DA Hike: रोडवेज बस कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बंपर इजाफा, UPSRTC ने ग्रेच्युटी पर भी गुड न्यूज दी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2551618

DA Hike: रोडवेज बस कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बंपर इजाफा, UPSRTC ने ग्रेच्युटी पर भी गुड न्यूज दी

DA Hike: यूपी रोडवेज के कर्मचार‍ियों के ल‍िए गुड न्यूज है. प्रदेश सरकार ने परिवहन निगम के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 8 प्रतिशत बढ़ा दिया है. अब तक रोडवेज कर्मचारियों को 38 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलता था. पढ़िए

DA Hike

DA Hike: उत्तर प्रदेश रोडवेज के कर्मचारियों को योगी सरकार ने नए साल से पहले तोहफा दिया है. सरकार ने इन कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 8 प्रतिशत बढ़ा दिया है. इन कर्मचारियों को अब तक 38 प्रतिशत मंहगाई भत्ता मिलता था, लेकिन अब उन्हें 46 प्रतिशत मंहगाई भत्ता मिलेगा. परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने इसकी जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि परिवहन निगम में कार्यरत 15,843 नियमित कर्मचारियों को इसका फायदा होगा. मंहगाई भत्ते बढ़ने से अब कर्मचारी नए जोश और उत्साह के साथ काम करेंगे, जिसका लाभ परिवहन निगम को मिलेगा.

UPSRTC पर अतिरिक्त बोझ 
परिवहन मंत्री ने बताया कि 4 प्रतिशत मंहगाई भत्ते का अनुमोदन निदेशक मंडल की तरफ से द‍िया जा चुका है. यह शासन स्तर पर विचाराधीन है. मंहगाई भत्ता 46 से 50 प्रतिशत होने पर रिटायर होने वाले कर्मचारियों को ग्रेच्‍युटी 20 लाख रुपये अधिकतम सीमा की बजाय 25 लाख रुपये तक मिल सकेगी. उन्होंने ये भी बताया कि 8 प्रतिशत मंहगाई भत्ता बढ़ने से परिवहन निगम पर 5 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भार पड़ेगा.

प्राइवेट कंपनियों से अपील
इस बीच महाकुंभ 2025 के दौरान यात्री सुविधाओं के लिए UPSRTC के एमडी मसूद अली सरवर ने प्राइवेट कंपनियों से उनके सीएसआर फंड का इस्तेमाल करने की अपील की है. जो सुविधाएं प्रस्तावित हैं, उनमें पानी के एटीएम, थीम वाले गेट, पूछताछ डिस्प्ले, बेंच, माइक्रोफोन, कंबल, डस्टबिन और स्थायी बस स्टॉप पर साइनेज शामिल हैं. एसबीआई, एचडीएफसी, पीएनबी, कोटक महिंद्रा, इंडियन ऑयल और सेंट्रल बैंक को इस प्रस्‍ताव को भेजा गया है.

सरकार के फैसले का स्‍वागत
उधर, 8 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ाए जाने से पर‍िवहन न‍िगम के रेगुलर कर्मचारी बेहद खुश हैं. उन्होंने सरकार के इस फैसले का स्‍वागत क‍िया है. कर्मचारी नेताओं का कहना है कि परिवहन निगम को संविदा कर्मचारियों की समस्याओं पर ध्यान देना चाहिए. महंगाई का असर सभी कर्मचार‍ियों पर पड़ रहा है. ऐसे में निगम को संविदा कर्मचार‍ियों पर खास फोकस  करने की जरूरत है. उनके ल‍िए भी परिवहन निगम अच्‍छी योजनाएं लेकर आए, ज‍िससे वे अपना बेहतर जीवन जी सके. 

यह भी पढ़ें:  यूपी में बीजेपी विधायकों का वेतन कितना, लाखों की सैलरी भारी- भरकम भत्ते, गाड़ी और मुफ्त हवाई यात्रा भी

Trending news