Hathras Stampede News highlights: जांच आयोग की टीम जाएगी हाथरस, दर्ज होंगे पुलिस-मीडियाकर्मियों के बयान
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2320493

Hathras Stampede News highlights: जांच आयोग की टीम जाएगी हाथरस, दर्ज होंगे पुलिस-मीडियाकर्मियों के बयान

Uttar Pradesh News 4 july 2024  highlights​: हाथरस हादसे को लेकर जो पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई है उसके मुताबिक डॉक्टरों का कहना है कि अलीगढ़ में जिन 37 लोगों का पोस्टमार्टम किया गया उनमें 10 लोगों की जान दम घुटने से गई. इसमें की और अहम प्रस्तावों को इसमें रखा जाएंगा. 

Hathras Stampede News Live
LIVE Blog

Uttar Pradesh News  highlights​: हाथरस के सिकंदराराऊ हादसे में मृत लोगों के पोस्टमार्टम किए गए जिसमें किसी की हड्डी टूटने से तो किसी की लिवर-फेफड़ा फटने से जान चली गई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट की माने तो डॉक्टरों ने कहा है कि अलीगढ़ में जिन 37 लोगों का पोस्टमार्टम हुआ उनमें से 10 लोगों की जान दम घुटने से चली गई. जांच आयोग के अध्यक्ष ने कहा पूरी घटना में मौके के तमाम साक्ष्य कलेक्ट करेगा आयोग. आज हाथरस मामले में जांच के तहत बैठक आयोग द्वारा की गई है जांच शुरू की है. सभी पहलुओं पर चर्चा की गई है बहुत जल्द आयोग की टीम हाथरस जाएगी. इस पूरी घटना क्रम से जुड़े जो भी अधिकारी हैं जो भी पुलिस वाले हैं जो मीडिया कर्मी है जो बाबा के परिचित है जो सत्संग के आयोजक हैं सभी से आयोग पूछताछ करेगी. उत्तर प्रदेश (UP News) और उत्तराखंड (Uttarakhand News) से जुड़ी राजनीति (Politics News और रोजगार (Job) की खबरों के साथ ही धर्म (Religion News), क्राइम (Crime News), शिक्षा (Education News) और हर छोटी-बड़ी हलचल पर नजर बनाए रखने के लिए आप पढ़ते रहिए ज़ी यूपी-उत्तराखंड. जहां आपको प्रदेश से जुड़ी हर खबर का पल-पल अपडेट मिलता रहेगा.

और पढे़ं- UP Rain Update: यूपी में भारी से बहुत भारी बरसेंगे बादल, कानपुर समेत 36 जिलों में बिजली गिरने का अलर्ट

04 July 2024
19:58 PM

Hathras Stampede News Live: जांच आयोग के अध्यक्ष का बयान
पुलिस और मीडिया कर्मियों के जरूरत पड़ेगी तो बयान भी दर्ज करेगा आयोग.पूरी घटना में मौके के तमाम साक्ष्य कलेक्ट करेगा आयोग. आज हाथरस मामले में जांच के तहत बैठक आयोग द्वारा की गई है जांच शुरू की है. सभी पहलुओं पर चर्चा की गई है बहुत जल्द आयोग की टीम हाथरस जाएगी. इस पूरी घटना क्रम से जुड़े जो भी अधिकारी हैं जो भी पुलिस वाले हैं जो मीडिया कर्मी है जो बाबा के परिचित है जो सत्संग के आयोजक हैं सभी से आयोग पूछताछ करेगी बयान दर्ज करेगी.क्योंकि जांच टीम को महज दो महीने का समय दिया गया है कम समय है. पूरी जांच करके पूरी रिपोर्ट सरकार और शासन को सौंपनी है लिहाजा हम बहुत तेजी से अपनी जांच जो है इस पर करेंगे. अभी हमारे पास कोई डाक्यूमेंट नही है जरूरत पड़ेगी सभी के बयान हम लेंगे हमे क्योंकि सच्चाई पर जाना है.

 

18:42 PM

Hathras Stampede News Live:  हाथरस भी जाएगी न्यायिक आयोग की टीम
न्यायिक आयोग के मेंबर पहुँचे बैठक शुरू. हाथरस भी जल्द जाएगी न्यायिक आयोग की टीम मौके पर जाकर जांच करेगी टीम.

