UP uttarakhand 1st October 2024 News Hightlights: आज योगी कैबिनेट की अहम बैठक है. शाम 4 बजे बुलाई गई कैबिनेट की बैठक. 2 निजी यूनिवर्सिटी के प्रस्ताव पर मुहर संभव. आज यूपी मदरसा एक्ट को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई है. BJP के सदस्यता अभियान का दूसरा चरण आज से होगा शुरू. 15 अक्टबूर तक चलेगा सदस्यता अभियान.
Trending Photos
UP uttarakhand 1st October 2024 News Highlights: बुलडोजर एक्शन पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई है. बुलडोजर कार्रवाई पर 1 अक्टूबर तक रोक लगी है. BJP के सदस्यता अभियान का दूसरा चरण आज से होगा शुरू.
उत्तर प्रदेश उत्तराखंड के पल-पल के अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ. zeeupuk वेबसाइट पर प्रदेश की हर खबरों का अपडेट मिलता रहता है. लखनऊ, आगरा, कानपुर, मिर्जापुर, गाजीपुर, प्रयागराज, वाराणसी से लेकर तमाम शहरों का पल-पल अपडेट यहां है. उत्तर प्रदेश (UP News) और उत्तराखंड (Uttarakhand News) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरों का अपडेट सबसे पहले यहां जी यूपी-उत्तराखंड पर पर मिलेगा.
UP uttarakhand News LIVE: यूपी कैबिनेट की बैठक
लोकभवन में हुई कैबिनेट बैठक में 25 प्रस्ताव रखे गए जिसमें से 24 प्रस्ताव पास हो गए हैं कैबिनेट बैठक से बाहर निकले.
UP uttarakhand News LIVE: लखनऊ मे विजिलेंस की बड़ी छापेमारी
लखनऊ: लखनऊ मे विजिलेंस की बड़ी छापेमारी यूपी जल निगम की इकाई सी एंड डी एस के अफसरों के ठिकानो पर छापेमारी 5 अधिकारियो के ठिकानो पर एक साथ पहुंची विजिलेंस की टीम सी एंड डी एस(कंस्ट्रक्शन एंड डिज़ाइन सर्विसेज) के अफसरों के ठिकानो पर छापा.
UP News: शाहजहांपुर में हादसे में 5 लोग गंभीर रूप से घायल
शाहजहांपुर। ई रिक्शा को पिक अप ने टक्कर मारी। ई-रिक्शा सवार पांच लोग हुए गंभीर रूप से घायल। दो की हालत नाजुक। पुवायां थाना क्षेत्र के बरगदिया गांव के पास की घटना।
Etawah News: झोलाछाप डॉक्टर की करतूत
इटावा में एक झोलाछाप का इलाज किशोरी पर इतना भारी पड़ गया कि किशोरी की जान पर आ पड़ी, झोलाछाप डॉक्टर के इलाज के दौरान 30 घंटे में 30 बोतल ड्रिप लगा डाली तबियत खराब पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, झोलाछाप डॉक्टर मेडिकल स्टोर की आड़ में अस्पताल चला रहा है। सीएमओ ने मामले कहा जांच कराइ जाएगी.
Jalaun News: जालौन में अवैध अतिक्रमण पर गरजा बुलडोजर
जालौन में अवैध अतिक्रमण पर गरजा जिला प्रशासन का बुलडोजर, सिटी मजिस्ट्रेट और नगर पालिका ई ओ की मौजूदगी में चला बुलडोजर, बुलडोजर से तोड़ा गया सड़क किनारे किया गया अवैध अतिक्रमण, जिला प्रशासन के नोटिस देने के बाद भी अतिक्रमणकारियों ने नही हटाया था सड़क से अतिक्रमण, जालौन के उरई नगर के मुख्य बाजार का मामला।
Dehradun news LIVE: देहरादून में डिजिटल अरेस्ट कर 43 लाख की ठगी
राजधानी देहरादून में एसटीएफ ने डिजिटल अरेस्टिंग करने के मामले का खुलासा किया है। जिसमें 43 लाख रुपए की धोखाधड़ी की गई है। बताया जा रहा है कि वादी हरिद्वार का रहने वाले हैं उन्हें 5 घंटे तक डिजिटल अरेस्टिंग करके रखा गया और इस तरह से 43 लाख रुपए की ठगी की गई । मुंबई से ईरान कोरियर भेजने के नाम पर ठगी की गई करियर में कई प्रतिबंध दवा भेजने को लेकर ठगी का काम किया गया।
UP Uttarakhand hindi news LIVE: बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट में आदेश सुरक्षित
सुप्रीम कोर्ट ने देश भर में बुलडोजर कार्रवाई को लेकर दिशा-निर्देश तय करने पर आदेश सुरक्षित रखा. सुप्रीम कोर्ट ने साफ किया कि 17 जुलाई को दिया अंतरिम आदेश जारी रहेगा।यानि देश भर में लोगों की निजी संपति को बुलडोजर कार्रवाई से ढहाए जाने पर रोक जारी रहेंगी। ये रोक SC के अगले आदेश तक जारी रहेगीपर अगर अतिक्रमण सड़क,फुटपाथ, रेलवे लाइन पर है तो उसे हटाये जाने पर कोई रोक नहीं है,
Jhansi news LIVE: वाराणसी के बड़ा गणेश मंदिर स्थित साई मूर्ति को मंदिर से हटाया गया
