Train Cancel List: रेलवे बोर्ड ने ठंड और मुरादाबाद डिवीजन में कार्य के चलते ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है. इसके साथ ही कुछ ट्रेनों को बदले हुए रूट से चलाया जा रहा है. आइए जानते हैं रद्द रहने वाली ट्रेनें और तारीखें के बारे में..
Trending Photos
Train Cancel News: ठंड और मुरादाबाद डिवीजन में रेलवे कार्य के चलते कई ट्रेनों को रद्द किया गया है. इनमें मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस भी शामिल है. यह ट्रेन 22 और 23 दिसंबर को रद्द रहेगी. इसके साथ ही, 18 अन्य ट्रेनों को भी अलग-अलग तारीखों में निरस्त किया गया है. कुछ ट्रेनों को बदले हुए रूट से चलाया जा रहा है.
रद्द रहने वाली ट्रेनें और तारीखें
1. मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस
22 दिसंबर: ट्रेन नंबर 22453 (लखनऊ से मेरठ सिटी)
23 दिसंबर: ट्रेन नंबर 22454 (मेरठ सिटी से लखनऊ)
2. सप्तक्रांति सुपरफास्ट
21-23 दिसंबर: ट्रेन नंबर 12557 (गोरखपुर से दिल्ली)
22-23 दिसंबर: ट्रेन नंबर 12558 (दिल्ली से गोरखपुर
3. गरीब रथ एक्सप्रेस
22-23 दिसंबर: ट्रेन नंबर 12203 (सहरसा-अमृतसर)
22 दिसंबर: ट्रेन नंबर 12204 (अमृतसर-सहरसा)
4. कुंभ एक्सप्रेस
22-23 दिसंबर: ट्रेन नंबर 12369 (हावड़ा से लखनऊ तक ही जाएगी)
23-24 दिसंबर: ट्रेन नंबर 12370 (लखनऊ से ही चलेगी)
5. टनकपुर-शक्तिनगर एक्सप्रेस
21-24 दिसंबर: ट्रेन नंबर 15073 (सिंगरौली-टनकपुर)
23 दिसंबर: ट्रेन नंबर 15075 (शक्तिनगर-टनकपुर)
22 दिसंबर: ट्रेन नंबर 15076 (टनकपुर-शक्तिनगर
6. हावड़ा-अमृतसर मेल
19-21 दिसंबर: ट्रेन नंबर 13005 (हावड़ा-अमृतसर)
21-23 दिसंबर: ट्रेन नंबर 13006 (अमृतसर-हावड़ा)
7. अन्य ट्रेनें
21 दिसंबर: ट्रेन नंबर 12355 (अर्चना एक्सप्रेस)
22 दिसंबर: ट्रेन नंबर 12356 (जम्मू तवी-पटना)
21-23 दिसंबर: ट्रेन नंबर 14235 (वाराणसी-बरेली एक्सप्रेस)
22-24 दिसंबर: ट्रेन नंबर 14236 (बरेली-वाराणसी एक्सप्रेस)
22-24 दिसंबर: ट्रेन नंबर 14307/14308 (प्रयागराज संगम-बरेली एक्सप्रेस)
21-23 दिसंबर: ट्रेन नंबर 14207 (पद्मावत एक्सप्रेस)
22-24 दिसंबर: ट्रेन नंबर 14208 (पद्मावत एक्सप्रे
बदले रूट से चलने वाली ट्रेनें
12203/12204 गरीब रथ एक्सप्रेस गोरखपुर-सीतापुर-शाहजहांपुर होते हुए चलेगी.
यात्रियों के लिए सुझाव
प्रभावित यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी यात्रा से पहले ट्रेन का स्टेटस जांच लें. रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं.
इसे भी पढे़: 50 हजार संविदा कर्मचारियों की नौकरी पर खतरा! यूपी में बिजली निजीकरण को लेकर सभी जिलों में धरना-प्रदर्शन