यूपी में दो दिन झमाझम बारिश, बिजली गिरने की चेतावनी, आगरा-अलीगढ़ से नोएडा तक 16 जिलों में अलर्ट
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2603106

यूपी में दो दिन झमाझम बारिश, बिजली गिरने की चेतावनी, आगरा-अलीगढ़ से नोएडा तक 16 जिलों में अलर्ट

UP Rain Alert: उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल गया है. मौसम विभाग ने अगले दो दिन बुधवार और गुरुवार को  बुंदेलखंड और आगरा क्षेत्र के कई जिलों गरज के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है. जानिये कैसा रहेगा बाकी जिलों का हाल. 

यूपी में दो दिन झमाझम बारिश, बिजली गिरने की चेतावनी, आगरा-अलीगढ़ से नोएडा तक 16 जिलों में अलर्ट

UP Rain Alert: उत्तर प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है. मंगलवार सुबह प्रदेश के कई इलाकों में घने कोहरे और गलन भरी हवाओं ने ठंड का अहसास बढ़ा दिया. हालांकि, दिन चढ़ने के साथ खिली धूप ने लोगों को कुछ राहत दी. मौसम विभाग ने बुधवार को प्रदेश के कई जिलों में घने कोहरे और ठंडी हवाओं का अलर्ट जारी किया है.  

कहां-कहां अलर्ट जारी किया गया है?
बुंदेलखंड और आगरा क्षेत्र के 16 जिलों में मौसम विभाग ने गरज-चमक और वज्रपात की संभावना जताई है. वहीं, 18 जिलों में घने कोहरे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इनमें बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, झांसी, ललितपुर समेत आसपास के इलाके शामिल हैं. लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, बलिया जैसे शहरों में मंगलवार को कोहरे की चादर इतनी घनी थी कि दृश्यता 50 मीटर से भी कम रह गई.  

42 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट
वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, पछुआ हवाओं के कारण ठंड का असर फिलहाल बना रहेगा. 42 जिलों में घने कोहरे के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, लखीमपुर खीरी, बरेली, पीलीभीत, प्रयागराज, वाराणसी, हरदोई, मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, शाहजहांपुर और अन्य इलाके शामिल हैं.  

हवाई यात्राओं पर असर
मंगलवार को घने कोहरे के कारण अमौसी एयरपोर्ट पर उड़ानें प्रभावित हुईं. जेद्दा जाने वाली फ्लाइट एसवी 893 साढ़े सात घंटे की देरी से उड़ान भर सकी. मस्कट, रियाद और मुंबई जाने वाली कई उड़ानें एक-एक घंटे की देरी से रवाना हुईं. कुल मिलाकर 18 उड़ानें लेट हुईं.  

मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के कारण आने वाले दिनों में मौसम में और बदलाव हो सकता है. नागरिकों को सलाह दी गई है कि घने कोहरे और ठंड से बचाव के लिए सतर्क रहें.

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !

ये भी देखें : कड़ाके की ठंड में अचानक रैन बसेरों के निरक्षण को निकले सीएम योगी, जरुरतमंदों को बांटे कंबल

ये भी पढ़ें: महाकुंभ का सबसे बड़ा स्नान कब, प्रयागराज में समा जाएगी 120 देशों की आबादी, यूपी सरकार-रेलवे कर रहे महा इंतजाम

 

 

Trending news