17:22 PM

Hathras Stampede News Live: हाथरस हादसे में 6 गिरफ्तार मुख्य आयोजक पर एक लाख रुपए का इनाम
सीएम योगी के मोर्चा संभालने के बाद यूपी पुलिस ने की ताबड़तोड़ कार्रवाई, गिरफ्तार सभी अभियुक्त सेवादार, गिरफ्तार अभियुक्तों में 4 पुरुष तथा 2 महिलाएं शामिल, मुख्य आयोजक देव प्रकाश मधुकर की गिरफ्तारी की कोशिश जारी, पूछताछ में सेवादारों ने किए कई खुलासे, सत्संग समिति के लिए भीड़ इकट्ठा करना और चंदा इकट्ठा करना था मुख्य कार्य, सेवादारों का कबूलनामा, भोले बाबा की चरणरज लेने के लिए भीड़ को अनियंत्रित छोड़ा, जिसके बाद हुआ बड़ा हादसा, सेवादारों ने माना, अफरा-तफरी मचने पर घटनास्थल छोड़कर भागे, आपराधिक साजिश की भी विवेचना कर रही यूपी पुलिस.

 

16:44 PM

UP Uttarakhand live News: अफजाल की अपील पर सुनवाई पूरी

इलाहाबाद HC ने फैसला सुरक्षित रखा
4 साल की सजा के खिलाफ की थी अपील
अगले महीने आ सकता है HC का फैसला

16:23 PM

Hathras Stampede News Live: सड़क हादसे में 5 हज यात्रियों की मौत

सड़क हादसे में 5 हज यात्रियों की मौत, हज यात्रा कर लौटे रहे थे सभी लोग. 

16:00 PM

Hathras Stampede News Live: हाथरस हादसे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस 

अभियुक्तों की गिरफ्तारी पर PC
पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है 
कई आरोपियों की तलाश की जा रही है-IG
बाबा के चरण रज के लिए भगदड़- IG 
'अपराधिक साजिश की जांच होगी'
'बाबा का अभी तक कोई रोल सामने नहीं आया'

15:43 PM

Hathras Stampede News Live: 5 चश्मों में बाबा के 5 रहस्य 

नीली चश्मा- बीमारी ठीक करने का दावा 
हरा चश्मा- भूत-प्रेत उतारने का दावा 
भूरा चश्मा- शांति लाने का दावा 
काला चश्मा- जीवन सुखी करने का दावा 
नजर का चश्मा- भक्तों के मन में झांकने का दावा 

15:42 PM

Hathras Stampede News Live: "अगर जरूरत पड़ेगी तो पूछताछ की जाएगी"

हाथरस भगदड़ घटना पर शलभ अलीगढ़ IG माथुर ने बताया, "अगर जरूरत पड़ेगी तो पूछताछ की जाएगी. FIR के अंदर उनका(नारायण साकार उर्फ भोले बाबा) नाम नहीं है. ज़िम्मेदारी आयोजक की होती है.आयोजक का नाम FIR में है. आयोजक पर 1 लाख रुपए का ईनाम भी घोषित किया गया है. उनके साथ जो सेवादार थे, जिन्होंने भीड़ को रोकने की कोशिश की. जो वहां से भाग गए. जिन्होंने पुलिस के साथ सहयोग नहीं किया। उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है."

15:40 PM

Hathras Stampede News Live: हाथरस भगदड़ घटना पर शलभ अलीगढ़ IG माथुर

हाथरस भगदड़ घटना पर शलभ अलीगढ़ IG माथुर ने बताया, "भारतीय न्याय संहिता की धारा-105, 110, 126(2), 223 और 238 के अंतर्गत मामला दर्ज़ किया गया.अभी तक 6 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है."

 

15:09 PM

Hathras Stampede News Live: हाथरस हादसे पर पुलिस की प्रेस कॉन्फ्रेंस

हाथरस हादसे पर पुलिस की प्रेस कॉन्फ्रेंस, फरार आयोजक पर 1 लाख का इनाम

 

 

15:01 PM

Hathras Stampede News Live: हाथरस हादसे की पुलिस जांच में खुलासा

सेवादारों ने छीने थे लोगों के फोन
वीडियो बना रहे लोगों के फोन छीने
लोगों का डंडों से भी मारा था

 

14:50 PM

Hathras Stampede News Live: बीसीसीआई सचिव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'नमो 1' जर्सी की भेंट 

बीसीसीआई सचिव जय शाह और अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'नमो 1' जर्सी भेंट की. भारतीय क्रिकेट टीम ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आधिकारिक आवास पर मुलाकात की.