धर्म नगरी वाराणसी में मंदिरों में स्थापित साई मंदिर को हटाया जा रहा है।सबसे पहले काशी के बड़ा गणेश मंदिर से साई मूर्ति हटाया गया।सनातन रक्षक दल के सदस्यों ने रविवार रात बड़ा गणेश मंदिर में स्थापित साई मंदिर से साई की प्रतिमा को कपड़ा से बांध कर हटा दिया गया।सनातन रक्षक दल के अध्यक्ष अजय शर्मा का कहना है कि,धर्मनगरी काशी में जब सनातन धर्म के देवी देवता विराजमान है तो चांद मिया उर्फ साई को काशी के देवालयों में क्यों पूजा किया जाए।इसके साथ ही सनातन रक्षक दल का कहना है कि,अब अगस्तेश्वर मंदिर और भूतेश्वर मंदिर के साथ जिन मंदिरों में साई प्रतिमा विराजमान है उसको हटाया जाएगा।
Baghpat news LIVE: बागपत: पैसे के लेनदेन को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष. दोनों पक्षों में चले धारदार हथियार और हुआ पथराव. दोनों पक्षों के तीन लोग हुए गंभीर घायल. खूनी संघर्ष का विडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल. पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस.बिनौली थाना क्षेत्र के बरनावा गांव का मामला.
UP Uttarakhand hindi news LIVE: यूपी के पदक विजेताओं का सम्मान
सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को खिलाड़ियों का सम्मान किया. पदक न लाने वालों को भी 10 लाख की प्रोत्साहन राशि दी गई.
UP Uttarakhand hindi news LIVE: ललितपुर में टला बड़ा रेल हादसा
टूटी पटरी से गुजरे ट्रेन के 3 कोच
डिरेल होने से बची केरला एक्सप्रेस
UP Uttarakhand hindi news LIVE: IIT धनबाद में अतुल का हुआ दाखिला
IIT धनबाद में अतुल का हुआ दाखिला
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद एडमिशन
अतुल के घर जश्न का माहौल
अतुल से ZEE मीडिया ने की बातचीत #AtulKumar #IITDhanbad #Delhi @shukladeepali15 pic.twitter.com/s29Hbc1red— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) October 1, 2024
UP Uttarakhand hindi news LIVE: रिश्वत लेते हुए दरोगा का वीडियो वायरल
बागपत में तैनात दरोगा अशोक का युवक के साथ रिश्वत लेने की बात करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. आरोप है कि आपसी लड़ाई में दरोगा ने एक युवक से 25 हजार की रिश्वत वसूल ली और 50 हजार की और डिमांड कर रहा था. जिस कारण युवक ने दरोगा का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. एसपी बागपत को प्रार्थना पत्र सौंपकर मामले में कार्रवाई की मांग की है. पीड़ित युवक का नाम जुनैद बताया जा रहा है.
UP Uttarakhand hindi news LIVE: दारोगा ने शादी का झांसा देकर महिला से किया दुष्कर्म
हापुड़ में तैनात एक दारोगा ने महिला को शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. महिला ने जब शादी करने के लिए दारोगा से कहा, तो आरोपी ने दहेज में 40 लाख रूपये दिये जाने की डिमांड कर दी. घटना की शिकायत महिला ने महिला थाने में पुलिस से की. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी दारोगा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
UP Uttarakhand hindi news LIVE: ओलंपिक पदक विजेता खिलाड़ियों का सम्मान
लखनऊ से बड़ी ख़बर
ओलंपिक पदक विजेता खिलाड़ियों का सम्मान
सम्मान समारोह में पहुंचे सीएम योगी #olympicplayer #awardceremony #CMYogi #Lucknow #OlympicMedalWinner @myogiadityanath @zeeramesh pic.twitter.com/sdPttGh3ss— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) October 1, 2024
UP Uttarakhand hindi news LIVE: भू कानून महिलाओं की मांग
भू कानून की मांग लगातार चली आ रही है. सोशल मीडिया से लेकर सार्वजनिक मंच में भी लोग सशक्त भू कानून की मांग कर रहे हैं. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की भू कानून को लेकर घोषणा के बाद अब इस मुद्दे पर एक बार फिर से चर्चा होने लगी है. भू कानून के विषय में लंबे समय से मांग करने वाले लोगों और प्रदेश की महिलाओं ने इस मुद्दे पर कहा कि प्रदेश में पहाड़ की जमीन बचाने के लिए एक मजबूत भू कानून बहुत जरूरी है.
