UP by-election News : यूपी उपचुनाव के लिए सपा ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. इस सूची में अखिलेश यादव, डिंपल यादव, रामगोपाल यादव, शिवपाल, जया बच्चन, आज़म खान समेत 19 नाम हैं. उधर, दूसरे दिन मथुरा में RSS की बैठक है. संघ की स्थापना के 100 वर्ष पर चर्चा होगी. लखनऊ योगी व राजनाथ समेत यूपी के चार दिग्गज नेता झारखंड में करेंगे प्रचार. अखिलेश यादव के करीबी सपा नेता फिरोज खा पर बिजली चोरी के मामले में बिजली विभाग की बड़ी कार्रवाई की गई है.
Trending Photos
Uttar Pradesh by-election 2024 : यूपी उपचुनाव के लिए सपा ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. इस सूची में अखिलेश यादव, डिंपल यादव, रामगोपाल यादव, शिवपाल, जया बच्चन, आज़म खान समेत 19 नाम हैं. यूपी में दिवाली से पहले मिलावट खोरों पर शिकंजा कस रहा है. सीएम योगी के निर्देश के बाद कार्रवाई जारी है. मथुरा में RSS की बैठक का आज दूसरा दिन है. संघ की स्थापना के 100 वर्ष पर चर्चा होगी. लखनऊ योगी व राजनाथ समेत यूपी के चार दिग्गज नेता झारखंड में करेंगे प्रचार भाजपा केंद्रीय कार्यालय ने झारखंड चुनाव में स्टार प्रचारको की लिस्ट जारी की. पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह समेत 40 स्टार प्रचारक को की सूची हुई जारी.
उत्तर प्रदेश उत्तराखंड के पल-पल के अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ. zeeupuk वेबसाइट पर प्रदेश की हर खबरों का अपडेट मिलता रहता है. लखनऊ, आगरा, कानपुर, मिर्जापुर, गाजीपुर, प्रयागराज, वाराणसी से लेकर तमाम शहरों का पल-पल अपडेट यहां है. उत्तर प्रदेश (UP News) और उत्तराखंड (Uttarakhand News) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरों का अपडेट सबसे पहले यहां जी यूपी-उत्तराखंड पर पर मिलेगा.
UP-UK Live News Update: पुलिस हिरासत में युवक की मौत
लखनऊ में एक युवक की पुलिस हिरासत में मौत का मामला सामने आया है. 32 वर्षीय मोहित पांडेय और उसके भाई शोभाराम को चिनहट पुलिस ने लड़ाई झगड़े के मामले में हिरासत में लिया था. जानकारी के मुताबिक चिनहट कोतवाली में मोहित पांडेय की तबीयत बिगड़ गई. उसे लोहिया अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गी. मोहित के परिजनों ने चिनहट पुलिस पर हत्या का आरोप लगाते हुए इस केस की जांच की मांग की है.
UP-Uttarakhand Live News Updates: उन्नाव में फर्जी आबकारी इंस्पेक्टर दबोचा
फर्जी आबकारी इंस्पेक्टर बन जालसाज रिश्वत लेने पहुंचे. जालसाजों पर शक होने पर ग्रामीणों ने दबोचा. 5 जालसाज दीपावली पर्व पर लग्जरी कार से आबकारी इंस्पेक्टर बनकर वसूली करने पहुंचे. आबकारी इंस्पेक्टर बन दिव्यांग किराना दुकानदार की दुकान में जबरन घुसकर की जांच पड़ताल. देशी शराब का पाउच मिलने पर मांगे 12 हजार रुपए. दुकानदार पर दबाव बनाया तो शोर शराबा सुनकर ग्रामीण इकट्ठा हो गए. करीब तीन दिनों से चल रही थी क्षेत्र मे वसूली. ग्रामीणों के घेरने पर भाग खड़े हुए दो जलसाज. ग्रामीणों ने 3 फर्जी आबकारी अधिकारियों पकड़कर जमकर पीटा. पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेकर शुरू की पूछताछ. बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के गौरिया गांव की घटना.
