Kanwar Yatra: मेरठ में हाईटेंशन तार से जा टकराई कांवड़, तेज धमाके के बाद 7 कावंडिये झुलसे
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2359880

Kanwar Yatra: मेरठ में हाईटेंशन तार से जा टकराई कांवड़, तेज धमाके के बाद 7 कावंडिये झुलसे

Meerut : मेरठ में इस बार कांवड़ यात्रा में बड़ा हादसा होने से टल गया. यहां 35 फीट ऊंची कांवड़ लेकर जा रहे कांवड़ियों की कांवड़ हाईटेंशन लाईन से टकरा गई. कांवड़ में करंट आने से दिल्ली निवासी सात शिवभक्त बुरी तरह झुलस गए हैं.

 

kanwar collides with high tension line in meerut

Meerut Kanwar Yatra Incident : मेरठ में बागपत फ्लाईओवर पर डीजे कांवड़ हाई टेंशन लाइन से टकरा गई और उसमें कई कांवडिए झुलस गए. जिसके बादकई थानों की पुलस मौके पर पहुंच गई. बताया जा रहा है कि दिल्ली निवासी शिवभक्त हरिद्वार से कांवड़ लेकर दिल्ली की ओर जा रहे थे. मेरठ में बागपत फ्लाईओवर के पास उनकी 35 फीट लंबी कांवड हाई टेंशन लाइन से  टकरा गई थी. मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने कांवडियों को अस्पताल में भर्ती करा दिया. 

तेज धमाका
35 फीट लंबी कांवड के फ्लाईओवर से टकराई और उसमें बहुत तेज धमाका हुआ जिसके बाद 7 कांवडिएं उसमें झुलस गए. जानकारी के मुताबिक दिल्ली से शालीमार बाग हैदरपुर से 17 कांवडिए हरिद्वार गए थे. पुलिस और स्थानीय लोगों ने मिल कर कांवड़ मे लगी आग को बुझाले लगे. सभी झुलसे कांवडियों को सुभारती अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

एसएसपी डॉक्टर विपिन ताडा ने बताया कि सभी कांवडियों की हालत खतरे से बाहर है. सारे बस मामूली रूप में झुलसे थे. गनीमत यह रही की कांवड़ लकड़ी की थी अगर डीजे कांवड़ होती तो बहुत बड़ हादसा हो सकता था. 

ये भी पढ़े-  Ayodhya Road Accident : अयोध्या में श्रद्धालुओं से भरी पिकअप डिवाइडर से टकराई दो कांवडियों की मौत, कई घायल

Trending news