Lok Sabha Election 2024: नोएडा-गाजियाबाद समेत यूपी की 8 लोकसभा सीटों पर नामांकन आज से, कांग्रेस के टिकट पर दानिश
Advertisement

Lok Sabha Election 2024: नोएडा-गाजियाबाद समेत यूपी की 8 लोकसभा सीटों पर नामांकन आज से, कांग्रेस के टिकट पर दानिश

Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण की 8 सीटों पर इस बार मुस्लिम जाट बेल्ट में नई सियासी दोस्ती का इम्तिहान भी है. भाजपा के साथ रालोद है तो सपा के साथ कांग्रेस है. 

 

 

UP Loksabha Chunav 2024

UP Lok sabha Election 2024:  लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की अधिसूचना गुरूवार 28 मार्च को जारी की जाएगी.  इस चरण में 12 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों की 88 लोकसभा सीटों के लिए चुनाव होगा.  बाहरी मणिपुर संसदीय सीट के 13 विधानसभा क्षेत्रों के लिए भी इसी चरण में मतदान होगा.  लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया गुरुवार 28 मार्च से शुरू होगी. बुधवार को पहले चरण के लिए नामांकन पत्र दाखिल किए गए. 2024 के सेकेंड फेस में 08 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 28 मार्च को अधिसूचना जारी होगी. 26 अप्रैल को मतदान होगा.

पश्चिमी उत्तर प्रदेश की इन आठ सीटों में अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर (अनुसूचित जाति), अलीगढ़ और मथुरा शामिल हैं.

अमरोहा सीट
अमरोहा सीट पर बीएसपी प्रत्याशी के रूप में पिछले चुनाव में जीते दानिश अली इस बार कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर मैदान में हैं. वहीं बीजेपी ने इस सीट से अपने पुराने प्रत्याशी कंवर सिंह तंवर पर भरोसा जताया है. बीएसपी ने मुजाहिद हुसैन को अपना प्रत्याशी बनाया है. कुल वोटर 17 लाख 16 हज़ार.

 मेरठ सीट 
बीजेपी ने यहां से टेलीविजन धारावाहिक रामायण में प्रभु श्रीराम का किरदार निभाने वाले अभिनेता अरुण गोविल को प्रत्याशी बनाया है.  सपा ने सुप्रीम कोर्ट के वकील भानु प्रताप सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है. बसपा ने देवव्रत त्यागी को टिकट दिया है. मेरठ में कुल वोटर 19 लाख 94 हजार हैं.

गाजियाबाद सीट
गाजियाबाद सीट पर बदलाव करते हुए बीजेपी ने अपने मौजूदा सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह की जगह गाजियाबाद के विधायक और योगी सरकार के पहले कार्यकाल में राज्य मंत्री रहे अतुल गर्ग को मैदान में उतारा है.  आईएनडीआईए गठबंधन के तहत यह सीट कांग्रेस के हिस्से में गई है, जिसने डाली शर्मा को प्रत्याशी घोषित किया है. बसपा से नाम अभी तय नहीं.  कुल वोटर 29 लाख 38 हज़ार.

बागपत सीट
बागपत सीट बीजेपी ने रालोद के लिए छोड़ी है. आरएलडी ने यहां राजकुमार सांगवान को मैदान में उतारा है जो पार्टी के राष्ट्रीय सचिव हैं.  सपा ने बागपत से अपने लोकसभा प्रभारी और पूर्व जिलाध्यक्ष मनोज चौधरी को मैदान में उतारा है. बसपा ने पेशे से अधिवक्ता प्रवीण बैंसला को टिकट दिया है. कुल वोटर 16 लाख 52 हज़ार.

अलीगढ़ सीट
अलीगढ़ सीट पर भाजपा सांसद सतीश गौतम मैदान में हैं. सपा प्रत्याशी के तौर पर पूर्व सांसद चौधरी बिजेन्द्र सिंह उनसे मुकाबलें होंगे. बसपा से अभी टिकट तय नहीं है.

मथुरा सीट 
मथुरा से वर्तमान सांसद हेमा मालिनी भी हैट्रिक लगाने की तैयारी कर रही हैं. बसपा ने कमलकांत उपमन्यु को अपना प्रत्याशी बनाया है. कांग्रेस से चेहरा तय नहीं. कुल वोटर 19 लाख 28 हजार.

बुलंदशहर सीट
 बुलंदशहर सीट पर भी रोचक मुकाबला होगा.  यहां दो सिटिंग सांसद आमने-सामने हैं. कुल वोटर 18 लाख 58 हज़ार
भाजपा-भोला सिंह 
बसपा- गिरीश जाटव 
कांग्रेस-शिवराम वाल्मीकि 

गौतम बुद्ध नगर सीट
गौतम बुद्ध नगर सीट पर भाजपा प्रत्याशी के तौर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा हैट्रिक लगाने के लिए उतरे हैं. सपा ने राहुल अवाना और बीएसपी ने पूर्व विधायक राजेन्द्र सिंह सोलंकी को उम्मीदवार बनाया है. कुल वोटर 26 लाख 65 हज़ार.

इतने करोड़ मतदाता

इन 8 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 1.67 करोड़ मतदाता हैं, जिसमें 90.11 लाख पुरुष, 77.38 लाख महिला तथा 787 थर्ड जेंडर हैं.  इन निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 7797 मतदान केंद्र तथा 17,677 पोलिंग बूथ हैं.

