Top news of the day: 17 अगस्त शनिवार को उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड से कई बड़ी खबरें सामने आई सुबह कानपुर में एक्सप्रेस के बेटरी होने की खबर मिली तो वहीं 69 हजार शिक्षक भर्ती मामले पर हाईकोर्ट के बाद सीएम योगी ने शिक्षा विभाग के अफसरों के साथ समीक्षा बैठक बुलाई है. आइये नजर डालते हैं टॉप 10 खबरों पर.
Trending Photos
Top Hindi News of 17 August 2024: 17 अगस्त शनिवार के दिन उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में कई महत्वपूर्ण खबरें सामने आईं. सुबह-सुबह कानपुर से साबरमती एक्सप्रेस के पटरी से उतरने की खबर मिली तो वहीं 69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती मामले पर हाईकोर्ट के फैसले ने यूपी सरकार के सामने बड़ी चुनौती खड़ी कर दी है. इसके अलावा कन्नौज रेप केस में पोक्सो कोर्ट ने सख्ती दिखाई है. इसके अलावा उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट बैठक में 9 प्रस्तावों में से 8 पर कैबिनेट ने मुहर लगा दी. आइये नजर डालते हैं ऐसी ही टॉप 10 खबरें पर जो 17 अगस्त को यूपी/उत्तराखंड के लिए सुर्खियां बनीं.
69 हजार शिक्षक भर्ती मामले पर बड़ी बैठक
69,000 सहायक शिक्षक भर्ती मामले को लेकर 18 अगस्त को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की अहम बैठक होगी, जिसमें हाईकोर्ट के फैसले को लागू करने या सुप्रीम कोर्ट में अपील करने पर विचार किया जाएगा.वहीं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने हाईकोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि अभ्यर्थियों के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा और सरकार इस दिशा में काम कर रही है. पढें पूरी खबर
5600 करोड़ के प्रस्ताव पर कैबिनेट की मुहर
देहरादून में उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक में 9 प्रस्तावों में से 8 को मंजूरी मिली. गैरसैंण में होने वाले मानसून सत्र के लिए 5600 करोड़ का अनुपूरक बजट पास किया गया. चीनी मिल में 68 मृतक आश्रितों को नौकरी देने और मृतक आश्रितों पर लगी रोक हटाने का फैसला हुआ. दैनिक वेतनभोगी और संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण के लिए सेवा अवधि 5 से बढ़ाकर 10 साल करने पर चर्चा हुई, और इसके लिए नियमावली बनाई जाएगी.
कानपुर: साबरमती एक्सप्रेस हुई बेपटरी
कानपुर के गोविंदपुरी और पनकी रेलवे स्टेशनों के बीच बीती रात साबरमती ट्रेन के पटरी से उतर गई. रेलवे कर्मचारी और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और राहत और बचाव कार्य शुरू किया. रेलवे जीएम उपेंद्र जोशी ने बताया कि हादसा ट्रैक पर किसी वस्तु से टकराने के कारण हुआ. सभी यात्रियों को कानपुर सेंट्रल भेजा गया. ट्रेन डिरेलमेंट की जांच जारी है. और पढ़ें
कन्नौज रेप केस में आरोपी नवाब रिमांड पर
कन्नौज के नाबालिग से रेप के मामले में पॉक्सो कोर्ट ने आरोपी नबाव सिंह यादव के खिलाफ दुष्कर्म की धारा बढ़ाने का आदेश दिया है और उसकी 14 दिन की रिमांड भी मंजूर की है. नबाव सिंह यादव के पक्ष के अधिवक्ता की याचिका खारिज कर दी गई है. इस फैसले के बाद नवाब की मुश्किलें बढ़ सकती है. वहीं अधिवक्ता का कहना है कि धारा बढ़ने के बाद फिर से जमानत याचिका दाखिल की जाएगी. और पढ़ें
अयोध्या गैंगरेप केस
अयोध्या गैंगरेप मामले में आरोपी मोईद खान की जमानत पर सुनवाई टल गई है. अब इस मामले की सुनवाई 22 अगस्त को होगी. मोईद खान के अधिवक्ता, सईद खान, ने पॉक्सो एक्ट न्यायालय में जमानत याचिका दाखिल कर रखी है.
आसाराम जेल से बाहर आया
शाहजहांपुर की जेल में बंद आसाराम 7 दिन की फरलो पर बाहर आ गया है जिसके बाद इस केस की पीड़िता के पिता ने नाराजगी जताई है. उन्होंने आरोप लगाया कि आसाराम बीमारी का बहाना कर रहा है और जोधपुर एम्स में इलाज संभव था. पिता ने कहा कि आसाराम उनके परिवार के खिलाफ षड्यंत्र कर सकता है और उनका परिवार असुरक्षित महसूस कर रहा है. और पढ़ें
लखनऊ एयरपोर्ट पर गैस रिसाव
लखनऊ एयरपोर्ट पर शनिवार को उस वक्त यात्रियों में हडकंप मच गया जब यहां फ्लोरीन गैस का रिसाव हो गया. यात्रियों को आनन-फानन में एयरपोर्ट से दूर ले जाया गया. वहीं जानकारी मिलने पर तुरंत ही दमकल कर्मी और NDRF की टीम भी मौके पर पहुंची. इस दौरान बड़े अधिकारी यात्रियों को एयरपोर्ट से दूर जाने की सलाह देते हुए नजर आए.
अयोध्या में रोजगार मेला
यूपी सरकार के मिशन रोजगार के तहत 18 अगस्त को अयोध्या में मुख्यमंत्री रोजगार मेले का आयोजन होगा, जिसमें 100 से ज्यादा कंपनियां भाग लेंगी। इस मेले में 50,000 से अधिक युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य है। यह यूपी के मुख्यमंत्री का 15 दिनों में तीसरा अयोध्या दौरा होगा।
ओलंपिक विजेताओं को सीएम ने किया सम्मानित
गाजीपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ ने पेरिस ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता हाकी खिलाड़ी ललित उपाध्याय और राजकुमार पाल को सम्मानित किया. साथ ही, उनके परिवारों को भी सम्मानित किया गया. ललित उपाध्याय वाराणसी से हैं और राजकुमार पाल गाजीपुर के करमपुर से. सीएम ने राजकुमार पाल को उत्तर प्रदेश में डिप्टी एसपी का पद देने की घोषणा की.
प्रयागराज में बढ़ा गंगा-यमुना का जलस्तर
प्रयागराज में गंगा और यमुना का जलस्तर फिर बढ़ने लगा है. बीते 24 घंटे में गंगा का जलस्तर 57 जबकि यमुना का 28 सेंटीमीटर जलस्तर बढ़ गया है. दोनों नदियों का जलस्तर बढ़ने से तटवर्ती इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है.
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं UP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!