Uttarakhand Congress Candidate 2nd List: दिग्गजों से दूरी बनाकर कांग्रेस ने क्यों खेला नए चेहरों पर दांव, टिहरी से चौंकाने वाला नाम
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2153354

Uttarakhand Congress Candidate 2nd List: दिग्गजों से दूरी बनाकर कांग्रेस ने क्यों खेला नए चेहरों पर दांव, टिहरी से चौंकाने वाला नाम

Loksabha Election 2024 Congress Candidate 2nd List: आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस ने मंगलवार 12 मार्च को अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस सूची में उत्तराखंड की तीन सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया गया है. आगे जानें क्या बीजेपी के दिग्गजों के सामने कांग्रेस के नए चेहरे जीत पाएंगे?....

 

Loksabha Election 2024 Congress Candidate 2nd List

Dehradun: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सभी दलों के द्वारा युद्धस्तर पर तैयारियां की जा रही हैं. ऐसे में कांग्रेस ने मंगलवार 12 मार्च 2024 को अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में 43 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया गया. बीते शुक्रवार को भी कांग्रेस ने 39 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी. कांग्रेस ने पहली लिस्ट में उत्तराखंड के किसी भी सीट पर अपना प्रत्याशी नहीं उतारा था. 12 मार्च को आने वाली दूसरी सूची में उत्तराखंड की 5 में से 3 सीटों पर कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं. कांग्रेस  ने अल्‍मोड़ा लोकसभा सीट से प्रदीप टम्‍टा को एक बार फिर अपना प्रत्‍याशी बनाया गया है. वहीं, पौड़ी से गणेश गोदियाल को उम्‍मीदवार बनाया गया है. कांग्रेस ने टिहरी लोकसभा सीट से जोत सिंह गुंसोला पर भरोसा दिखाया है. आगे जानें इस सीटों के समीकरण... 

इस बार होगा टम्टा VS टम्टा, नैनीताल, उधमसिंह नगर 
इस सीट पर अब तक हुए लोकसभा चुनाव में से कांग्रेस ने 10, भाजपा ने 4 बार और 1 बार जनता दल ने इस सीट पर जीत हासिल की है. बात पिछले चुनाव 2019 लोकसभा की करें तो कांग्रेस ने इस सीट पर उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को मैदान में उतारा. हरीश रावत को भाजपा के अजय भट्ट ने 3.39 लाख वोटों से हार का स्वाद चखाया था. 2024 में बीजेपी ने अजय भट्ट को टिकट दिया तो कांग्रेस के खेमें में खलबली मच गई है. कांग्रेस ने एक बार फिर अपने पुराने साथी प्रदीप टम्टा को टिकट दिया है. 

चौथी बार आमने- सामने
नैनीताल, उधमसिंह नगर सीट पर बीजेपी ने अजय टम्टा और कांग्रेस ने प्रदीप टम्टा को लोकसभा चुनाव 2024 के मैदान में उतारा है. बीते तीन चुनाव से उनका मुकाबला इन दोनों का आपस में मुकाबला हो रहा है. ऐसे में प्रश्न उठ रहा है कि अब चौथी बार दोनों टम्टा के बीच परंपरागत जंग कौन जीतेगा. अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ संसदीय सीट वर्ष 2009 में आरक्षित हुई. तब चुनाव में कांग्रेस ने प्रदीप टम्टा तो भाजपा ने अजय टम्टा पर दांव खेला. इस चुनाव में प्रदीप टम्टा को जीत मिली और वो पहली बार लोकसभा पहुंचे. 2014 में फिर प्रदीप व अजय आमने-सामने आए, पर इस बार बाजी अजय टम्टा ने मार ली. यह सिलसिला 2019 में भी जारी रहा. एक बार फिर इन दोनों का मुकाबला होने वाला है. 

ये खबर भी पढ़ें- Pauri Garhwal loksabha Seat: बीजेपी लगाएगी जीत की हैट्रिक? क्या फिर होगी शिष्य-पुत्र की लड़ाई, जानें पूरा समीकरण

पौड़ी लोकसभा
पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सीट ने मनीष खंडूरी को कांग्रेस की पहली च्वाइस माना जा रहा था, लेकिन अचानक उनके पार्टी छोड़ कर भाजपा में जाने से से इस सीट के पूरे समीकरण बदल गए हैं. बीजेपी ने अभी इस सीट पर अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया है. कांग्रेस प्रत्याशियों की दूसरी सूची गणेश गोदियाल को यहां से प्रत्याशी बनाया गया है. कांग्रेस ने एक बार फिर इस सीट पर जातीय समीकरण साधने की कोशिश की है. अब बस इंतजार है तो भाजपा के दांव का. 2019 में कांग्रेस ने मनीष खंडूरी को पौड़ी लोकसभा सीट से मैदान में उतारा था लेकिन उनको सफलता नहीं मिल पाई. इस बार कांग्रेस ने पूर्व विधायक और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष गणेश गोदियाल को टिकट दिया है. पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सीट पर प्रत्याशी चयन में भाजपा और कांग्रेस आमतौर पर ठाकुर-ब्राह्मण फार्मूले पर चलती आई है. जनपद पौड़ी में गणेश गोदियाल की अच्छी पकड़ मानी जाती है. 2022 में विधानसभा चुनाव में उन्होंने केबिनेट मंत्री धन सिंह रावत को जीत के लिए काफी मेहनत करवाई थी. धन सिंह रावत से उनकी हार का अंतर बहुत ही कम था. इसलिए कांग्रेस ने इस बार गणेश गोदियाल पर दांव खेला है. बीजेपी का उम्मीदवार घोषित होने के बाद स्थित साफ हो पाएगी. 

टिहरी लोकसभा
टिहरी लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी जोत सिंह गुनसोला कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में से एक हैं. 1988 में जोत सिंह गुनसोला, मसूरी नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष चुने गए थे. इसके बाद 1997 में दोबारा मसूरी नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष बने. सन् 2000 में उत्तराखंड अलग राज्य बनने के बाद साल 2002 में हुई पहली विधानसभा चुनाव में उन्होंने कांग्रेस की टिकट से जीत दर्ज की. इसके बाद 2007 में हुई विधानसभा के दौरान एक बार फिर गुनसोला चुनाव जीत विधानसभा पहुंचे. लेकिन 2012 के विधानसभा चुनाव भाजपा प्रत्याशी गणेश जोशी से हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद साल 2019 में जोत सिंह गुनसोला ने क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाली. बीजेपी की टिहरी लोकसभा सीट से प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह को बीजेपी ने 3 बार टिकट दिया है. टिहरी लोकसभा सीट पर अधिकांश राजपरिवार का ही कब्जा रहा है. ऐसे में यह बड़ा दिलचस्प होगी कि क्या इस बार भी टिहरी की जनता राज परिवार पर भरोसा करेगी या कांग्रेस के जोत सिंह गुनसोला को जीत का स्वाद चखने को मिलेगा. 

Pradeep Tamta

Social Media Score

Scores
Over All Score 7
Digital Listening Score13
Facebook Score35
Instagram Score2
X Score3
YouTube Score0

TAGS

Trending news