Pawan Singh: भोले की भक्ति में डूबे पवन सिंह, नया बोलबम सॉन्ग भोले भंडारी रिलीज होते ही मचा रहा धमाल
Advertisement

Pawan Singh: भोले की भक्ति में डूबे पवन सिंह, नया बोलबम सॉन्ग भोले भंडारी रिलीज होते ही मचा रहा धमाल

Bol Bam Song: पवन सिंह (Pawan Singh) और शिल्पी राज (Shilpi Raj)  का नया भोजपुरी बोल बम सॉन्ग  भोले भंडारी (Bhole Bhandari) रिलीज हो चुका है. जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. यहां देखें वीडियो सॉन्ग. 

Pawan Singh: भोले की भक्ति में डूबे पवन सिंह, नया बोलबम सॉन्ग भोले भंडारी रिलीज होते ही मचा रहा धमाल

Bol Bam Song: भोजपुरी इंडस्ट्री के पावर स्टार कहे जाने वाले पवन सिंह (Pawan Singh) का एक और बोल बम सॉन्ग रिलीज हो गया है. जिसके बोल हैं भोले भंडारी (Bhole Bhandari). इस गाने में पवन सिंह के साथ ट्रेंडिंग सिंगर शिल्पी राज (Shilpi Raj) ने आवाज दी है. गाने को आदिशक्ति फिल्म्स के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. जिसे रिलीज होने के साथ ही खूब पसंद किया जा रहा है. 

गौरतलब है कि पवन सिंह की भोजपुरी इंडस्ट्री में बड़ी संख्या में फैन फॉलोइंग है. उनके गाने रिलीज होने के साथ ही धमाल मचाना शुरू कर देत हैं. साथ ही जब इसमें शिल्पी राज भी शामिल हो जाएं तो गाने के हिट होने के चांस और भी बढ़ जाते  हैं. दोनों की जोड़ी पहले भी जब-जब साथ आई है तो उन गानों को भोजपुरिया दर्शकों ने खूब पसंद किया है. 

पवन सिंह और शिल्पी राज के आज रिलीज हुए इस गाने को भी अच्छा रिस्पॉन्स मिलता दिखाई दे रहा है. गाने के रिलीज होने के चार घंटे के भीतर ही इस पर 399K व्यूज आ चुके हैं, जबकि गाने को 56K लाइक्स मिल चुके हैं. गाने को लेकर एक यूजर ने लिखा, धन्य हैं वो माता - पिता जिन्होंने पवन भईया जैसे महान पुरूष को जन्म दिया जिनकी आवाज़ को केवल भारत में ही नहीं बल्कि पुरे विश्व भर में पसंद किया जाता है. एक अन्य यूजर ने लिखा, बहुत खुबसूरत पवन भईया आपकी आवाज़ मन को मोह लेती है, क्या बात है.''

बता दें सावन के महीने में भोजपुरी गानों की धूम मची हुई है. भोजपुरी स्टार्स बैक टू बैक गाने रिलीज कर रहे हैं. इससे पहले भी पावर स्टार के कई बोल बम सॉन्ग रिलीज हो चुके हैं, जिनको खूब पसंद किया जा रहा है. इनमें ए भोले बाबा,  'कृपा करी भोले दानी', चूड़ी हरी-हरी, मजनुए के दुल्हा बनाई जी शामिल हैं. इन गानों पर भोले के भक्त जमकर झूम रहे हैं.  

 

Trending news