UP IAS Transfer: योगी आदित्यनाथ का बड़ा एक्शन, UP में IAS अफसरों के तबादले, पुलकित खरे को किया गया प्रतीक्षारत
Advertisement

UP IAS Transfer: योगी आदित्यनाथ का बड़ा एक्शन, UP में IAS अफसरों के तबादले, पुलकित खरे को किया गया प्रतीक्षारत

UP IAS Transfer List Today: यूपी में IAS अफसरों के तबादले किए गए हैं. ACEO ग्रेटर नोएडा रहे IAS पुलकित खरे को प्रतीक्षारत कर दिया गया है. सुनील कुमार को उनकी जगह ये जिम्मेदारी दी गई है. जानें किस  अधिकारी का कहां हुआ तबादला...

 

UP IAS Transfer List Today

Lucknow: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार 12 दिसंबर 2023 को बड़ा फैसला लेते हुए 3 आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं. पुलकित खरे (IAS 2011) ACEO ग्रेटर नोएडा को प्रतीक्षारत किया गया. वहीं अभिषेक कुमार (IAS 2020) ज्वाइंट मैजिस्ट्रेट जालौन को CDO हापुड़ बनाया गया. अजय कुमार गौतम ज्वाइंट मैजिस्ट्रेट कानपुर को CDO इटावा बनाया गया.जानकारी के अनुसार, पुलकित खरे (IAS-2011) ACEO ग्रेटर नोएडा को प्रतीक्षारत किया गया. सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार पुलकित खरे को नोएडा में लगातार हो रही गड़बड़ियों को लेकर लाया गया था. 

दो अन्य आईएएस अधिकारियों को अलग-अलग जिलों में मुख्य विकास अधिकारी बनाया गया है. अभिषेक कुमार (IAS 2020) ज्वाइंट मैजिस्ट्रेट जालौन को CDO हापुड़ बनाया गया. अजय कुमार गौतम ज्वाइंट मैजिस्ट्रेट कानपुर को CDO इटावा बनाया गया. बता दें कि लोकायुक्त संगठन की रिपोर्ट में उत्तर प्रदेश के दो सीनियर आईएएस अधिकारियों के खिलाफ जांच की संस्तुति की गई थी. जिनमें में से एक हरदोई के तत्कालीन डीएम पुलकित खरे, जबकि दूसरे पैरा ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके बैडमिंटन खिलाड़ी उत्तर प्रदेश के सचिव खेल सुहास एलवाई शामिल थे. लोकायुक्त संगठन में हुई शिकायत पर तत्कालीन डीएम पुलकित खरे द्वारा कोई जवाब नहीं देने पर उनके खिलाफ अनुशासनिक जांच करने की संस्तुति की गई थी.

कौन हैं पुलकित खरे
पुलकित खरे 2011 बैच के IAS अधिकारी हैं. पुलकित अभी तक ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी के रुप में सेवाएं दे  रहे हैं.फिरहाल सरकार ने उनको वेटिंग में डाल दिया है. 

कौन हैं नए एसीईओ सुनील कुमार सिंह
सूत्रों के अनुसार मिली जानकारी के अनुसार सरकार ने सुनील कुमार को पुलकित खरे के स्थान पर अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी नियुक्त किया गया है. सुनील कुमार इससे पहले आवास एंव शहरी नियोजन विभाग के विशेष सचिव के रूप में काम कर रहे थे.  

लखनऊ में 4 एडीसीपी में भी कुछ तबादले हुए हैं.  एडीसीपी विश्वजीत श्रीवास्तव प्रोटोकॉल का साथ पश्चिमी ज़ोन का चार्ज भी देखेगे.  एडीसीपी जया शांडिल्य महिला अपराध के साथ प्रोटोकॉल का काम देखेगी. कृपा शंकर को एडीसीपी हाईकोर्ट सुरक्षा बनाया गया. एडीसीपी अशोक कुमार को हाईकोर्ट सुरक्षा से मुख्यालय अपराध शाखा भेजा गया

Trending news