Phulpur Lok Sabha Seat: कौन हैं प्रवीण पटेल, बीजेपी ने फूलपुर सीट से विधायक को मैदान में उतारकर बड़ा दांव खेला
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2198293

Phulpur Lok Sabha Seat: कौन हैं प्रवीण पटेल, बीजेपी ने फूलपुर सीट से विधायक को मैदान में उतारकर बड़ा दांव खेला

BJP Phulpur Candidates List: भारतीय जनता पार्टी ने 10 अप्रैल 2024 को लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपने उम्मीदवारों की 10वीं लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में यूपी से 7 सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए गए हैं. यहां आगे जानें कौन हैं प्रवीण पटेल जिनको बीजेपी ने फूलपुर सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है?....

 

BJP Phulpur Candidates List

MOHAMMAD GUFRAN/ PRAYAGRAJ: भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 के चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की 10वीं लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में यूपी की सात सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है. बीजेपी ने फूलपुर लोकसभा सीट से भी अपने प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर दी है. बीजेपी ने यहां से अपनी सांसद केशरी देवी पटेल का टिकट काट दिया है. इस बार पार्टी आलाकमान ने नए चेहरे पर दांव खेला है. इस सीट पर चल रही तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए बीजेपी ने इस बार प्रवीण पटेल को प्रत्याशी बनाया है. आगे जानें कौन हैं प्रवीण पटेल?....

फूलपुर की ऐतिहासिक लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी ने विधायक प्रवीण पटेल को प्रत्याशी बनाया है. बीजेपी से प्रत्याशी बनाए जाने के बाद प्रवीण पटेल के समर्थकों में उत्साह का माहौल दिखाई दे रहा है. प्रवीण पटेल प्रयागराज के फूलपुर विधानसभा से तीन बार के विधायक हैं. फूलपुर से प्रत्याशी बनाए जाने के बाद प्रवीण पटेल ने कहा कि शीर्ष नेतृत्व ने उन पर जो भरोसा जताया है उस पर खरा उतरने के लिए वह हर संभव प्रयास करेंगे. 

Allahabad Lok Sabha Seat: कौन हैं नीरज त्रिपाठी, बीजेपी ने युवा राजनीति के गढ़ से छात्रसंघ के पूर्व नेता को मैदान में उतारा

उन्होंने आगे कहा कि कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें फूलपुर से प्रत्याशी बनाकर उनकी जिम्मेदारी को बड़ा बना दिया है. फूलपुर सीट पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य समेत कई दिग्गजों ने कमल खिलाने का काम किया है. इस बार उनके कंधे पर बीजेपी ने यह जिम्मेदारी सौंपी है. प्रवीण पटेल ने दावा किया है कि वह फूलपुर लोकसभा सीट पर रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज करेंगे. उन्होंने कहा कि विपक्ष पल्लवी पटेल या फिर किसी को भी प्रत्याशी उन्हे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी के विकास कार्य के बदौलत यहां पर कमल खिलाने का काम फूलपुर की जनता करेगी. 

कौन हैं पारसनाथ राय?, बीजेपी ने मुख्‍तार के गढ़ में अफताल के सामने दिया टिकट

बता दें कि प्रवीण पटेल को सियासत विरासत में मिली है। प्रवीण पटेल के पिता महेंद्र सिंह पटेल तीन बार विधायक रहें हैं। साल 2007 में बीएसपी के टिकट पर फूलपुर विधानसभा से प्रवीण पटेल पहली बार विधायक चुने गए। 2012 के विधानसभा चुनाव में उन्हें हार मिली थी। जिसके बाद वह बीजेपी में शामिल हो गए थे। 2017 के विधानसभा चुनाव में प्रवीण पटेल बीजेपी के टिकट पर फूलपुर से विधायक बने, साल 2022 में भी बीजेपी ने प्रवीण पटेल को फूलपुर विधानसभा से चुनाव लड़ाया और उन्हें जीत मिली। अब बीजेपी ने फूलपुर लोकसभा से मौजूदा सांसद केशरी देवी पटेल का टिकट काटकर प्रवीण पटेल को प्रत्याशी बनाया है।

फूलपुर से भाजपा प्रत्याशी प्रवीण पटेल
बीजेपी ने लोकसभा फूलपुर से भाजपा के उम्मीदवार बनाए गए प्रवीण सिंह पटेल फूलपुर लोकसभा से तीसरी बार विधायक बने हैं. प्रवीण पटेल कुर्मी समाज से आते हैं . पहली बार 2005 में उन्होंने बसपा के टिकट पर जीत दर्ज की थी. इसके बाद 2017 और 2022 में भाजपा के टिकट पर विधानसभा में पहुंचने में सफल रहे. प्रवीण पटेल के पिता महेंद्र प्रताप सिंह भी विधायक रह चुके हैं.

Trending news