मेरा ‘मिट्ठू’ खो गया है, ढूंढ दो 10 हजार रुपये इनाम दूंगी... महिला ने लगवाए सड़कों पर पोस्टर
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2548232

मेरा ‘मिट्ठू’ खो गया है, ढूंढ दो 10 हजार रुपये इनाम दूंगी... महिला ने लगवाए सड़कों पर पोस्टर

Meerut News: एक पालतू तोता 'मिट्ठू' चार दिन से लापता है, जिससे परिवार में दुख और चिंता है. मिट्ठू परिवार के लिए बहुत खास था, उसे चार साल पहले अपनाया गया था. लापता होने के बाद, उस पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है.

Meerut News

Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एक पक्षी प्रेमी महिला इन दिनों गहरे दुख और चिंता में डूबी हुई हैं. उनका प्यारा पालतू तोता ‘मिट्ठू’ चार दिन से लापता है और महिला उसे ढूंढने के लिए हर संभव प्रयास कर रही हैं. इस अनोखी घटना ने न सिर्फ महिला के परिवार को परेशान कर दिया, बल्कि पूरे इलाके में भी इसकी चर्चा छिड़ गई है. महिला ने अब अपने लापता तोते को खोजने के लिए 10 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा भी की है.

मिट्ठू और आकांक्षा का खास रिश्ता
मिट्ठू के साथ आकांक्षा का रिश्ता किसी परिवार के सदस्य जैसा था. आकांक्षा ने करीब चार साल पहले इस तोते को अपने घर लाया था और पूरे परिवार ने इसे ‘मिट्ठू’ नाम दिया. तोता घर के आंगन में आज़ाद घूमता रहता था और बच्चों के साथ खेलता रहता था. आकांक्षा के दो बच्चे हैं, एक बेटी जो 15 साल की है और बेटा जो 11 साल का है. उनके लिए मिट्ठू तीसरे बच्चे की तरह था. आकांक्षा ने बताया कि वे जब भी बाहर जातीं तो मिट्ठू को अपने साथ ले जाती थीं.

पूरे इलाके में फैल गई मिट्ठू की गुमशुदगी की खबर
मिट्ठू की गुमशुदगी की खबर पूरी बस्ती में फैल चुकी है. क्षेत्र के लोग इसके वापस लौटने के लिए प्रार्थनाएं कर रहे हैं. बच्चे और युवा पोस्टरों को देखकर मिट्ठू की तलाश में जुट गए हैं. स्थानीय लोगों ने भी मदद का हाथ बढ़ाया है और घर के आसपास के क्षेत्रों में उसकी खोजबीन की जा रही है. परिवार के लोग और आसपास के लोग इस प्यारे तोते की वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

मिट्ठू की तलाश जारी, परिवार और इलाके के लोग एकजुट
आकांक्षा और उनके परिवार ने मिट्ठू को खोजने के लिए पिछले चार दिनों से लगातार कोशिशें की हैं. उन्होंने घर के बाहर, सड़क के किनारे और आसपास के पार्कों में जाकर तोते की आवाज भी लगाई. हालांकि अभी तक उसका कोई पता नहीं चला है, लेकिन आकांक्षा का विश्वास और उम्मीद बनी हुई है. परिवार के सदस्य इस उम्मीद में हैं कि मिट्ठू जल्द ही लौट आएगा और उनके घर का सुख-शांति फिर से कायम होगा.

आखिरकार कब लौटेगा मिट्ठू?
अब सवाल ये है कि आखिरकार यह प्यारा तोता कब तक लौटेगा? क्या आकांक्षा को अपने प्रिय तोते से मिलन होगा या यह तलाश और बढ़ेगी? यह तो आने वाला समय ही बताएगा, लेकिन इस अद्भुत और दिलचस्प कहानी ने सभी को भावुक और चिंतित कर दिया है.

यह भी पढ़ें : Meerut News: हाशिमपुरा नरसंहार के दोषियों को सुप्रीम कोर्ट से राहत, 10 लोगों को दी जमानत

यह भी पढ़ें : बारिश बढ़ाएगी यूपी में ठिठुरन, अगले दो दिन ज्यादा सर्द होंगी रातें और मेरठ समेत इन जिलों में जलाने पड़ेंगे अलाव

उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Meerut Breaking News in Hindi  हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news