14:49 PM

Hathras Stampede News Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ट्वीट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, "हमारे चैंपियंस के साथ एक उत्कृष्ट बैठक! टूर्नामेंट के दौरान उनके अनुभवों पर एक यादगार बातचीत की."

 

14:40 PM

Hathras Stampede News Live: हाथरस से बड़ी खबर 

थोड़ी देर में पुलिस की प्रेस कॉन्फ्रेंस
दोपहर 3 बजे पुलिस लाइंस में PC 

14:39 PM

Hathras Stampede News Live: हाथरस हादसे पर बोले अखिलेश यादव

'हादसे के लिए जिला प्रशासन जिम्मेदार'
'सरकार पीड़ितों की मदद करे'

14:21 PM

Hathras Stampede News Live: हाथरस हादसे से जुड़ी बड़ी खबर

हाथरस हादसे के बाद फरार हुआ बाबा
भागता बाबा कैमरे में हुआ कैद
फरार बाबा की पहली तस्वीर आई
 

 

14:09 PM

Hathras Stampede News Live: धामी सरकार के 3 साल पूरे
'तेज गति से बढ़ा है प्रदेश का विकास'
'UCC समेत कई फैसले लिए'
7644 युवाओं को मिली नौकरी- सीएम 

 

13:39 PM

Hathras Stampede News Live: कासगंज आश्रम में पुलिस की कार्रवाई
हैंडपंप हटाने पहुंची प्रशासन की टीम
हैंडपंप से चमत्कार का दावा करता था बाबा

13:34 PM

Hathras Stampede News Live: अखिलेश यादव का बयान

यूपी की स्वास्थ व्यवस्था खराब है समय पर इलाज न मिलने की वजह से लोगों की जान चली गई. स्वास्थ मंत्री खुद अपने पॉलिटिकल स्वास्थ को ठीक करने में लगे रहते हैं पता नही क्या मुख्यमंत्री जी ने इनके विभाग में कटौती की है.

13:29 PM

Hathras Stampede News Live: बाबा के आश्रम को लेकर बहुत बड़ा खुलासा
आश्रम से एक साल में गायब हुए कई लोग
गायब होने वालों में कई बच्चे भी शामिल
आश्रम के सेवादारों पर भी लोगों के आरोप

13:21 PM

Hathras Stampede News Live: हाथरस हादसे पर रामगोपाल यादव का बयान
'मेरी नजर में हाथरस की घटना हादसा है'
'उम्मीद से ज्यादा आस्थावान लोग आए गए'
'बाबा निकले तो लोगों में भगदड़ मच गई'

13:06 PM

Hathras Stampede News Live:  हाजी फजलुर रहमान सपा में शामिल

सहारनपुर से बसपा से पूर्व सांसद हाजी फजलुर रहमान सपा में शामिल अखिलेश यादव ने करवाई ज्वाइनिंग

12:29 PM

Hathras Stampede News Live: हाथरस हादसे में गई 123 लोगों की जान
एक ही परिवार के कई लोगों की मौत
हादसे में उजड़ गए कई परिवार

 

12:06 PM

Hathras Stampede News Live: रंगोली के बुरादे को लेने के चक्कर में भगदड़
रंगोली के बुरादे के लिए उमड़े थे लोग
सवा दो टन बुरादे से तैयार हुई थी रंगोली

12:04 PM

Hathras Stampede News Live: हाथरस हादसे के बाद उत्तराखंड पुलिस सतर्क 
हाथरस हादसे के बाद उत्तराखंड पुलिस सतर्क हो गई है. बड़े आयोजन के लिए एसओपी बनाने के लिए निर्देश दिे दिए गए है. पुलिस मुख्यालय में हुई महत्वपूर्ण बैठक में थाने की जांच के बाद ही दी जाएंगी आयोजन की अनुमति. धार्मिक व मेले के आयोजन के लिए 15 दिन पहले करना होगा आवेदन. भीड़ प्रबंधन व सुरक्षा को लेकर तैयार हो रही है एस.ओ.पी. 

