PM Kisan Yojana 2023: कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी योजना के तहत देश के कुल 8.53 करोड़ किसानों को किस्त का भुगतान करेंगे. इस योजना के तहत यूपी के 1.86 करोड़ किसान भी आते हैं जिनके खातों में कुल 4167.41 करोड़ रुपये राशि डाली जाएंगी.
Trending Photos
लखनऊ: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत इसकी 14वीं किस्त गुरुवार को किसानों के खातों में डाले जाएंगे. इसके तहत उत्तर प्रदेश के 1.86 करोड़ किसानों को भी धनराशि दी जाएंगी. इन किसानों के खातों 4167 करोड़ रुपये की राशि डाली जाएगी. राजस्थान से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश भर के किसानों को सम्मान निधि की राशि देंगे.
यूपी के 1.86 करोड़ किसान
कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के कुल 8.53 करोड़ किसानों को इस योजना के अंतर्गत किस्त का भुगतान करेंगे. यूपी के 1.86 करोड़ किसान भी इसमें आते हैं जिनको कुल 4167.41 करोड़ रुपये दिए जाएंगे. इस बारे में कृषि मंत्री ने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत करते समय बताई. उन्होंने बताया कि दो लाख पूर्व पंजीकृत के साथ ही चार लाख ओपन सोर्स से किए गए पंजीकृत किसानों का डाटा जांच प्रॉसेस में है जिनको इस किस्त में ही जोड़ते हुए 10 अगस्त तक उनके अकाउंट में राशि भेजी जाएगी.
किसानों के खाते में धनराशि
कृषि मंत्री ने जानकारी दी कि योजना की शुरुआत यानी 2018 सेसे लेकर जून 2023 तक किसानों के खाते में कुल धनराशि 56,678 करोड़ रुपये डाले गए हैं. प्रदेश में फिलहाल, 2,61,07,691 किसान वो हैं इस योजना का कम से कम एक बार तो लाभ मिला ही है. किसानों की आय में वृद्धि के लक्ष्य से किसानों को आर्थिक मदद के तौर पर हर 4 महीने में 2000 रुपये किस्त की दर से पूरे साल में छह हजार रुपये कुल किसानों के अकाउंट में डाले जा रहे हैं.
जिलों में कार्यक्रम
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की किस्त दिए जाने को लेकर राज्य के कुछ जिलों में कार्यक्रम भी किए जाएंगे. राज्य सरकार के मंत्री भी इस दौरान मौजूद होंगे. बाराबंकी जिले में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही होंगे और हाथरस जिले में अनूप वाल्मीकि होंगे. बदायूं में संजय गंगवार होंगे, वहीं वाराणसी में रवींद्र जायसवाल होंगे, मथुरा में लक्ष्मी नारायण और मुजफ्फरनगर जिले में कपिल देव अग्रवाल होंगे, यहां पर जसवंत सैनी की भी भागीदारी होगी. बरेली में बलदेव सिंह औलख, मेरठ में सोमेंद्र तोमर होंगे.
और पढ़ें- UP Weather Update : यूपी के 75 जिले हो सकती है मुसलाधार बारिश, अगले 3 दिन के लिए अलर्ट जारी
स्वामी प्रसाद मौर्य हिंदू मंदिरों पर उठाए सवाल, कहा "हिंदू मंदिरों का होना चाहिए सर्वे"