UP LIVE News: उत्तर प्रदेश उत्तराखंड समाचार 3 October 2023: उत्तर प्रदेश (UP News) और उत्तराखंड (Uttarakhand News) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरों का पल-पल का अपडेट सबसे पहले देखें ज़ी यूपी-उत्तराखंड पर...
Trending Photos
Uttar Pradesh Live News 3 October 2023: उत्तर प्रदेश (UP News) और उत्तराखंड (Uttarakhand News) से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News), रोजगार (Job) और क्राइम (Crime News) की खबरों और हर छोटी-बड़ी हलचल पर नजर बनाए रखने के लिए पढ़ते रहिए ज़ी यूपी-उत्तराखंड. यहां आपको प्रदेश से जुड़ी हर खबर का पल-पल अपडेट मिलता रहेगा.
आजम खान के दो बर्थ सर्टिफिकेट मामले में अंतिम बहस टली
रामपुर : अब्दुल्ला आजम के 2 जन्म प्रमाण पत्र मामले में अंतिम बहस टली. गवाह को रिकॉल करने का आवेदन अब्दुल्ला आज़म के अधिवक्ता द्वारा दिए गए. इसके बाद कोर्ट ने मामले में 6 अक्टूबर की डेट लगाई. साथ ही क्वालिटी बार मामले में अब्दुल्ला आजम ओर तंजीन फातिमा पर चार्ज फ्रेम भी फ्रेम होने थे उसमे भी 12 अक्टूबर की डेट लग गई.
बदायूं में भूकंप के झटके
बदायूं में महसूस किए गए भूकंप के तीव्र झटके. लोग घरों और दफ्तरों से बाहर निकले. भूकप के झटको से अफरातफरी का माहौल बन गया था.
Lucknow Earthquake: लखनऊ में घरों-दफ्तरों से बाहर निकले लोग, भूकंप से थर्राया शहर
#WATCH | Uttar Pradesh | People rushed out of their buildings in Lucknow as strong tremors were felt in different parts of north India.
As per National Centre for Seismology, an earthquake with a magnitude of 6.2 on the Richter Scale hit Nepal at 2:51 pm today. pic.twitter.com/CDTEtKVhJy
— ANI (@ANI) October 3, 2023
Earthquake in Uttarakhand: उत्तराखंड में भूकंप के तेज झटके
#WATCH | Earthquake tremors felt in Khatima, Uttarakhand. pic.twitter.com/vzUterBau7
— ANI (@ANI) October 3, 2023
Earthquake in Uttarakhand: उत्तराखंड में भी भूंकप के झटके, रिक्टर स्केल 6.2 रही तीव्रता
An earthquake with a magnitude of 6.2 on the Richter Scale hit Nepal at 2:51 pm today: National Centre for Seismology pic.twitter.com/CgXYfjFjKX
— ANI (@ANI) October 3, 2023
Delhi-NCR में भूकंप के तेज झटके
Earthquake of Magnitude:4.6, Occurred on 03-10-2023, 14:25:52 IST, Lat: 29.37 & Long: 81.22, Depth: 10 Km ,Location: Nepal, for more information Download the BhooKamp App https://t.co/peAG3Tma3j @Dr_Mishra1966 @ndmaindia @Indiametdept @KirenRijiju @Ravi_MoES pic.twitter.com/eIauCoYWGu
— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) October 3, 2023
उत्तराखंड में भूकंप के झटके
उत्तराखंड के अलग-अलग जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए. जनपद में 2 बजकर 53 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए हुए. भूकंप के झटके महसूस होने पर लोग घरों से बाहर निकल आए. एक सप्ताह के अंदर दो बार जनपद में भूकंप के झटके महसूस किए गए.
''अतीक के नाबालिग बच्चे सुधार गृह में नहीं रहना चाहते''
पुलिस कस्टडी मे मारे गए बाहुबली अतीक अहमद के दो नाबालिग बच्चों की कस्टडी का मामला. सुप्रीम कोर्ट की तरफ से प्रयागराज भेजे गए विशेषज्ञ ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि बच्चे सुधार गृह में नहीं रहना चाहते हैं. वह बाहर आना चाहते हैं. कोर्ट ने चाइल्ड वेलफेयर कमेटी से कहा है कि वो एक्सपर्ट कमेटी की रिपोर्ट पर नए सिरे से विचार कर एक हफ्ते में आदेश पास करे. सुप्रीम कोर्ट आगे मंगलवार को सुनवाई करेगा. अतीक की बहन शाहीन अहमद ने बाल सुधार गृह में रह रहे दोनों बच्चों की कस्टडी मांगते हुए SC में याचिका दाखिल की है.
