Weather of UP: यूपी में गर्मी और लू का सिलसिला जारी है. दोपहर में भीषण गर्मी और रात में भी गर्मी का सामना करना भारी पड़ रहा है. मंगलवार को करीब 54 जिलों में लू को लेकर अलर्ट है.
Trending Photos
Heatwave Alert in Uttar Pradesh, लखनऊ: उत्तर प्रदेश में फिलहाल बेतहाशा गर्मी पड़ रही है और इससे जल्द राहत मिलने का कोई आसार नजर नहीं आ रहा है. दिन की गर्मी को परेशान कर ही रही है इसके साथ साथ रात में भी गर्मी ने परेशान कर दिया है. सोमवार को लखनऊ की बात करें तो यहां तापमान 44 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया. वहीं दोपहर दो बजे आगरा और झांसी का पारा 47 के पार चला गया. मौसम विभाग की माने तो 28 मई को पश्चिमी व पूर्वी यूपी में शुष्क मौसम रह सकता है. इस अवधि में दोनों हिस्सों की कुछ जगहों पर 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से तेज हवा बह सकती है.
लोगों का जीना दूभर
ध्यान देने वाली बात है कि 28 से 29 मई तक हीटवेव को लेकर यूपी में रेड अलर्ट रहेगा. दरअसल, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) द्वार इस समयावधि में हीटवेव को लेकर देश के कई राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में रेड अलर्ट जारी किया गया है जिसमें से एक राज्या यूपी भी है जहां के कई जगह भीषण गर्मी तीखी दूप और शरीर को जलाती लू ने लोगों का जीना दूभर कर दिया है.
इन जिलों में रेड अलर्ट
हालांकि, आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक मो. दानिश की माने तो आज यानी मंगलवार से मौसम में मामूली बदलाव ही हो सकती है. पश्चिमी यूपी की कुछ जगहों पर ऊष्ण लहर से तीव्र ऊष्ण लहर लू चल सकती है. कुछ जगहों पर ऊष्ण रात्रि को लेकर रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है. पूर्वी यूपी में भी ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है. मंगलवार यानी आज प्रदेश के करीब 54 जिलों में लू का अलर्ट जारी कर दिया गया है. हालात ऐसे हैं कि 12 जिलों में तो भीषण लू का रेड अलर्ट तक जारी तक दिया गया है. मंगलवार को जिन जगहों पर ऊष्ण लहर से भीषण ऊष्ण लहर लू चलने का पूर्वानुमान किया गया है उन जिलों में मथुरा और गौतमबुद्ध नगर समेत यूपी के 12 जिले हैं. इन जिलों में रेड अलर्ट भी जारी कर दिया गया है.या जिले हैं-
गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर
अलीगढ़, मथुरा
हाथरस, आगरा
फिरोजाबाद, इटावा
औरैया, जालौन
झांसी, ललितपुर और पास के इलाके.
इसके साथ ही जिन जिलों में ऊष्ण लहर से भीषण ऊष्ण लहर लू चलने की संभावना है वो जिले हैं-
बांदा, चित्रकूट, कौशांबी
प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र
मिर्जापुर, चंदौली, संत रविदास नगर
कानपुर देहात, कानपुर नगर
बागपत, हापुड़, बुलंदशहर
एटा, मैनपुरी, हमीरपुर
महोबा और पास के इलाके.
जिन जिलों में ऊष्ण लहर चलने की संभावना है वो हैं-
प्रतापगढ़, वाराणसी, जौनपुर
गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ
बलिया, देवरिया, गोरखपुर
संतकबीर नगर, बस्ती
कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर
बलरामपुर, फर्रुखाबाद, कन्नौज
उन्नाव, रायबरेली, अमेठी
सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, मेरठ
कासगंज और उसके पास के इलाके.
इसके अलावा जिन जिलों में ऊष्ण रात्रि हो सकती है वो जिले हैं-
कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर
प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर
चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर
जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़
मऊ, बलिया, देवरिया
गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती
कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर
गोंडा और बलरामपुर के पास के इलाके.