12:00 PM

Hathras Stampede News Live: उमेश पाल हत्याकांड से जुड़ी बड़ी खबर 
आरोपियों पर गैंगस्टर  लगाने की तैयारी 
माफिया अतीक के दो बेटों पर लगेगा गैंगस्टर  

11:38 AM

Hathras Stampede News Live: देहरादून मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की दो सरकारों का कार्यकाल 3 साल हुआ पूरा, 3 साल में तेज गति से बढ़ा है प्रदेश का विकास, यूसीसी समेत कई महत्वपूर्ण ओर सख्त फैसले लिए गए, महिलाओं को 30 प्रतिशत शैतिज आरक्षण का मिला लाभ, 2025 तक डेढ़ लाख लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य चुना गया, 3 साल के कार्यकाल में 7644 युवाओं को मिली नौकरी, आगामी दिनों के लिए सरकार ने 19000 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने का लक्ष्य, देहरादून से कई शहरों को हवाई सेवा से जोड़ा गया, तीन सालो ने सख्त फैसले लेने से नहीं हिचके सीएम धामी, काठगोदाम से हनुमान गढ़ी तक बनेगा रोपवे

11:35 AM

Hathras Stampede News Live: मुख्यमंत्री पुष्कर धामी सचिवालय में लेंगे समीक्षा बैठक
मुख्यमंत्री पुष्कर धामी 11:30 बजे सचिवालय में लेंगे समीक्षा बैठक. विद्यालय शिक्षा तकनीकी शिक्षा उच्च शिक्षा विभाग की होगी समीक्षा बैठक. दोपहर 1 बजे युवा कल्याण खेल संस्कृति विभाग की होगी बैठक. इस के जरिए विभागों की प्रगति के बारे में जानेंगे मुख्यमंत्री.

11:21 AM

Hathras Stampede News Live: बाबा के सत्संग में मैजूद थे 12000 सेवादार 
सुरक्षा इंतज़ाम की व्यवस्था देख रहे थे 
ड्यूटी में तैनात पुलिसक्रमियों को हटाया था 
पुलिसक्रमियों और सेवादार के बीच हुई थी बहस

11:17 AM

Hathras Stampede News Live: सेवादार लोगों को मोबाइल फोन से वीडियो बनाने से कर रहे थे मना. नहीं चाहते थे कि लाखों की भीड़. अनुमति थी केवल 80 हज़ार की और भीड़ थी ढाई लाख के करीब

11:11 AM

Hathras Stampede News Live: हाथरस हादसे में बड़ी कार्रवाई 
पुलिस ने किया 20 लोगों को गिरफ़्तार. 100 से अधिक लोगों की खंगाली जा रही CDR प्रदेश के कई जनपदों में दबिश जारी

 

11:10 AM

Hathras Stampede News Live: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बस्ती दौरा कल 
कल करीब 11 बजे पुलिस लाइन पहुंचेंगे सीएम. मंडलायुक्त कार्यालय में मंडलीय समक्षा बैठक करेंगे बस्ती,संतकबीरनगर,सिद्दार्थनगर के अधिकारी रहेंगे मौजूद. तीनों जिलों की महत्वाकांक्षी योजनाओं की होगी समीक्षा बैठक के बाद पार्टी पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे.

11:09 AM

Hathras Stampede News Live: आगरा जामा मस्जिद की सीढ़ियों का सर्वे 
सर्वे मामले में आज होगी सुनवाई 
हिंदु पक्ष के वकील कोर्ट में रखेंगे पक्ष 
श्रीकृष्ण की मूर्तियों के विग्रह का आरोप 

11:07 AM

Hathras Stampede News Live: सीएम योगी ने किया वृक्षारोपण
पीएम मोदी ने की थी अपील
मां के नाम पर पेड़ लगाने की अपील की थी
2 साल पहले भी अभियान चलाया था-सीएम

 

