IAS Promotion News: यूपी के 115 IAS अधिकारियों को नए साल में प्रमोशन का गिफ्ट मिलने वाला है. 2000 बैच के IAS अधिकारी प्रमुख सचिव बनेंगे जबकि 2009 बैच के अफसरों का सचिव रैंक में प्रमोशन किया जाएगा.
Trending Photos
UP IAS Promotion: यूपी के आईएएस अधिकारियों को योगी सरकार से न्यू ईयर गिफ्ट मिलने जा रहा है. नए साल पर 115 से ज्यादा आईएएस अधिकारियों को प्रमोशन का तोहफा मिलेगा. 2000 बैच के IAS अधिकारी प्रमुख सचिव बनेंगे जबकि 2009 बैच के अफसरों का सचिव रैंक में प्रमोशन किया जाएगा. प्रमोशन की लिस्ट में कई जिलों के डीएम भी शामिल हैं, जो प्रमोट होकर सचिव बनेंगे. पदोन्नति के बाद अफसरों की जिम्मेदारियों मे भी बदलाव होगा.
40 IAS सचिव-कमिश्नर रैंक में होंगे प्रमोट
जानकारी के मुताबिक 2009 बैच के करीब 40 आईएएस अधिकारी ऐसे हैं, जिनका विशेष सचिव और डीएम की रैंक से सचिव और कमिश्नर की रैंक में प्रमोशन मिलेगा. इनमें 5 IAS अधिकारी ऐसे हैं, जिनके पास अभी बतौर जिलाधिकारी अलग-अलग जिलों की बागडोर हाथ में है.
ये जिलाधिकारी प्रमोशन की लिस्ट में
लखनऊ के डीएम सूर्यपाल गंगवार, मथुरा के डीएम शैलेद्र कुमार सिंह, कानपुर के डीएम राकेश कुमार सिंह, वाराणसी के डीएम एस राजालिगम और गाजियाबाद के डीएम इन्द्र विक्रम सिंह इसमें शामिल हैं. इन अधिकारियों का सचिव पद पर प्रमोशन होता है तो इन सभी को जिलाधिकारी के तौर पर तैनाती से हटाया जा सकता है.
विभाग ने शुरू की तैयारियां
2012 बैच के करीब 51 अधिकारियों को 13 साल की सेवा पूरी करने पर सिलेक्शन ग्रेड मिलेगा. वहीं, 2021 बैच के 17 आईएएस अफसर चार की साल की सेवा के बाद सीनियर टाइम स्केल में आएंगे. पदोन्नति के लिए इन आईएएस अधिकारियों की डीपीसी दिसंबर के अंतिम सप्ताह में की जाएगी. इसके लिए नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग ने तैयारी शुरू कर दी हैं. प्रमोशन का आदेश 1 जनवरी, 2025 को जारी कर दिया जाएगा.
लखनऊ के ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें Lucknow News और UP Breaking News in Hindi सबसे पहले ZEE UPUK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर
यह भी पढ़ें - बुलडोजर पर कोर्ट के फैसले पर यूपी सरकार का पहला रिएक्शन, कहा-सुशासन की पहली शर्त...
यह भी पढ़ें - कानपुर से प्रयागराज तक साफ होगी गंगा की गंदगी, 30 जिलों के लिए सरकार का बड़ा फैसला