Death in Thailand: थाइलैंड के एक होटल कमरे में डॉक्टर की पत्नी का शव बाथटब में तैरता मिला. इस मामले में डॉक्टर ही मुख्य आरोपी है. उसका शव मंगलवार की देर रात लखनऊ पहुंच गया. पढ़िए पूरा मामला
Trending Photos
Death in Thailand: थाइलैंड के एक होटल में डॉक्टर आशीष श्रीवास्तव की पत्नी की मौत के मामले में रहस्य गहरा गया है. इस मामले में डॉक्टर ही मुख्य आरोपी है. प्रियंका के पिता सत्यनारायण शर्मा ने दामाद पर बेटी की हत्या का आरोप लगाया. प्रियंका के पिता का कहना है कि आशीष उनकी बेटी को मौज मस्ती और मन बहलाने का झांसा देकर ले गया था. बेटी की हत्या के सात घंटे पहले आशीष ने एक वीडियो भेजा था. 36 सेकंड के वीडियो में प्रियंका के आखिरी शब्द थे. यहां सच्चे प्यार करने वालों की कद्र नहीं होती. डॉक्टर आशीष श्रीवास्तव वृंदावन योजना स्थित एल्डिको सौभाग्यम के रहने वाला है.
प्रियंका के पिता का आरोप
प्रियंका के पिता सेवानिवृत्त पीजीआई कर्मी सत्यनारायण ने कहा कि घूमने-फिरने वाले माहौल में प्रियंका ने ऐसा क्यों बोला था? इसके साथ ही उन्होंने पुलिस को इसकी छानबीन करने की मांग की. प्रियंका के पिता का दावा है कि प्रियंका ने जानबूझकर ये लाइन बोली थी. वह एक संदेश देना चाहती थी कि उनके साथ ठीक नहीं हो रहा है. वीडियो में प्रियंका के बेटे का मसाज कराया जा रहा है, जिसमें पति-पत्नी नजर नहीं आ रहे हैं.
पति आशीष पर संगीन आरोप
प्रियंका के घरवालों का आरोप है कि आशीष का एक युवती से प्रेम-प्रसंग चल रहा है. आशीष युवती को लेकर दुधवा घूमने गया था. इस दौरान प्रियंका की आईडी से छेड़छाड़ कर युवती को वहां ठहराया था. इसकी जानकारी प्रियंका को हो गई थी. फिर दोनों में विवाद हुआ और प्रियंका ने एफआईआर दर्ज कराया. बाद में आशीष ने भी क्रॉस केस दर्ज कराया था.
दोनों के पिता में कहासुनी
जहां सत्यनारायण ने कहा कि बेटी की मौत की खबर मिलने पर उन्होंने आशीष के पिता राधा रमण श्रीवास्तव को फोन किया. आरोप है कि इस घटना के बारे में पूछने पर राधा रमण भड़क गए. बोलने लगे कि सारा खर्चा मैं कर रहा हूं, तुम क्या कर रहे हो. फिर दोनों में कहासुनी हुई. आरोप है कि बेटी की मौत पर ससुराल वाले रुपये खर्च होने की बात कर रहे हैं. आशीष के पिता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में काम करते हैं.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, प्रियंका शर्मा की थाईलैंड के एक होटल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. 4 जनवरी को उनके डॉक्टर पति आशीष श्रीवास्तव उन्हें और बेटे प्रियांश को लेकर थाईलैंड गए थे. प्रियंका के पिता का कहना है कि आशीष ने उन्हें आठ जनवरी को तड़के तीन बजे फोन कर प्रियंका के बाथटब में डूबने से मौत की सूचना दी थी. 10 जनवरी को आशीष बेटे के साथ देश लौट आया था. पीजीआई थाने की पुलिस उरई मेडिकल कॉलेज में कार्यरत डॉ. आशीष के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर छानबीन कर रही है. थाईलैंड से प्रियंका शर्मा का शव मंगलवार रात अमौसी एयरपोर्ट पहुंचा. इस मामले में पुलिस ने विवेचना शुरू कर दी है. इंस्पेक्टर ने प्रियंका के पति आरोपी डॉ. आशीष श्रीवास्तव से पूछताछ कर बयान दर्ज किए हैं. आरोपी ने बाथटब में डूबने से ही मौत होने की बात दोहराई है.
क्या है मौत की वजह?
डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने कहा कि प्रियंका के पिता ने पोस्टमार्टम कराने की अर्जी पर जरूरत पड़ने पर विधिक राय ली जाएगी और पोस्टमार्टम भी कराया जाएगा. सत्यनारायण ने इंस्पेक्टर पीजीआई को पोस्टमार्टम कराने के लिए पत्र दिया है. रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी. आपको बता दें, घटना के बाद थाईलैंड पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया था. वहां के डॉक्टरों ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण कार्डियोपलमोनरी फेल होना बताया है. लखनऊ पुलिस मामले की पड़ताल करे तो सच्चाई सामने आ जाएगी.
यह भी पढ़ें: 47 साल बाद तीन हिंदू परिवारों को वापस मिली अपनी जमीन, 1978 के दंगों ने छुड़वा दिया था अपना घर