Mathura News: मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टली
मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद मामले से जुड़े सभी केस को सुनवाई के लिए ट्रांसफर करने के इलाहाबाद HC के फैसले के खिलाफ दायर मुस्लिम पक्ष की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई 30 अक्टूबर के लिए टल गई है. SC ने इलाहाबाद हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल को अगली सुनवाई पर पेश होने को कहा है.
Prayagraj News: डीजी जेल एसएन साबत प्रयागराज पहुंचे
डीजी जेल एसएन साबत प्रयागराज पहुंचे. नैनी सेंट्रल जेल के बैरकों का किया निरीक्षण, कुख्यात कैदियों की बैरकों का निरीक्षण किया.बैरकों के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. माफिया अतीक के बेटे अली के बैरक के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले.
Pm Modi on Caste Census: जातीय जनगणना पर पीएम मोदी का बड़ा बयान
पीएम मोदी ने मंगलवार को एक रैली में कहा, कांग्रेस ने अब नया राग अलापना शुरू कर दिया है की जितनी आबादी उतना हक़ है. मैं कहता गरीब सबसे बड़ी आबादी है.
Dehradun News: देहरादून में ग्लोबल इनवेस्टर समिट का आयोजन
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, देहरादून ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का आयोजन किया जा रहा है. ग्राउंड पर भी उसे बेहतर दिखना चाहिए, उसके लिए काम करना होगा. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिल्ली जा रहे हैं और वहां रोड शो करेंगे. निवेशकों के साथ चर्चा करेंगे.
CM योगी आदित्यनाथ के इंस्टाग्राम पर फॉलोअर 70 लाख पार
CM योगी आदित्यनाथ के इंस्टाग्राम पर फ़ॉलोअर 70 लाख पार कर गए हैं.राजनेताओं में CM योगी इंस्टाग्राम पर तीसरे सबसे अधिक फ़ॉलोवर वाले नेता बन गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले स्थान पर कायम हैं.
Sambhal News: सपा सांसद वर्क जनसंख्या नियंत्रण के बयान पर भड़के
संभल से सपा सांसद शफीकुर्र रहमान वर्क असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा के बयान पर भड़क गए हैं. वर्क ने कहा, असम के सीएम को मुस्लिमो के वोट की जरूरत नही है तो मुस्लिमो को भी उनकी जरूरत नही है.
Varanasi News: भूपेंद्र चौधरी कल काशी का दौरा करेंगे
यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी बुधवार को काशी जाएंगे. वो अवध क्षेत्र के पदाधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे. साथ ही महिला और अनुसूचित जाति जनजाति के सम्मेलन में शिरकत करेंगे.
Lucknow News: मायावती ने जातीय जनगणना का स्वागत किया
मायावती ने बिहार सरकार के जातीय जनगणना के आंकड़े जारी करने का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि ओबीसी के संवैधानिक हक की लड़ाई के लिए यह पहली सीढ़ी है. उन्होंने एससी-एसटी और पिछड़ा वर्ग के लिए संघर्ष का आह्वान किया.
UP BJP: कल से शुरू होगी भाजपा की क्षेत्रीय बैठक
लखनऊ: भाजपा की क्षेत्रीय बैठक कल से शुरू होगी. भाजपा के महिला सम्मेलन और अनुसूचित जाति सम्मेलन के लिए पार्टी की क्षेत्रवार बैठक है. बैठक में दोनों सम्मेलन के आयोजन की रूपरेखा तय होगी. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी कल काशी क्षेत्र की बैठक लेने वाराणसी जाएंगे. प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह पश्चिम क्षेत्र की बैठक लेंगे. 5 अक्टूबर को अवध क्षेत्र की बैठक लखनऊ में भूपेंद्र सिंह चौधरी लेंगे. धर्मपाल सिंह गोरखपुर क्षेत्र की बैठक लेंगे. 6 अक्टूबर को भूपेंद्र सिंह अलीगढ़ में ब्रिज की बैठक लेंगे. धर्मपाल सिंह कानपुर क्षेत्र की बैठक लेंगे.
पश्चिम यूपी राज्य बना तो मिनी पाकिस्तान होगा-संगीत सोम
बीजेपी नेता संगीत सोम का बड़ा बयान
पश्चिम यूपी राज्य बना तो मिनी पाकिस्तान होगा-संगीत
यहां एक वर्ग की तादात बहुत बढ़ चुकी है-संगीत
पश्चिमी यूपी अलग करना हो तो दिल्ली से जोड़ें-संगीत सोम #BJP @SangeetSomBJP @shilparawat_sr pic.twitter.com/fXrDO0JFwQ— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) October 3, 2023
विकासनगर सेलाकुई में गैस सिलेंडर फटा, 4 लोग गंभीर रूप से झुलसे
उत्तराखंड: विकासनगर सेलाकुई में गैस सिलेंडर में भीषण आग लगने से चार लोग गंभीर रूप से झुलस गए. सुबह नाश्ता बनाते वक्त गैस सिलेंडर में अचानक आग लग गई. घर का सारा सामान जलकर राख हो गया. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी को आग बुझाने के लिए घंटों मशक्कत करनी पड़ी. घायलों को देहरादून हायर सेंटर कोरिनेशन हॉस्पिटल में रेफर किया गया.