UP Uttarakhand hindi news LIVE: सतत विकास लक्ष्य को हासिल करने में उत्तराखंड अव्वल
सतत विकास लक्ष्य को हासिल करने में उत्तराखंड ने देश में पहला स्थान हासिल किया है. नियोजन के निदेशक मनोज कुमार पंत का कहना है कि उत्तराखंड आर्थिक विकास के क्षेत्र में लगातार आगे बढ़ रहा है. पर्यावरण और सामाजिक स्थल में भी सुधार हो रहा है. यही वजह है कि देश में उत्तराखंड को पहला स्थान मिला है. उनका कहना है स्वास्थ्य शिक्षा आर्थिक विकास के क्षेत्र में राज्य निरंतर आगे बढ़ रहा है. उनका कहना है कि आर्थिक इंडेक्स भी बढ़ा है जिससे रोजगार के अवसर बढ़ रहा है.
UP Uttarakhand hindi news LIVE: डबल डेकर बस अनियंत्रित होकर डंपर से टकराई
गोंडा के करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र के श्रीराम पेट्रोलियम के पास दिल्ली से गोंडा आ रही डबल डेकर बस अनियंत्रित होकर के मोरंग लदे डंपर से टकरा गई. डंपर से टकराने के बाद डिवाइडर से जा टकराई, लेकिन गनीमत रही कि इस हादसे में बस में सवार सभी यात्री बाल बाल बच गए. बस चालक को मामूली चोटे आई हैं. जिसका करनैलगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार कराया गया है. मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा डबल डेकर बस और डंपर को रास्ते से हटवा करके यातायात को सुचारू रूप से संचालित करवा दिया गया है. साथ ही पूरे मामले की जांच पुलिस कर रही है.
UP Uttarakhand hindi news LIVE: वाराणसी में बड़ा गणेश मंदिर से हटाई साईं की मूर्ति
बड़ा गणेश मंदिर से हटाई साईं की मूर्ति
सनातन रक्षक दल के सदस्यों ने हटाई मूर्ति
दूसरे मंदिरों से भी हटेंगी साईं की मूर्तिया#Saibabastatueremoved #Bdehaunmanmandir @Kundan_Jamaiyar pic.twitter.com/zIuBjAZTHD— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) October 1, 2024
UP Uttarakhand hindi news LIVE: सभी जनपदों से सौर ऊर्जा की डिमांड
उत्तराखंड में सौर ऊर्जा को लेकर आम लोगों में लगातार रुझान बढ़ता जा रहा है. प्रदेश के मैदानी और पहाड़ी क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर घरेलू और व्यावसायिक उपयोग सौर ऊर्जा का किया जा रहा है. प्रदेश के सचिव ऊर्जा डॉक्टर आर मीनाक्षी सुंदरम ने बताया कि उत्तराखंड में सभी जनपदों से सौर ऊर्जा की डिमांड मिल रही है. केंद्र की प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना और राज्य की मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना का बड़ा फायदा उत्तराखंड में मिल रहा है. पिछले कुछ सालों की तुलना में इस बार ज्यादा आवेदन प्राप्त हुए हैं.