UP-Uttarakhand Live News Updates: बिना लाइसेंस चल रहे मेडिकल स्टोर पर छापेमारी
रायबरेली में बिना लाइसेंस के चल रहे दो मेडिकल स्टोर पर औषधि निरीक्षक की छापेमारी. बिना किसी वैध कागज़ के धड़ल्ले से संचालित हो रहे थे मेडिकल स्टोर. औषधि निरीक्षक ने दोनों मेडिकल स्टोर से हज़ारों रुपये की दवाएं की बरामद. नकली दवाएं भी बेची जा रही थीं गैर लाइसेंसी मेडिकल स्टोर से. नकली दवाओं के दो दो सैम्पल भी लिए औषधि निरीक्षक ने. नसीराबाद थाना इलाके के राजा कुंवरमऊ इलाके में संचालित थीं दवा की दुकाने.
UP-Uttarakhand Live News Updates: कुशीनगर को मिली सौगात
कुशीनगर विधानसभा को मिला चार सड़कों सहित एक सामुदायिक भवन की सौगात. कुशीनगर विधायक पी.एन पाठक ने अपने विधायक निधि से दी सौगात. विधायक निधि से निर्मित एक सामुदायिक भवन समेत चार तीन सीसी सड़क व एक खड़ंजा की मिली सौगात. 61.55 लाख की परियोजना की विधायक ने दी सौगात. विधायक पीएन पाठक ने पूजा कर किया लोकार्पण. कई गांवों को मिलेगा विधायक निधि से होने वाले कार्य का फायदा.
UP Uttarakhand Live News Updates: अमेठी में महिलाओं ने जामो को ब्लॉक कर घेराव किया
अमेठी : अमेठी के बलभद्रपुर गांव की महिलाओं ने आवास और पेंशन की मांग को लेकर जामो ब्लॉक का घेराव किया और प्रधान और सचिव पर गंभीर आरोप लगाए. एडीओ को ज्ञापन सौंपकर उन्होंने अपनी मांग बताई. एडीओ ने समस्याओं के निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया, लेकिन महिलाओं ने चेतावनी दी कि अगर मांगें पूरी नहीं होती तो वे विशाल धरना करेंगी.
UP Uttarakhand Live News Updates: विधायक निधि से दी गई 61.55 लाख की सौगात
कुशीनगर: कुशीनगर विधायक पी.एन पाठक ने विधायक निधि से चार सड़कों और एक सामुदायिक भवन की सौगात दी. यह परियोजना 61.55 लाख की लागत से बनकर तैयार हुई है. विधायक पाठक ने पूजा कर इसका लोकार्पण किया. इस परियोजना से कई गांवों को फायदा होगा.
UP Uttarakhand Live News Updates: RSS नेता दत्तात्रेय ने चेतावनी दी, हिंदू अस्तित्व के लिए एकता महत्वपूर्ण
मथुरा : आरएसएस नेता दत्तात्रेय ने हिंदू एकता के महत्व पर जोर देते हुए आगाह किया कि इसके बिना, समुदाय विभाजित हो जाएगा और पीड़ित होगा. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि जाति, पंथ या धर्म के आधार पर विभाजन से नुकसान होगा. दत्तात्रेय ने समाज की भलाई के लिए इसे आवश्यक मानते हुए समाज और आचरण में एकता की वकालत की.
UP Uttarakhand Live News Updates: सनातन बोर्ड की मांग, देवकीनंदन ठाकुर का बयान
जबलपुर: जबलपुर के कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने वक्फ बोर्ड की तर्ज पर सनातन बोर्ड बनाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि वक्फ के बराबर जमीन सनातन को देनी होगी. इस मुद्दे पर दिल्ली में धर्म संसद आयोजित की जाएगी.
