Trending Photos
Polytechnic Entrance Exam: पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा को लेकर आवेद करने की संख्या दो दिनों में 40 हजार से ज्यादा रही है. इसके लिए नई तारीख बताई जाएगी जिस दिन प्रवेश पत्र जारी किया जाएगा.
लखनऊ : उत्तर प्रदेश में राजकीय, एडेड और निजी पॉलीटेक्निक में एंट्री को लेकर एप्लिकेश करने का छात्रों को केवल 2 दिन ही मिले थे जिसे न चूकते हुए महज 2 दिन में ही छात्रों ने 40 हजार से ज्यादा एप्लिकेशन कर दिए. शनिवार को आवेदक छात्रों को उनके आवेदन में सुधार करने का भी पूरा मौका दिया गया. इस तरह भारी संख्या में आवेदन भरे गए.
40,655 अभ्यर्थियों ने एप्लिकेशन जमा किया
संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद के सचिव हैं एसके श्रीवास्तव जिन्होंने विस्तृत जानकारी दी. सचिव ने जानकारी दी कि दो दिनों में 40,655 अभ्यर्थियों ने एप्लिकेशन जमा कराया. अचानक ही शासन ने छात्रों की मांग को ध्यान में रखते हुए 13-14 जुलाई को एक फिर दो दिन का समय आवेदन के लिए उपलब्ध करवाया था. फिलहाल आवेदकों की कुल संख्या 3.65 लाख बताई जा रही है. इस तरह बहुत अधिक संख्या में आवेदन आने के बाद जितने भी नए छात्र होंगे उनके लिए परीक्षा केंद्र को तय करने के काम को पूरा करना हो.
छात्रों की संख्या 3.24 लाख
ऐसी स्थिति देखते हुए इस संबंध में एडमिट कार्ड न जारी करते हुए नई तारीख जल्द ही जारी कर दी जाएगी. पहले तय तारीख के मुताबिक 16 जुलाई, रविवार को ही प्रवेश पत्र जारी क्या जाना था. जानकारी दे दें कि पॉलीटेक्निक प्रवेश के लिए फिलहाल आवेदन ऑनलाइन करने की प्रक्रिया खत्म हो गई है. हालांकि तिथि खत्म होने तक सवा दो लाख सीटों के सापेक्ष आवेदक छात्रों की संख्या 3.24 लाख थे.
और पढ़ें- Ravivar Puja: रविवार के दिन कैसे करें ग्रहों के राजा सूर्य देव की पूजा, इन नियमों का सख्ती करें पालन
WATCH: आसमान से दिखा नोएडा के कई सेक्टर में बाढ़ का विकराल रूप, डरा रहा है वीडियो