Bahraich News: बहराइच जनपद में स्थित लौकाही गांव की रहने वाली एक महिला ने अपने 7 महीने के बच्चे के लिए आधी किलो दूध मंगवाया तो नाराज़ पति और ससुरालजन ने उसकी मिलके बेल्ट से पिटाई कर दी.
Trending Photos
Bahraich News/राजीव शर्मा: बहराइच जनपद में स्थित लौकाही गांव की रहने वाली एक महिला ने अपने 7 महीने के बच्चे के लिए आधी किलो दूध मंगवाया तो नाराज़ पति और ससुरालजन ने उसकी मिलके बेल्ट से पिटाई कर दी. हालत इतनी गंम्भीर थी की पीड़िता को अस्पताल में भर्ती करवाने की नौबत आ गयी.
आधे किलो दूध मांगाने की मिली सजा
बहराइच रहने वाली एक महिला ने अपने 7 महीने के बच्चे के लिए पाव किलो की जगह आधी किलो दूध मंगवाया तो नाराज़ पति के साथ सास और ससुर ने भी उसकी मिलके पिटाई कर दी. सिर्फ हाथ उठाना काफी नहीं रहा तो औरत को बेल्ट से पीटना शुरू किया. ये मार पिटाई का सिलसिला 2 दिन तक चला. मारने के बाद हालत इतनी गंम्भीर थी की पीड़िता को अस्पताल में भर्ती करवाने की नौबत आ गयी.
हुजूरपुर थाना में चल रही जाँच
हुजूरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत लोकाही के बरुही निवासी साजिदा और कुतुबुद्दीन को सात माह का बच्चा है. बच्चे के लिए पाव किलो दूध कम लगने पर साजिदा ने आधा किलो दूध बढ़ाकर खरीद लिया. इससे ससुराल के लोग बेहद नाराज हो गए और पति के साथ अन्य लोगो ने मिलके साजिदा पर हाथ उठाया. इस मामले में थानाध्यक्ष अनिल कुमार मिश्रा से बात की गयी तो उन्होंने बताया की मामले में केस दर्ज कर जाँच शुरू कर दी गयी है.
अस्पताल में भर्ती साजिदा से हुई बात
जिला अस्पताल में भर्ती साजिदा ने बताया की ससुर, सास, और पति ने उसे बेरहमी से पिता है. 2 दिन लगातार सभी ने महिला की डंडे से पिटाई की. इसके बाद भी जी नहीं भरा तो बेल्ट से भी पिटाई की.रविवार रात को महिला की हालत गंभीर होने पर सीएचसी चिरैयाटांड़ में भर्ती कराया, फिर यहाँ हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.