10:27 AM
Hathras Stampede LIVE Updates: बाबा के साम्रज्य से जुड़ी सबसे बड़ी खबर बाबा के ट्रस्ट से जुड़ी एक्सक्लूसिव जानकारी बाबा ने 2023 में बदल दिया था ट्रस्ट का नाम बाबा ने अभी श्रीनारायण साकार हरि चैरिटेबल ट्रस्ट बना रखा है पहले बाबा मानव सेवा आश्रम के रूप में ट्रस्ट चलाते थे साल 2023 में इसमें बदलाव कर इस ट्रस्ट की जगह श्रीनारायण साकार हरि चैरिटेबल ट्रस्ट कर दिया गया 2023 में ही पटियाली के रजिस्ट्री ऑफिस में इस ट्रस्ट से जुड़ी कुछ रजिस्ट्रियां हुईं तभी 12 साल बाद बाबा वहां गया था क्या रजिस्ट्री होते ही बदल दिया गया था ट्रस्ट का नाम
09:37 AM
Hathras Stampede LIVE Updates: हाथरस ढोंगी बाबा के सत्संग आयोजकों पर कार्रवाई का दौर शुरू ढोंगी बाबा के आयोजकों को पुलिस ढूंढने निकली देर रात कई आयोजकों से पुलिस ने की पूछताछ सूत्रों के मुताबिक दो टीम कर रही बाबा की तलाश अभी तक खाना पूर्ति करती हुई नजर आई हाथरस पुलिस, चमत्कार से इलाज करने वाले बाबा अपने पास नहीं रखते कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस सर्विलांस डिवाइस ना होने के के कारण बाबा अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर
 
09:32 AM
UP Uttarakhand live News: हाथरस मामले से जुड़ी बड़ी खबर बाबा के कार्यक्रम में मौजूद थे 12 हज़ार सेवादार जो सुरक्षा और इंतज़ाम की व्यवस्था देख रहे थे ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों को उनके स्थान से हटा दिया था सेवादारों ने पुलिसकर्मियों और सेवादारों के बीच हुई थी कार्यक्रम शुरू होने से पहले बहस पुलिस ने जब बाबा का आने जाने वाला रूट ब्लॉक किया था तो वहां पर भी बाबा के ब्लैक कमांडो ने पुलिस वालों को पीछे करके खुद ड्यूटी में लग गए थे पुलिस संख्या बल कम होने की वजह से पुलिसकर्मियों ने थोड़े विरोध के बाद मान ली थी इनकी बात बाबा का जहां सत्संग हुआ था वहां उनके सेवादार ही सारी व्यवस्थाएं देख रहे थे यातायात से लेकर पंडाल और अन्य व्यवस्थाओं में बाबा के वॉलेंटियर्स ने ही मोर्चा संभाला था घटना के वक्त भी बाबा के सेवादार आगे खड़े थे जब भीड़ बाबा के चरण रज पाने के लिए टूटी तो सेवादार ही हटा रहे थे
09:32 AM

UP Uttarakhand live News:विश्व विजेताओं का 'विराट' वेलकम
बारबाडोस से दिल्ली पहुंची भारतीय टीम
पीएम मोदी के साथ होगा ब्रेकफास्ट

 

09:08 AM
Hathras Stampede LIVE Updates:हाथरस मामले में पुलिस ने सभी आयोजक और सह आयोजको के कॉल डिटेल खंगाले सभी आयोजको और सह आयोजको के फोन 5 बजे से लेकर 8 बजे के बीच बंद हो गए थे पुलिस ने कई और लोगो को हिरासत में लिया पूछताछ के लिए
09:07 AM
Hathras Stampede LIVE Updates:हाथरस मामले में पुलिस ने सभी आयोजक और सह आयोजको के कॉल डिटेल खंगाले सभी आयोजको और सह आयोजको के फोन 5 बजे से लेकर 8 बजे के बीच बंद हो गए थे पुलिस ने कई और लोगो को हिरासत में लिया पूछताछ के लिए
08:47 AM

UP Uttarakhand live News:सड़क किनारे झोपड़ी पर पलटा ट्रक, तीन की मौत
उन्नाव: सड़क किनारे झोपड़ी पर पलटा ट्रक, तीन की मौत। झोपड़ी में मौजूद तीन लोगों की ट्रक के नीचे दबकर मौत। अनियंत्रित होकर चावल की बोरी लदा ट्रक पलटा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चलाया रेस्क्यू अभियान। घंटो के रेस्क्यू के बाद हटाया गया ट्रक। मां समेत दो बेटों की दबकर दर्दनाक मौत। झोपड़ी में मिठाई की दुकान चलाती थी महिला। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बेहटा मुजावर थानाक्षेत्र के बांगरमऊ संडीला मार्ग की घटना।