श्रावस्ती में पुलिस व गौवंश तस्करों के बीच मुठभेड़, 5 तस्करों के पैर में लगी गोली
यूपी के श्रावस्ती जिले में पुलिस ने मुठभेड़ कर 6 शातिर गौवंश तस्करों को गिरफ्तार किया है. इस मुठभेड़ में 5 गौवंश तस्करों के पैर में गोली लगी है. जबकि बुलेट प्रूफ जाकेट की वजह से दो थाना प्रभारी बाल बाल बच गए और गोली जैकेट को छू कर निकल गई. एसपी ने बताया कि ये सभी गौकसी करने की फिराक में थे, तभी मुठभेड़ के बाद इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. इनके पास से पुलिस ने 5 तमंचे, कारतूस, चाकू, बोगदा आदि सामान बरामद किया है. मुठभेड़ में घायल सभी तस्करों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
कृष्ण जन्मभूमि-ईदगाह का मामला
कृष्णजन्मभूमि-ईदगाह का मामला
मुस्लिम पक्ष की याचिका पर SC में सुनवाई
हाईकोर्ट में सुनवाई के खिलाफ दी है याचिका
हाईकोर्ट ने सभी केस अपने पास किए थे ट्रांसफर
मुस्लिम पक्ष मथुरा कोर्ट में सुनवाई की कर रहा मांग #srikrishnajanmabhoomi #SupremeCourt @shilparawat_sr pic.twitter.com/V29fHqcBeI— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) October 3, 2023
संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरुआत करेंगे सीएम योगी
गोरखपुर: आज मुख्यमंत्री योगी बीआरडी मेडिकल कालेज में संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरुआत करेंगे. स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रदेश में होने वाले संचारी रोग नियंत्रण अभियान का सुबह 9:00 बजे शुभारंभ होगा. सीएम योगी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे.
डिटॉल हाइईजीन ओलंपियाड परीक्षा में अटाली के सोमेश ने पूरे देश में किया टॉप
उत्तरकाशी जनपद के राजकीय प्राथमिक विद्यालय अठाली कक्षा-2 के सोमेश पंवार ने "प्लान इंडिया डिटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया के द्वारा विगत 9 सितंबर को आयोजित डिटॉल हाइईजीन ओलंपियाड परीक्षा में पूरे भारतवर्ष में टॉप किया है. जैसे ही सोमेश पंवार की सफलता के बारे में ग्रामीण और स्कूल के अध्यापकों को मालूम हुआ तो सभी ने सोमेश पंवार का भव्य स्वागत किया तथा ग्रामीण और स्कूल के अध्यापकों ने सोमेश पंवार को पुरस्कार लेने के लिए अपने अध्यापकों के साथ मुंबई के लिए रवाना किया. कल गांधी और शास्त्री जयंती पर सोमेश को मुंबई हयात रिजेंसी द्वारा पुरस्कृत किया गया.
Watch: घर के सामने कार खड़ी करने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट, नई कार भी तोड़ी, तीन घायल
Dehradun News: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आज के प्रस्तावित कार्यक्रम
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की 10:45 पर 6th वैश्विक आपदा प्रबंधन सम्मेलन के संबंध में होगी प्रेस वार्ता. 11:30 बजे जेल विकास बोर्ड की होगी बैठक सचिवालय में जेल विकास बोर्ड की होगी बैठक. 3:00 बजे स्टेट एकलव्य विद्यालय संगठन समिति उत्तराखंड द्वारा आयोजित, नेशनल कल्चरल फेस्ट, में करेंगे प्रतिभाग. साढे पांच बजे दिल्ली उत्तराखंड सदन जाएंगे मुख्यमंत्री.
Lucknow News: पुनर्विचार की अर्जी पर सुनवाई
इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ में उप्र विधान सभा व विधान परिषद सचिवालय में हुई विभिन्न पदों पर स्टाफ की भर्ती.सीबीआई जांच के आदेश पर पुनर्विचार की अर्जी पर आज होगी सुनवाई.
UP LIVE News: दुकान में चोरी
जालौन में चोर ने दुकान में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. दुकान का ताला तोड़कर चोर ने गुल्लक में रखे हुए 11 हजार 500 रुपये चोरी किए. दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी वारदात हुई कैद. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की हुई पहचान. चोरी करने वाला युवक शातिर किस्म का अपराधी है. वह कई बार जा चुका है जेल. शिकायत के आधार पर पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी. उरई कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रामनगर का मामला.
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.