UP Uttarakhand Live News Updates: ऋषिकेश एम्स की हेली एंबुलेंस सेवा - दुर्गम क्षेत्रों के लिए वरदान
ऋषिकेश: ऋषिकेश एम्स द्वारा शुरू की जा रही हेली एंबुलेंस सेवा दुर्गम क्षेत्रों के मरीजों के लिए एक बड़ी राहत होगी. यह सेवा 29 अक्टूबर से शुरू होगी और इसका ऑनलाइन उद्घाटन प्रधानमंत्री करेंगे. इस सेवा के तहत मरीजों को एक साल तक निशुल्क सेवाएं प्रदान की जाएंगी. इससे दुर्गम क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मिल सकेंगी.
UP Live News: दीपावली पर संस्कृत स्कूलों और महाविद्यालय के छात्रों को मिलेगी छात्रवृत्ति का गिफ्ट
लखनऊ: दीपावली पर प्रदेश के 69195 संस्कृत छात्रों को बढ़ी हुई छात्रवृत्ति का उपहार मिलेगा. मुख्यमंत्री योगी कल वाराणसी के संपूर्णानंद संस्कृत महाविद्यालय में छात्रवृत्ति वितरण का शुभारंभ करेंगे. 23 वर्षों बाद संस्कृत छात्रों की छात्रवृत्ति में बढ़ोतरी हुई है. न्यूनतम 50% अंक और 75% उपस्थिति अनिवार्य होगी.
UP Uttarakhand Live News: हरिद्वार में सेल्फी लेते हुए महिला पहाड़ी से गिरी, गंभीर रूप से घायल
हरिद्वार: मनसा देवी मंदिर की पहाड़ी पर सेल्फी लेने के दौरान एक महिला का संतुलन बिगड़ गया और वह करीब 70 मीटर ऊंचाई से नीचे सड़क पर गिर पड़ी. हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. बताया जा रहा है कि वह मुजफ्फरनगर से अपने परिजनों के साथ हरिद्वार आई थी.
UP Uttarakhand Live News Update: राज्य महिला आयोग की सदस्य संगीता जैन ने योगी सरकार की तारीफ की
संभल : चंदोसी में जनसुनवाई के लिए पहुंची राज्य महिला आयोग की सदस्य संगीता जैन का लव जिहाद के मामलों को लेकर बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि योगी सरकार में लव जिहाद के मामलों में कमी आई है.
UP Live News: दीपावली से पहले गरीब बच्चों के सपने साकार कर रहे मंत्री नंद गोपाल नंदी
प्रयागराज: मंत्री नंद गोपाल नंदी ने सैकड़ों गरीब बच्चों के सपनों को साकार करने का बीड़ा उठाया है. प्रयागराज से 410 बच्चे वंदे भारत ट्रेन से लखनऊ पहुंचे, जबकि 380 बच्चे लग्जरी बसों से आए. मंत्री नंदी ने बच्चों के लिए लग्जरी होटल और रिजॉर्ट में ठहरने की व्यवस्था की है. पहले दिन बच्चे आनंदी वाटर पार्क में डिनर के साथ रात बिताएंगे और अगले दिन सुबह पानी के खेल का मजा लेंगे. शाम को लूलू मॉल में उनकी पसंद के कपड़े और अन्य सामान की शॉपिंग कराई जाएगी.
UP Uttarakhand Live News: उत्तरकाशी में माहौल शांतिपूर्ण
उत्तरकाशी : उत्तरकाशी में बवाल के दूसरे दिन जिलाधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट ने कहा कि अभी माहौल शांतिपूर्ण है. कुछ लोग तनावपूर्ण माहौल की भ्रामक खबरें फैला रहे हैं, जो पूरी तरह से गलत है.
UP By Election 2024 Live: अखिलेश यादव करहल सीट से करेंगे चुनावी अभियान की शुरुआत
लखनऊ : सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का दिवाली के बाद चुनावी दौरा शुरू हो जाएगा. अखिलेश यादव यूपी की 9 विधानसभाओं में रोड शो और रैली करेंगे. करहल विधानसभा सीट से चुनावी अभियान की शुरुआत करेंगे.