08:46 AM

UP Uttarakhand live News:कौशांबी भरवारी में भी होना था नारायन साकार हरी उर्फ भोले बाबा का सत्संग
कौशांबी भरवारी में भी होना था नारायन साकार हरी उर्फ भोले बाबा का सत्संग, जुलाई महीने में सत्संग के लिए भोले बाबा के अनुयायियों ने एक विद्यालय परिसर में आयोजन की मांगी थी अनुमति, विद्यालय प्रबंधन ने हाथरस की घटना के बाद परिसर के मैदान में भोले बाबा के कार्यक्रम की अनुमति दिए जाने से अब इंकार कर दिया है, कौशांबी के भरवारी इलाके में भी भोले बाबा के हजारों अनुयाई रहते है, हाथरस में हुए सत्संग में भी कौशांबी के सैकड़ों अनुयाई शामिल हुए थे।

08:46 AM

UP Uttarakhand live News: प्रयागराज इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी बड़ी ख़बर
प्रयागराज इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी बड़ी ख़बर, गाजीपुर सांसद अफजाल अंसारी की अपील पर दोपहर 2 बजे से होगी सुनवाई, अफजाल अंसारी के वकीलों की तरफ से आज कोर्ट में बहस की जाएगी, दयाशंकर मिश्रा, जीएस चतुर्वेदी और उपेंद्र उपाध्याय अफजाल की तरफ़ से कोर्ट में बहस करेंगे, गैंगस्टर मामले में मिली 4 साल की सजा को बढ़ाने के लिए सरकार की तरफ से दी गई अर्जी का विरोध करेंगे, सरकार की तरफ से दाखिल अर्जी पर सरकारी वकीलों की बहस हो चुकी है, अफजाल के वकीलों की बहस खत्म होने के बाद आज सुनवाई पूरी होने की उम्मीद है, गाजीपुर एमपी एमएलए कोर्ट ने अफजाल को गैंगस्टर मामले में 4 साल की सजा सुनाई है, अफजाल ने सजा को रद्द करने की मांग को लेकर हाईकोर्ट में अपील दाखिल की है, राज्य सरकार ने अफजाल की सजा को बढ़ाने के लिए हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल की है, सुप्रीम कोर्ट ने फौरी तौर पर अफजाल की सजा पर रोक लगाते हुए हाईकोर्ट को सुनवाई का निर्देश दिया है, हाईकोर्ट के फ़ैसले पर टिका है अफजाल अंसारी का सियासी भविष्य।

08:45 AM

UP Uttarakhand live News: आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल को जिम्मेदारी 
कानपुर की सीसामऊ सीट पर वित्त मं‌त्री सुरेश खन्ना के साथ आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल को जिम्मेदारी दी गई है उनके साथ भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष मानवेंद्र सिंह को जिम्मा दिया गया है इसी तरह जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और आशीष पटेल के साथ प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह को कटेहरी विधानसभा में लगाया गया है एमएलसी अवनीश सिंह को मिल्कीपुर, विधायक भूपेश चौबे को मझवां की जिम्मेदारी दी गई है सभी क्लस्टर में इसी तरह से मंत्रियों के साथ पदाधिकारियों को लगाया गया है सूत्रों के अनुसार उपचुनाव वाले विधानसभा क्षेत्रों में मंत्री और पदाधिकारी एक सप्ताह तक एक-एक पदाधिकारी से बात करेंगे इस दौरान पहले वह विधानसभा में बूथ तक का संगठन का ढांचा समझेंगे जहां संगठन कमजोर है, वहां की रिपोर्ट तैयार करके वह प्रदेश मुख्यालय को देंगे.

08:44 AM

UP Uttarakhand live News:सरकार के मंत्रियों के साथ अलग-अलग जिम्मेदारी 
यूपी में भाजपा ने 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए अपनी टीम तैयार कर ली है आज से टीम मेंबर अपने- अपने विधानसभा क्षेत्रों में उतर जाएंगे यह सभी करीब एक सप्ताह रहकर पूरी विधानसभा का सर्वे करेंगे इसके बाद वह अपनी रिपोर्ट भाजपा प्रदेश मुख्यालय को सौपेंगे इस रिपोर्ट के आधार पर ही पार्टी चुनावी तैयारी की रणनीति तैयार करेगी बीजेपी दस क्लस्टर के हिसाब से उपचुनाव लड़ने की अपनी रणनीति बना रही है दस क्लस्टर में दो से तीन मंत्रियों के साथ एक से दो भाजपा पदाधिकारियों की टीम भी लगाई गई है सरकार के मंत्रियों के साथ अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई है.