UP Uttarakhand hindi news LIVE: लखीमपुर में अराजक तत्वों ने अंबेडकर की मूर्ति को तोड़ा
मूर्ति तोड़े जाने से गांव में तनाव की स्थिति
पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू की
नीमगांव थाना क्षेत्र के कोढैया गांव की घटना
UP Uttarakhand hindi news LIVE: गुरमीत राम रहीम को एक बार फिर मिली पैरोल
गुरमीत राम रहीम को एक बार फिर मिली पैरोल, किसी भी वक्त बागपत के डेरा आश्रम पहुंच सकता है डेरा प्रमुख गुरमीत, राम रहीम को एक बार फिर 20 दिन की पैरोल मिलने की सूचना, EC ने हरियाणा जाने और चुनाव प्रचार पर लगाई रोक, बागपत के डेरा सच्चा सौदा बरनावा आश्रम में रहेगा राम रहीम
UP Uttarakhand hindi news LIVE: किसानों एवं किसान संगठनों से मुलाकात करेंगे कृषि मंत्री
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे मुलाकात
नई दिल्ली के पूसा परिसर में करेंगे किसानों से भेंट
किसान हित में लिए गए निर्णयों के संबंध में करेंगे चर्चा
UP Uttarakhand hindi news LIVE: एसिड अटैक के दोषी को 10 साल की सजा
20 हजार का रुपए का लगाया गया अर्थदंड
2 रिश्तेदारों ने उसके पिता पर डाल दिया था तेजाब
साक्ष्य के आधार पर अभियुक्त को कैद, अर्थदंड की सजा
रायबरेली के सलोन कोतवाली के अनंतपुर गोपालपुर का मामला
UP Uttarakhand hindi news LIVE: सब्जी लेकर लौट रहा व्यक्ति हादसे का शिकार
टेंपो को देखकर अनियंत्रित होकर गिरा साइकिल सवार
सड़क पर गिरते ही युवक के गले में घुसा लकड़ी का टुकड़ा
लकड़ी का टुकड़ा युवक के गले के हुआ आर-पार
युवक को मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे परिजन
बहराइच में पयागपुर के ठाकुरपुरवा के पास हुआ हादसा
UP Uttarakhand hindi news LIVE: देश के मुसलमान नसरुल्लाह को जानते हैं?
देश के मुसलमान नसरुल्लाह को जानते हैं?
नसरुल्लाह पर आंसू बहाने वाले जरुर देंखे
नसरुल्लाह पर सबसे बड़ा रिएलिटी टेस्ट!
जान न पहचान...'गमगीन' भाईजान!#NasrallahDeath #Candlemarch @Kundan_Jamaiyar pic.twitter.com/27NysgRx91— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) October 1, 2024
UP Uttarakhand hindi news LIVE: शाहजहांपुर में बदले गए 15 थाना अध्यक्ष
शाहजहांपुर में15 थाना अध्यक्ष बदले गए. तीन थाना अध्यक्षों का गैर जनपद तबादला हुआ. 12 थाना अध्यक्षों के थाने बदले गए. कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए कार्रवाई हुई. एसपी राजेश एस ने कार्रवाई की.
UP Uttarakhand hindi news LIVE: बुलडोजर एक्शन पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने लगाई थी रोक
सुप्रीम कोर्ट कर सकता है मामले में दिशा-निर्देश जारी
UP Uttarakhand hindi news LIVE: कैफे में घुस कर दबंगों ने काटा बवाल
उन्नाव की गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के आजाद मार्ग स्थित एक कैफे में बीती रात मामूली विवाद ने बड़ा रूप ले लिया. कैफे संचालक अविनाश कुमार ने आरोप लगाया है कि कुछ दबंगों ने उनके कैफे में घुसकर मारपीट की और तमंचा लहराते हुए जान से मारने की धमकी दी. इस मामले में कैफे संचालक ने पुलिस को तहरीर दी और मामले में कार्रवाई की मांग उठाई.
UP Uttarakhand hindi news LIVE: गाजियाबाद की एक फैक्ट्री में लगी भीषण आग
गाजियाबाद में दिल्ली-मेरठ रोड पर मुरादनगर गंग नहर पुल के पास एक फैक्ट्री में आग लग गई. गाजियाबाद CFO राहुल कुमार ने बताया कि देर रात मोदीनगर में सूचना प्राप्त हुई थी कि गंग नहर पुल के पास एक फैक्ट्री है जिसमें आग लगी थी. फैक्ट्री दो भागों में बंटी हुई थी और एक तरह काजू का तेल निकालने का काम होता था. दूसरी तरफ गत्ते बनाने का काम होता था. दमकल की 12 गाड़ियों ने आग पर काबू पाने की मशक्कत हुई, अभी कूलिंग की जा रही है. JCB की सहायता से मलबा हटाने का काम किया जा रहा है.
