UP Rain Alert: यूपी वालों को अभी ठंड से निजात अभी नहीं मिलने वाली है. हालांकि, बीते कुछ दिनों से ठंड से होने वाली ठिठुरन में कमी जरूर देखने को मिली है. 23 जनवरी को प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में कहीं-कहीं पर बहुत हल्की से हल्की बारिश हो सकती है.
Trending Photos
UP Weather Updates: उत्तर प्रदेश में अगले एक से दो दिन मौसम का मिजाज बदला नजर आ सकता है. गुरुवार सुबह की शुरुआत नोएडा समेत कई जिलों में हल्की बूंदाबांदी और कोहरे के साथ हुई. आईएमडी ने अगले दो दिन में पश्चिमी यूपी में बादलों के छाए रहने और आकाशीय बिजली के चमकने के साथ बूंदाबांदी का अनुमान जताया है. हालांकि, गुरुवार को सूर्य देवता नजर आ सकते हैं, जिससे कड़ाके की सर्दी से लोगों को राहत मिलेगी. यूपी में मौसम तेजी से बदल रहा है. कोहरा, धूप और ठंड के बीच यूपी के कुछ इलाकों में बारिश को लेकर भी मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की ओर से जारी ताजा अपडेट के मुताबिक गुरुवार को यूपी के 18 जिलों में हल्की बारिश हो सकती है. वहीं, कई अन्य जिलों में घने कोहरे को लेकर भी येलो अलर्ट जारी किया गया है.
आज कैसा रहेगा मौसम
IMD की ओर से जारी ताजा अपडेट के मुताबिक 23 जनवरी को पश्चिमी यूपी के सहारनपुर, शामली, मेरठ, अमरोहा, बिजनौर, अलीगढ़, संभल,मुजफ्फरनगर, बागपत, रामपुर, मथुरा, आगरा समेत गौतमबुद्ध नगर में गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है. आज पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा और कई जगहों पर सुबह के समय घना कोहरा दिखाई देगा. पूर्वी यूपी में कुछ जगहों पर घना से बहुत घना कोहरा छाने की भी संभावना है. बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया की 24 घंटे के बाद यूपी के अलग-अलग जिलों में तापमान में अधिकतम कमी देखी जाएगी.
कल 24 जनवरी को कैसा रहेगा मौसम
24 जनवरी को उत्तर प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर घना कोहरा छाया रहेगा. 25 जनवरी को भी मौसम ऐसा ही रहने का अनुमान है. हालांकि 26 जनवरी के लिए फिलहाल मौसम विभाग की ओर से कोई चेतावनी नहीं जारी की गई है. उत्तर प्रदेश में बारिश, बदलेगा मौसम यूपी के कई शहरों में पिछले कुछ दिनों से मौसम शुष्क बना हुआ है. कहीं कहीं कोहरे से आम लोगों को थोड़ी सी दिक्कत हुई. इस बीच मौसम विभाग ने 23 जनवरी को पश्चिम उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है. इस दौरान कहीं-कहीं बादल छाए रहने के आसार है. 25 जनवरी कई इलाकों में घने कोहरे की भी आशंका है. तापमान में बढ़ोतरी की उम्मीद मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो 1-2 दिनों तक पूरे उत्तर भारत में तापमान में बढ़ोतरी की उम्मीद है, जबकि 2 दिन के बाद 24 जनवरी से तापमान गिरना शुरू होगा. जिसके कारण अभी ठंड और बढ़ सकती है. फिलहाल प्रदेश में 28 जनवरी तक मौसम साफ रहने की संभावना जताई गई है, लेकिन इस दौरान घना कोहरा का सिलसिला जारी रहने वाला है.
DO YOU KNOW ?
Daily variation of maximum & minimum temperature anomalies during the year 2024#WeatherUpdate #IMD #IMD150 #IMDWeatherupdate #150YearsofIMD #maximumtemperature #minimumtemperature @moesgoi @ndmaindia @DDNational @airnewsalerts@PMOIndia @mygovindia… pic.twitter.com/xBNc72vPmL
— India Meteorological Department (@Indiametdept) January 22, 2025
किन जिलों में छाएगा घना कोहरा
मौसम विभाग के मुताबिक, गुरुवार को महाराजगंज, सिद्धार्थनगर,कुशीनगर, गोंडा, अमेठी, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, रायबरेली और सुल्तानपुर जिले में घना कोहरा छाने की संभावना है. इसके साथ ही अयोध्या, शामली, बरेली, मुजफ्फरनगर,अम्बेडकर नगर, सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं ,बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली और वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गोरखपुर, संत कबीरनगर गाजीपुर आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया और बस्ती में भी घना कोहरा छा सकता है. वहीं, प्रदेश में 24 और 25 जनवरी को मौसम साफ रहने के साथ ही कहीं-कहीं पर घना कोहरा छाने का अलर्ट भी जारी किया गया है.
अयोध्या रहा सबसे ज्यादा ठंडा
यूपी के लखनऊ स्थित अमौसी मौसम केंद्र की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक बुधवार को यूपी में सबसे कम तापमान अयोध्या में रिकॉर्ड किया गया. यहां न्यूनतम तापमान 7.0 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं, अन्य कई जिलों में न्यूनतम तापमान में थोड़ा उछाल दर्ज किया गया है.