UP Transfer News : यूपी में लोक प्रशासन या फिर पुलिस महकमे में तबादले होना आम सी बात लगती है लेकिन अब यूपी की योगी सरकार स्वास्थ्य विभाग में भी खूब तबादले कर रही है.
Trending Photos
लखनऊ : उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग में बड़ा फेरबदल देखने को मिला है. यूपी स्वास्थ्य विभाग में एक साथ 18 अधिकारियों के तबादले की खबर सामने आई है. देखने वाली बात है कि पुलिस महकमा हो या फिर लोक प्रशासन यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार आए दिन ट्रांसफर नीति को लागु करती रही है और अब स्वास्थ्य विभाग में भी ट्रांसफर की खबर है.
हाल की बात करें तो तात्कालिक प्रभाव से प्रादेशिक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा संवर्ग के निम्न तालिका के स्तम्भ 2 में उल्लिखित चिकित्साधिकारी जो स्तम्भ-3 में अंकित पद एवं स्थान पर कार्यरत हैं, को जनहित में स्तम्भ 4 में अंकित पद एवं स्थान पर एतद्द्वारा तैनात किया जा रहा है.
ये रही पूरी लिस्ट-
इसी महीने हुए हैं तबादले
आपको बता दें कि इससे पहले इसी महीने CMS के तबादलों से हड़कंब मच गया थाय यूपी में IAS, IPS और PPS ऑफिसर्स की तबादले तो रुटीन तरीके होती रही है लेकिन काफी लंबे समय बाद स्वास्थ्य विभाग में भी तबादले हो रहे हैं. कई अस्पतालों पर लंबे समय से जो CMS तैनात रहे हैं उनका भी तब ट्रांसफर किया गया.
और पढ़ें- Guruwar ke Upay: गुरुवार को करें ये अचूक उपाय, गुरु दोष दूर होगा और नौकरी संबंधी परेशानी होगी दूर
और पढ़ें- Monsoon Makeup Tips: मानसून में चेहरे पर नहीं टिक पा रहा है मेकअप, ये टिप्स आपके बहुत काम आएंगे
WATCH: कैबिनेट की बैठक में संस्कृत विद्यालयों से जुड़े प्रस्ताव समेत कई प्रस्तावों पर लगी मुहर