08:43 AM

UP Uttarakhand live News:जलसाजो में ठग लिया
लखनऊ के हुसैनगंज इलाके में गोरखपुर में तैनात एसपी क्राइम असलम सिद्दीकी की बहन को ही जलसाजो में ठग लिया बैंक मैनेजर बनकर बैंक अकाउंट की डिटेल हासिल की और उसके बाद अकाउंट से ₹17000 निकाल लिया पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और अब चार्ज कर रही है.

08:43 AM

Hathras Stampede News Live:बाबा भोले के अनुयायियों में सिर्फ आम आदमी ही नहीं
बाबा भोले के अनुयायियों में सिर्फ आम आदमी ही नहीं बल्कि नेता अफसर और कर्मचारी भी थे आयोजकों की सूची में कई सरकारी कर्मचारियों के नाम है बसपा सरकार में बाबा को पुलिस एस्कॉर्ट भी मिला हुआ था.

08:11 AM

UP Uttarakhand live News: भारी वर्षा होने की संभावना 
इन इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट मिर्जापुर, संतरविदासनगर, कानपुर देहात, कानपुर नगर और जालौन व आसपास इलाकों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, रायबरेली, बागरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, हमीरपुर एवं आसपास इलाकों में भारी वर्षा होने की संभावना है।

08:10 AM

UP Uttarakhand live News: एसिड फेंकने वाला अभियुक्त अभिषेक पुलिस मुठभेड़ मे गिरफ्तार
लखनऊ: एसिड फेंकने वाला अभियुक्त अभिषेक पुलिस मुठभेड़ मे गिरफ्तार। आरोपी के पैर में लगी गोली। हॉस्पिटल में कराया गया भर्ती। थाना चौक क्षेत्र में छात्रा और उसके भाई के ऊपर एसिड फेंककर था फरार। चौक के स्टेडियम के बाहर की थी वारदात।

07:38 AM

UP Uttarakhand live News: 9.30 बजे सूचना विभाग की बैठक 
सीएम योगी के आज के कार्यक्रम 9.30 बजे सूचना विभाग की बैठक 11 बजे से नगर विकास विभाग के अलग अलग नगर निकायों के तहत आने वाले कैडर के पुनर्गठन के प्रस्ताव का प्रस्तुतीकरण देखेंगे, शाम 6.30 बजे लोक निर्माण विभाग की बैठक करेंगे।

07:31 AM

Hathras Stampede News Live: 21 बॉडी के आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट
आगरा आगरा आईं 21 बॉडी के आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट, ज्यादातर मौत दम घुटने से हुई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जिक्र, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में 3 के हेड इंजरी, 3 की शॉक एंड हैमरेज से हुई मौत, हाथरस भगदड़ कांड के बाद आगरा पोस्टमॉर्टम को पहुंची थी 21 डेड बॉडी, पोस्टमॉर्टम हाउस पर 8 डॉक्टरों की लगी थी ड्यूटी, ज्यादातर मामलों में छाती में खून जमने से दम घुटा–सीएमओ, जितनी डेड बॉडी आई सबके शरीर मिट्टी से भरे हुए थे–सीएमओ, 21 डेड बॉडीयों में 35 से 60 वर्ष महिलाओं की थी उम्र.

07:29 AM

Hathras Stampede News Live: बाबा के सेवादारों के बारे में पता करने का निर्देश 
मैनपुरी, एटा, कासगंज, अलीगढ़, हाथरस, मथुरा, फ़िरोज़ाबाद, इटावा और आगरा के SP/SSP/पुलिस कमिश्नर को अपने अपने ज़िलों में बाबा के सेवादारों के बारे में पता करने को कहा गया है. इन सेवादारों से बातचीत कर बाबा का काम काज, उसके आश्रम, उसकी फ़ंडिंग और उसके मददगारों के बारे में पता करने को कहा गया है. यूपी के डीजीपी ने एक fact finding team बनाई है.

Trending news