सुबह ग्रामीणों ने बच्ची को गोपाल के घर पर नहीं देखा तो उन्होंने उसके बारे में पूछा. संतोषजनक जवाब नहीं देने पर उन्हें शक हुआ. चूंकि तांत्रिक उनके घर पर आता-जाता था, तो उन्हें बच्ची के साथ अनहोनी की आशंका हुई. बुधवार को दिन भर इस बात की चर्चा होती रही. शाम होते-होते मामले की भनक पुलिस तो पहुंच गई तो खुलासा हो सका.
आरोपियों से पूछताछ में जुटी पुलिस
सीओ भोपा डॉ रवि शंकर मिश्रा के बाद एसपी देहात अतुल बंसल भी रात को ही मौके पर पहुंच गए. डॉग स्क्वायड और फील्ड यूनिट के साथ भारी पुलिस बल और अधिकारियों ने बच्ची की तलाश में पूरी रात जंगल खंगाला, लेकिन बच्ची का कोई अता-पता नहीं चल सका. हालांकि जिस स्थान पर तांत्रिक क्रिया की गई थी, वहां आसपास में ही बच्ची के कपडे जरूर मिल गए. पुलिस का कहना है कि तीनों से गहनता के साथ पूछताछ की जा रही है. बच्ची की डेड बॉडी की तलाश के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं.
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं UP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!
खेती की जमीन, घर, लाखों की मदद…अमेठी हत्याकांड के पीड़ितों के लिए योगी सरकार का ऐलान
कौन हैं लेडी सिंघम IPS वृंदा शुक्ला, बहराइच में हिस्ट्रीशीटर के अड्डे को ध्वस्त किया