UP By Election 2024 Live: सपा के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में आजम खां का भी नाम शामिल
लखनऊ : सपा ने उपचुनाव को लेकर जिन 19 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है, उसमें सपा के वरिष्ठ नेता आजम खां का भी नाम शामिल है. आजम खां अभी जेल में बंद हैं. ऐसे में उनके चुनाव प्रचार करने पर सवाल उठ रहे हैं.
UP News LIVE: गाजीपुर में बिजली विभाग की मॉर्निंग रेड
गाजीपुर शहर में बिजली चोरी की रोक थाम व बिजली बिल बकायदारों के खिलाफ बिजली विभाग व विजिलेंस की संयुक्त टीम ने मॉर्निंग रेड किया. मॉर्निंग रेड के दौरान मीटर से बाईपास कर बिजली चोरी करते 12 उपभोक्ताओं को पकड़ा गया है. पकड़े गए उपभोक्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराकर विधिक कार्रवाई की जाएगी. साथ ही 17 उपभोक्ताओं के खिलाफ बिजली बिल बकाया को लेकर उनका पोल से कनेक्शन डिस्कनेक्ट कर दिया गया.
UP News LIVE: सोनभद्र जिला जेल से रिहा हुआ सुंदर भाटी
सोनभद्र जिला जेल से गैंगस्टर सुंदर भाटी जमानत पर रिहा हो गया है. सपा नेता हरेंद्र नागर और उनके गनर भूदेव शर्मा की हत्या में सुंदर भाटी को उम्रकैद की सजा मिली है. उसे हाईकोर्ट से जमानत मिली थी, जिसके बाद वह रिहा हो गया है. लारेंस विश्नोई गैंग से भी कनेक्शन की बात सामने आती है.
UP News LIVE: ट्रैक्टर के टायर में हवा भरते समय हादसा
कुशीनगर में ट्रैक्टर के टायर में हवा भरते समय हादसा हो गया है. हवा के अधिक प्रेसर से टायर में ब्लास्ट हो गया. टायर ब्लास्ट होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. ये घटना रामकोला थाना क्षेत्र के मेहदीगंज चौराहे की है.
UP News LIVE: सपा के स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी
यूपी उपचुनाव के लिए सपा के 19 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी हो गई है. अखिलेश यादव, रामगोपाल यादव, शिवपाल स्टार प्रचारक बनाए गए हैं. इस स्टार प्रचारकों की लिस्ट में डिंपल यादव, अवधेश प्रसाद, जया बच्चन, लालजी वर्मा, राम अचल राजभर, आज़म खान का नाम भी है.
UP News LIVE: कर निरीक्षक का रिश्वत लेते वीडियो वायरल
कानपुर से बड़ी खबर
कर निरीक्षक का रिश्वत लेते वीडियो वायरल
25 हजार रुपये रिश्वत लेते कैमरे में कैद #KanpurNews #ViralVideo @DivyaTiwari57 pic.twitter.com/62CsjgBKMz— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) October 26, 2024
UP News LIVE: मंचले की पिटाई का वीडियो वायरल
बागपत के सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र में एक मनचले की पिटाई का वीडियो वायरल हुआ है. कई दिन से छात्रा का पीछा कर रहे मनचले को परिजनों ने पड़कर सबक सिखा दिया. परिजनों ने मनचले को पकड़ लिया और थप्पड़ों से उसकी खबर ली. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में कर रही है.
UP News LIVE: चलती स्कूली बस का चक्का खुला
कौशांबी: चलती स्कूली बस का चक्का खुला, चक्का के चपेट में आने से खेल रहा एक बच्चा घायल, हादसे में बाल-बाल बचे बस सवार स्कूली बच्चे, दूसरी बस से बच्चों को पहुचाया गया स्कूल, मंझनपुर थाना क्षेत्र के चक नारा के पास हुआ हादसा
UP News LIVE: व्यापारी के बेटे पर हमला
सीतापुर में दबंग ने व्यापारी के बेटे पर बांका से हमला कर दिया. इस हमले में व्यापारी दिनेश अग्रवाल का बेटा बाल बाल बच गया. पेट्रोल पंप पर मौजूद लोगों ने दबंग युवक को पड़कर पुलिस के हवाले किया. पुलिस ने केस दर्ज कर युवक को गिरफ्तार कर लिया है. दबंग युवक का हाथ में बांका लिए सीसीटीवी फुटेज सामने आया है.