UP Uttarakhand hindi news LIVE: ट्रक के बचने के चक्कर में ईको कार पलटी
ट्रक के बचने के चक्कर में ईको कार पलटी
हादसे में 8 लोग गंभीर रूप से घायल#Accidentnews #Aligarhnews @aligarhpolice @shukladeepali15 pic.twitter.com/Thmly22bWJ— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) October 1, 2024
UP Uttarakhand hindi news LIVE: जालौन में नशे की हालत में जमकर काटा बवाल
आने जाने वाले लोगों को दी गालियां
काबू करने के लिए कड़ी मशक्कत
UP Uttarakhand hindi news LIVE: जालौन में भतीजे के खून से रंगे हाथ
भतीजे के खून से रंगे हाथ
शराब पार्टी में खूनी वारदात#Crimenews #jalaunnews @jalaunpolice @shukladeepali15 pic.twitter.com/KO37LeFYlU— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) October 1, 2024
UP Uttarakhand hindi news LIVE:शिकायत निस्तारण पर सीएम योगी सख्त
समीक्षा बैठक में मिली गंभीर लापरवाही
सीएम हेल्पलाइन पर मिल रहीं शिकायत
समाधान दिवस में बरती जा रही लापरवाही
मुख्य सचिव की बैठक में मिली थीं खामियां
UP Uttarakhand hindi news LIVE:पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़
एक बदमाश को लगी पुलिस की गोली
मौका पाकर दूसरा बदमाश फरार
UP News Hindi LIVE: आज से उत्तर प्रदेश में धान की खरीद शुरू पश्चिमी यूपी के जिलों से शुरू होगी धान की खरीद पूर्वी यूपी में खरीद 1 नवंबर से शुरू होगी धान खरीद के लिए सरकार 4000 केंद्र खोलेगी पश्चिमी यूपी के जिलों में 1684 केंद्र खोले गए इन केंद्रों पर सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 तक किसानों से सीधे धान खरीदा जाएगा सरकार ने इस बार 70 लाख टन धान खरीद का लक्ष्य तय किया है
UP Politics: BJP Sadasyata Abhiyan: यूपी में बीजेपी के सदस्यता अभियान का दूसरा चरण आज से शुरू होने जा रहा है. ये अभियान 1 अक्टूबर से शुरू होकर 15 अक्टूबर तक चलेगा. इस अभियान के तहत पार्टी दो करोड़ से अधिक सदस्य बनाएगी.
BJP Sadasyata Abhiyan: यूपी में बीजेपी सदस्यता अभियान के दूसरे चरण का आगाज होने जा रहा है. ये अभियान 1 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक चलने वाला है. इसके तहत पार्टी ने दो करोड़ से ज्यादा सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है. ये फैसला राजधानी लखनऊ के विश्वेश्वरैया सभागार में सोमवार को हुई बैठक में लिया गया. जिसमें बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी और प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह ने सदस्यता अभियान की समीक्षा की. फिर दूसरे चरण में अभियान की सफलता के लिए आगामी कार्ययोजना पर भी चर्चा की. बीजेपी की मानें तो सदस्यता अभियान का पहला चरण ऐतिहासिक रूप से सफल हुआ है.
UP Uttarakhand hindi news LIVE: बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा
घर के अंदर चल रहा था धर्मांतरण का खेल !
पुलिस हिरासत में दो आरोपी
UP Politics: सपा-कांग्रेस गठबंधन में दरार !
समाजवादी पार्टी का बड़ा दांव
अकेले लड़ेगी विधानसभा उपचुनाव !
सीट शेयरिंग पर फंसा पेंच ?
UP Uttarakhand hindi news LIVE: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में शाम चार बजे कैबिनेट की बैठक होगी। इसमें दो निजी विश्वविद्यालयों को मान्यता संबंधी प्रस्ताव को हरी झंडी मिल सकती है। पूर्व में खुले निजी विश्वविद्यालय को प्रोत्साहन राशि का प्रस्ताव भी पास हो सकता है। इसके अलावा औद्योगिक विकास विभाग के दो प्रस्तावों को भी स्वीकृति मिलने की संभावना है।
UP Uttarakhand hindi news LIVE: देश के विभिन्न राज्यों में आरोपियों को सजा देने के तौर पर इस्तेमाल हो रहे बुलडोजर जस्टिस पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा. पिछले सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने 1 अक्टूबर तक देश भर में बुलडोजर कार्रवाई पर रोक लगा दी थी. हालांकि कोर्ट ने साफ किया था कि अगर सड़क, फुटपाथ या रेल पटरी की जमीन पर अतिक्रमण है तो उसे हटाए जाने पर कोई रोक नहीं है. सुप्रीम कोर्ट के रुख से साफ है कि वह इस मामले में दिशा निर्देश तय करना चाहता है ताकि बुलडोजर जस्टिस पर लगाम कसी जा सके.
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.