Uttar Pradesh Roads: उत्तर प्रदेश में बलरामपुर समेत 9 जिलों की नई सड़कों के नमूने लैब जांच में फेल हो गए हैं. पीडब्ल्यूडी मुख्यालय ने यह रिपोर्ट शासन को सौंपी है. आइए जानते हैं अधिकारियों के खिलाफ सरकार की क्या होगी कार्रवाई?
Trending Photos
Uttar Pradesh Roads: यूपी में हाल ही में बनीं बलरामपुर समेत 9 जिलों की सड़कों की गुणवत्ता की जांच में बड़े खुलासे हुए हैं. पीडब्ल्यूडी मुख्यालय की ओर से किए गए निरीक्षण में 36 सड़कों के नमूने मानकों पर खरे नहीं उतरे हैं. इसके बाद इन नमूनों की लैब जांच रिपोर्ट में तारकोल, इमल्शन और बजरी के उपयोग में गड़बड़ी पाई गई है. रिपोर्ट शासन को सौंपी जा चुकी है, जिसके बाद अब प्रदेश में नवनिर्मित सड़कों की नियमित जांच कराने का निर्णय लिया गया है.
हरदोई में 16 अभियंता पहले ही निलंबित
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 4 नवंबर को समीक्षा बैठक में सभी जिलों की सड़कों की जांच के निर्देश दिए थे. इसी क्रम में हरदोई में सड़कों के नमूने फेल होने पर 16 अभियंताओं को पहले ही निलंबित किया जा चुका है. अब नौ अन्य जिलों कानपुर नगर, प्रतापगढ़, मुजफ्फरनगर, आजमगढ़, बलरामपुर, बदायूं, जालौन, बस्ती और गाजीपुर में हुई गड़बड़ियों पर कार्रवाई की तैयारी की जा रही है.
किन-किन सड़कों के नमूने फेल हुए?
बलरामपुर: बुड़ंतापुर अहलादडीह मार्ग, उतरौला-अयोध्या मार्ग
कानपुर नगर: मंधाना-गंगा बैराज मार्ग
प्रतापगढ़: लालगंज-मंझनपुर मार्ग
मुजफ्फरनगर: मुजफ्फरनगर-थाना भवन मार्ग
आजमगढ़: बिलरियागंज-रौनापार मार्ग
बदायूं: शाहबाद-बिसौली मार्ग
जालौन: उरई-भीखेपुर मार्ग
बस्ती: लकड़मंडी-स्वामी नारायण मार्ग
गाजीपुर: सैदपुर-चिरेयाकोट मार्ग
आगे की कार्रवाई
लैब की रिपोर्ट के आधार पर दोषी अभियंताओं और संबंधित जिलों के अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.. इसके अलावा, हरदोई और उन्नाव की कुछ और सड़कों के नमूने भी लखनऊ की लैब में भेजे गए हैं.
इसे भी पढे़: UPPCL: यूपी में बिजली के निजीकरण पर बड़ा फैसला, कर्मचारियों के पास अब क्या बचा विकल्प
यूपी रोडवेज बस किराया सस्ता होगा, सामान्य किराये में मिलेगा एसी बसों का मजा