UP News LIVE: कार और ट्रैक्टर ट्राली की भिड़ंत
हरदोई में कार और ट्रैक्टर ट्रॉली की जोरदार भिड़ंत हो गई. बताया जा रहा है कि कार सवार ढाबे से खाना खा कर लौट रहे थे, तभी कार ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई. इस हादसे में दो युवकों की मौत हो गई. वहीं चार गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. घायलों को हरदोई के मेडिकल कॉलेज भेजा गया है. पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है.
UP News LIVE: बदमाश और पुलिस की हुई मुठभेड़
शामली में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई है. जिसमें बदमाश घायल हुआ है. साथ ही एक हेड कांस्टेबल को भी गोली लगी है जिसको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पकड़े गए बदमाश पर पुलिस ने 25000 का इनाम घोषित था. बदमाश पर यूपी और हरियाणा में करीब एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.
UP News LIVE: बड़े हादसे की वजह बन गए बंदर
शाहजहांपुर में बंदर एक बड़े हादसे की वजह बन गए. यहां बंदरों के कूदने से मकान का एक बड़ा छज्जा गिर गया. हादसे में पति-पत्नी और एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हैं, जिसमें पति की हालत नाजुक बनी हुई है. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है. घटना थाना जलालाबाद क्षेत्र के गुनारा गांव की बताई जा रही है.
UP News LIVE: सीएम योगी का जनता दर्शन कार्यक्रम
गोरखपुर के दौरे पर सीएम योगी
सीएम योगी का जनता दर्शन कार्यक्रम#CMYogi @myogiadityanath @DivyaTiwari57 pic.twitter.com/M8mVDLWhb4— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) October 26, 2024
Lucknow News Live:भिखारियों की दिवाली...पैसे वाली
लखनऊ में मिले 5,312 भिखारी
कई भिखारी कमा रहे 90 हजार महीना
महिला भिखारी कमाई में आगे
UP News LIVE: बुलंदशहर: अपने पैतृक गांव बुलंदशहर के भटौना पहुंचा BSF के जवान का पार्थिव शरीर।
अपने पैतृक गांव बुलंदशहर के भटौना पहुंचा BSF के जवान का पार्थिव शरीर।
कल ड्यूटी के दौरान ह्रदय गति रुकने से हुआ था जवान सतेंद्र पाल सिंह का निधन।
पश्चिम बंगाल के कोलकाता में तैनात थे भटौना निवासी सतेंद्र पाल सिंह
सैनिक का पार्थिव शरीर लेकर पैतृक गांव भटौना पहुंचे BSF के जवान।
नम आंखों से गुलावठी के भटौना में दी गई जवान सतेंद्र पाल सिंह को अंतिम विदाई।
UP Politics News LIVE:आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र दयाल ने की बड़ी कार्रवाई
तबादले के बाद कार्य भार ग्रहण नहीं करने तबादला निरस्त करने के लिए राजनीतिक दबाव बनाने दायित्व का निर्माण नहीं करने की आप में एक सैनिक निदेशक एवं तीन होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारियों को निलंबित कर दिया. सभी के खिलाफ जांच का भी आदेश दिया है होम्योपैथी निदेशालय में कार्य करने की निदेशक डॉक्टर सुमन रहेजा को राजकीय चिकित्सालय सिद्धार्थनगर में संवाद किया गया था अब उन्हें निलंबित करते हुए बस्ती मंडल कार्यालय से संबद्ध किया गया है. राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय रामपुर देवराई में करेलाट वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रभाकर राय को चंदौली राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय गांगुली अयोध्या में डॉक्टर धर्मेंद्र कुमार सिंह को मैनपुरी राजकीय जिला होम्योपैथिक चिकित्सालय अयोध्या में कार्य डॉक्टर रवि शर्मा को बागपत में संबद्ध किया गया था लेकिन इन सभी ने कार्यभार ग्रहण नहीं किया था अब इन्हें निलंबित कर दिया गया है.
