Festival Trains: दशहरा से दिवाली तक रेलवे ने दी विशेष राहत, यूपी से बिहार के लिए रवाना होंगी ये स्पेशल ट्रेनें
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2386040

Festival Trains: दशहरा से दिवाली तक रेलवे ने दी विशेष राहत, यूपी से बिहार के लिए रवाना होंगी ये स्पेशल ट्रेनें

Festival Special Trains: रक्षाबंधन दशहरा दिवाली छठ पूजा पर रेलवे ने अपने यात्रियों को विशेष ट्रेनों की राहत दी है ताकि भीड़ बढ़ने पर भी किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े, न ही यात्रियों को कंफर्म टिकट मिल पाए.

Indian Railways

Delhi to UP-Bihar Train: रक्षाबंधन और अन्य पर्वों के कारण ट्रेनों में भीड़ बढ़ी है, ऐसे में यात्रियों को कंफर्म टिकट जल्दी नहीं मिल रहा है. यात्रियों की परेशानी न बढ़े इसके लिए रेलवे द्वारा उत्तर प्रदेश और बिहार के कई शहरों के लिए विशेष ट्रेनों चलाए जाने की घोषणा की गई है.

पुरानी दिल्ली-प्रयागराज स्पेशल ट्रेन (04145/04146)
प्रयागराज से यह विशेष ट्रेन (04145/04146) 15, 17 व 19 अगस्त को रात्रि साढ़े नौ बजे संचालित होगी. वहीं, 16,18 व 20 अगस्त को रात्रि साढ़े नौ बजे पुरानी दिल्ली से चलेगी. रास्ते में फतेहपुर, कानपुर सेंट्रल, इटावा, टुंडला के साथ ही अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का स्टॉपेज है. 

आनंद विहार टर्मिनल-बलिया स्पेशल ट्रेन (04498/04497)
यह विशेष ट्रेन (04498/04497) हर रविवार को शाम साढ़े सात बजे 18 अगस्त से 24 नवंबर तक आनंद विहार टर्मिनल से संचालित की जाएगी. वापसी में 19 अगस्त से 25 नवंबर तक हर सोमवार को शाम 6.40 बजे चलेगी. इस ट्रेन का स्टॉपेज गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ चारबाग के अलावा रायबरेली, मां बेल्हादेवी धाम प्रतापगढ़ के साथ ही वाराणसी, औड़िहार और गाजियाबाद शहर रेलवे स्टेशन पर है.

लखनऊ-पुरानी दिल्ली स्पेशल ट्रेन (04219/04220)
यह स्पेशल ट्रेन (04219/04220) लखनऊ से रात 9.10 बजे 18 अगस्त को और पुरानी दिल्ली से शाम 7.20 बजे 19 अगस्त को चलेगी. 
रास्ते में इसका ठहराव कहां कहां- 
बरेली, मुरादाबाद व गाजियाबाद रेलवे स्टेशन

आनंद विहार टर्मिनल-सीतामढ़ी स्पेशल ट्रेन (04022/04021)
यह विशेष ट्रेन (04022/04021) आनंद विहार टर्मिनल से प्रत्येक बुधवार व शुक्रवार को 16 अगस्त से 30 अक्टूबर तक पूर्वाह्न 11.40 बजे रवाना की जाएगी. यह 17 अगस्त से 31 अक्टूबर तक वापसी में  सीतामढ़ी से हर गुरुवार को और शनिवार को शाम के छह बजे चलेगी. 
कहां कहां स्टॉपेज
गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर
लखनऊ, राय बरेली, मां बेल्हादेवी धाम प्रतापगढ़
वाराणसी, औड़िहार, गाजीपुर शहर
बलिया, सुरेमनपुर, छपरा, सोनपुर
हाजीपुर व मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन

आनंद विहार टर्मिनल-सहरसा स्पेशल ट्रेन (04032/04031)
यह विशेष ट्रेन (04032/04031) हर बुधवार व शुक्रवार को 17 अगस्त से 31 अक्टूबर तक सुबह सवा पांच बजे संचालित होगी. सहरसा से यह 18 अगस्त से 30 अक्टूबर तक इसकी वापसी हर बृहस्पतिवार और शनिवार को होगी. जोकि दोपहर एक बजे से रवाना की जाएही, 
इस ट्रेन का स्टॉपेज इन स्टेशनों पर है- 
गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली
शाहजहांपुर, सीतापुर, गोंडा, बस्ती
गोरखपुर, कप्तानगंज, बगहा
नरकटियागंज, रक्सौल, बैरगनिया
सीतामढ़ी, जनकपुर रोड, दरभंगा
सकरी, झंझारपुर, सुपौल व गढ़ बरौली

और पढ़ें- UP Medical Officers Transfer: स्वास्थ्य विभाग में दौड़ी तबादला एक्सप्रेस, वाराणसी से गाजियाबाद तक 9 चिकित्साधिकारी बदले

और पढ़ें- UP Premier cricket League 2024: 25 अगस्त शुरू होगा यूपी का 'आईपीएल', टीवी और मोबाइल पर यहां देख पाएंगे लाइव मैच 

Trending news