 28 मार्च को निर्वाचन की अधिसूचना जारी होगी
प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 16 मार्च, 2024 को लोकसभा निर्वाचन की तिथियों की घोषणा के साथ ही प्रदेश में स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, भयमुक्त, प्रलोभनमुक्त, समावेशी व सुरक्षित मतदान कराने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के द्वितीय चरण में 08 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 28 मार्च, 2024 (गुरुवार) को निर्वाचन की अधिसूचना जारी होगी.  इसके साथ ही इन निर्वाचन क्षेत्रों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. नामांकन पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 03 बजे के मध्य किये जा सकेंगे. 

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि द्वितीय चरण के अंतर्गत 9-अमरोहा, 10-मेरठ, 11-बागपत, 12-गाजियाबाद, 13-गौतमबुद्ध नगर, 14-बुलंदशहर (अ0जा0), 15-अलीगढ़ तथा 17-मथुरा की लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए चुनाव सम्पन्न किया जाना है

नामांकन भरने की अंतिम तिथि 04 अप्रैल, 2024
द्वितीय चरण की 08 लोकसभा सीटों में 07 सीटें सामान्य श्रेणी की हैं और 01 सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. अमरोहा, हापुड़, मेरठ, गाजियाबाद, बागपत, बुलंदशहर, गौतम बुद्ध नगर, अलीगढ़ तथा मथुरा सहित 09 जिलों के अंतर्गत द्वितीय चरण के 08 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र आते हैं. मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रदेश में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के द्वितीय चरण की 08 लोकसभा सीटों के लिए नामांकन भरने की अंतिम तिथि 04 अप्रैल, 2024 (गुरुवार) निर्धारित है.

नामांकन पत्रों की जांच 05 अप्रैल
नामांकन पत्रों की जांच 05 अप्रैल (शुक्रवार) को की जायेगी.  08 अप्रैल, 2024 (सोमवार) को अपराह्न 03 बजे तक नाम वापसी की अंतिम तिथि निर्धारित है.
द्वितीय चरण का मतदान 26 अप्रैल, 2024 (शुक्रवार) को सम्पन्न होगा. उत्तर प्रदेश के सभी निवार्चन क्षेत्रों की 04 जून, 2024 (मंगलवार) को मतगणना की जायेगी.  06 जून, 2024 से पूर्व निर्वाचन की प्रक्रिया पूर्ण करा ली जायेगी. 

 08 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 1.67 करोड़ मतदाता
 मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि द्वितीय चरण की 08 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 1.67 करोड़ मतदाता हैं, जिसमें 90.11 लाख पुरूष मतदाता, 77.38 लाख महिला मतदाता तथा 787 थर्ड जेन्डर हैं. इन निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 7797 मतदान केन्द्र तथा 17677 पोलिंग बूथ हैं. मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु प्रत्येक सामान्य श्रेणी के प्रत्याशी को 25,000 रुपये तथा अनु0जाति/अनु0जनजाति के प्रत्याशी को 12,500 रुपये जमानत धनराशि जमा करनी होगी.

व्यय की अधिकतम सीमा 95 लाख रुपये 
राष्ट्रीय/राज्यीय दलों के प्रत्याशियों को निर्वाचन क्षेत्र का एक निर्वाचक प्रस्तावक के रूप में तथा रजिस्ट्रीकृत अमान्यता प्राप्त राजनैतिक दल एवं निर्दलीय प्रत्याशियों को 10 प्रस्तावक की आवश्यकता होगी. लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में व्यय की अधिकतम सीमा 95 लाख रुपये निर्धारित है. नामांकन के समय रिटर्निंग ऑफिसर/सहायक रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यालय के 100 मीटर की परिधि के भीतर अधिकतम 03 वाहन तथा प्रत्याशी सहित अधिकतम 05 व्यक्तियों के प्रवेश की अनुमति होगी. राजनैतिक दलों द्वारा खड़े किये गये उम्मीदवारों को फार्म-ए तथा फार्म-बी अंतिम तिथि 04 अप्रैल, 2024 को अपराह्न 03 बजे तक दाखिल करना होगा. 

पहले चरण के नामांकन की प्रक्रिया पूरी
लोकसभा चुनाव के पहले चरण के नामांकन की प्रक्रिया बुधवार को हो गई. पहले चरण की 8 सीटों पर कुल 155 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. 
सहारनपुर से 13
शामली की कैराना सीट से 17
मुजफ्फरनगर 38
बिजनौर 23
नगीना (सुरक्षित) 12
मुरादाबाद 18
रामपुर 18
पीलीभीत 16 उम्मीदवारों ने नामांकन किया है. 

यूपी की 8 लोकसभा सीटों पर पिक्चर साफ, जितिन समेत कई नामांकन आज, रामपुर के पत्ते भी खुले

सपा के टिकट पर रामपुर सीट से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे मौलाना मुहीबुल्लाह नदवी? जानें कौन हैं नई दिल्ली जामा मस्जिद के इमाम

Prayagraj Seat: रीता बहुगुणा का पत्ता साफ! क्या प्रयागराज में नंदी की पूरी होगी 'अभिलाषा'

Trending news