Lucknow News Live: ट्रेन को पलटाने की फिर साजिश
लोको पायलट ने फौरन रोकी ट्रेन
6 किलो वजनी था लकड़ी का टुकड़ा
2 घंटे तक ट्रैक रहा बाधित
Lucknow News Live: इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की रेड
MI बिल्डर के ठिकानों पर रेड
कई पूर्व और मौजूदा IAS की बढ़ी मुश्किलें
जांच के घेरे में आ सकते हैं कई IAS
IT टीम को मिले कई अहम दस्तावेज
UP Politics News LIVE: लखनऊ कांग्रेस ने उपचुनाव वाले सभी सीटों पर बनाई समन्वय समिति. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय ने समन्वय समिति का किया गठन. हर सीट पर 6 से 8 पदाधिकारियों को लगाया गया सांसदों, विधायकों और जिला अध्यक्ष, महानगर अध्यक्ष आदि को समिति सदस्य नामित किया गया समन्वय समिति इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों से समन्वय कर विजय सुनिश्चित करने की भूमिका निभाएगी।
UP News LIVE:हापुड़ - जिले में नागिन का बदलापुर जारी है. गांव सदरपुर में शुक्रवार की शाम को एक बार फिर सांप ने एक महिला को काट लिया.
जिसके बाद महिला अचेत हो गई और उसी गंभीर अवस्था में उपचार के लिए गढ़ सीएचसी में भर्ती कराया गया है. ग्रामीणों को जैसे ही
सांप के एक बार फिर काटने की जानकारी हुई, तो ग्रामीणों ने अपने-अपने मकान खाली कर दिये और गांव में एक साथ इकठ्ठे हो गये.
फिलहाल, एक बार फिर गांव में वन विभाग की टीम पहुंच गई है और सांप की तलाश करनी शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के सदरपुर गांव में अजब सिंह की पत्नी उमेश कुमारी अपने घर के काम निपटा रही थी.
इसी दौरान उमेश कुमारी को किसी के काटने का महसूस हुआ. धीरे-धीरे उमेश कुमारी की हालात बिगड़ने लगी और उसके एक हाथ ने काम करना बंद कर दिया.
उमेश कुमारी के अचानक अचेत होते ही गांव में हड़कंप मच गया. गांव सदरपुर में एक बार फिर हल्ला हो गया कि महिला को सांप ने काट लिया है.
इसकी जानकारी होते ही ग्रामीण अपने-अपने घरों को खाली कर गांव में इकठ्ठे हो गये. सूचना मिलते ही वन विभाग के अफसर भी गांव में फिर पहुंच गये.
UP News LIVE:पानी की टंकी का निर्माण
3.3 करोड़ की लागत से निर्माण
शुद्ध जल पहुंचाने की मुहिम
610 लोगों को मिला कनेक्शन
3200 परिवारों को फायदा
UP News LIVE:सर्वे की अर्जी खारिज, HC जाएगा हिंदू पक्ष
वाराणसी कोर्ट का फैसला
हिंदू पक्ष की याचिका खारिज
मूल वाद में हिंदू पक्ष को झटका
UP News LIVE:'दाना' टकराया...कितनी तबाही लाया ?
समुद्र में लहरें..झमाझम बारिश
कहीं उखड़े पेड़, कहीं उड़ गई छत
Lucknow News Live: लखनऊ में MI बिल्डर के ठिकानों पर छापामारी के जद में प्रदेश के कई पूर्व आईएएस और मौजूदा आईएस आ सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक छापेमारी के दौरान इनकम टैक्स को कई अहम दस्तावेज मिले हैं जिसमें कई पूर्व और मौजूदा अफसर के साथ लेनदेन की बात सामने आई है. सूत्रों के मुताबिक MI बिल्डर के कई प्रोजेक्ट में रिटायर्ड और मौजूदा ब्यूरोक्रेट्स के काला धन लगा है जरूरत पड़ने पर विभाग की टीम कुछ और ब्यूरोक्रेट्स के खिलाफ अपनी जांच को आगे बढ़ा सकती है इनमें से कई अफसर मौजूद और पिछली सरकारों में अहम पदों पर रह चुके हैं छापेमारी के दौरान इनकम टैक्स को कई बोगस बिल भी मिले हैं जांच आगे बढ़ने पर इन अफसरों से भी पूछताछ की जा सकती है इनकम टैक्स में MI बिल्डर को भवन सामग्री सप्लाई करने वाले एक दर्जन से अधिक वेंडर्स के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है छापेमारी के दौरान विभाग को करोड़ों रुपए के काले धन के लेन देन का भी का भी पता चला है.
Lucknow News Live: लखनऊ-नई दिल्ली रेलवे मार्ग पर काकोरी और मलिहाबाद रेलवे स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक पर लकड़ी का टुकड़ा. बरेली वाराणसी एक्सप्रेस ट्रेन में फस गया लोको पायलट ने तत्काल ट्रेन रोक दी जिससे बड़ा हादसा टल गया. ट्रैक जांच के दौरान अब ट्रैक पर भी लकड़ी का टुकड़ा मिला. जिसके कारण रेलवे अधिकारियों ने चेतावनी जारी की है. इस कारण करीब 2 घंटे तक ट्रेनों का संचालन बंद रहा मौके पर पहुंचे रेलवे अधिकारियों और आफ के जवानों को 2 फीट लंबा और 6 किलो वजन का लकड़ी का टुकड़ा हटाकर रेलवे ट्रैक को बहाल किया.
Lucknow News Live: देवरिया....देवरिया मुआवजे की मांग को लेकर किसानों का धरना चौथे दिन जारी ...भारतीय किसान यूनियन और भूमि बचाओ संघर्ष समिति के संयुक्त तत्वाधान में बरारी तिराहे पर किसानों का चल रहा है धरना
UP News LIVE: मुज़फ्फरनगर आगामी त्योहारों पर पुलिस अलर्ट,जिलेभर में पुलिस का क्षेत्र में पैदल फ्लैग मार्च,चेकिंग के साथ बाजारों में पुलिस का गस्त,गस्त कर पुलिस ने व्यापारियों से संवाद किया
UP News LIVE: गाजियाबाद-डेटिंग एप पर लड़कों से बातचीत कर उन्हें झांसी में लेकर भारी बिल बनाकर चूना लगाने वाली लड़कियों के साथ कौशांबी पुलिस ने तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है.जो की इस पूरी ठगी में उनके साथ दिया करते थे दरअसल लड़कियां सोशल मीडिया के माध्यम से लड़कों को कैसे में मिलने के लिए बुलाती और फिर उन्हें चूना लगाने का काम करती.मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली के एक युवक की शिकायत पर पुलिस द्वारा यह कार्रवाई की गई है जहां लड़के को एक कौशांबी स्थित टाइगर कैफे में बुलाया गया वहां एक Cold ड्रिंक का बिल 16400 थमा दिया गया, उसके बाद दिल्ली कैसी युवक की शिकायत पर पुलिस ने पांच लड़कियों को हिरासत में लिया है।लथाना कौशाम्बी पुलिस टीम द्वारा डेटिंग एप के माध्यम से लड़कियों से मिलने के नाम पर कैफे में बुलाकर खाने के सामान पर मूल्य से अधिक बिल लगाने व बिल न देने पर बन्धक बनाकर पैसे मांगने में वाँछित 03 अभियुक्त व 05 अभियुक्ता कौशांबी थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.