UP Uttarakhand 15 June 2024 LIVE : सीएम योगी ने अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक, रुद्रप्रयाग में हुए हादसे में 14 लोगों की मौत
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2293416

UP Uttarakhand 15 June 2024 LIVE : सीएम योगी ने अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक, रुद्रप्रयाग में हुए हादसे में 14 लोगों की मौत

UP Uttarakhand 15 June 2024 LIVE उत्तर प्रदेश उत्तराखंड के पल-पल के अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.  zeeupuk वेबसाइट पर प्रदेश की हर खबरों का अपडेट मिलता रहता है. लखनऊ, आगरा, कानपुर, मिर्जापुर, गाजीपुर, प्रयागराज,  वाराणसी से लेकर तमाम शहरों का पल-पल अपडेट यहां है. (उत्तर प्रदेश उत्तराखंड समाचार 15 June 2024) उत्तर प्रदेश (UP News) और उत्तराखंड (Uttarakhand News) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरों का अपडेट सबसे पहले यहां जी यूपी-उत्तराखंड पर पर मिलेगा.

UP Uttarakhand LIVE News
LIVE Blog

Uttar Pradesh News 15 June 2024 Live​:  उत्तर प्रदेश (UP News) और उत्तराखंड (Uttarakhand News) से जुड़ी राजनीति (Politics News,  क्राइम (Crime News) और रोजगार (Job) की खबरों के साथ ही धर्म (Religion News), शिक्षा (Education News) और हर छोटी-बड़ी हलचल पर नजर बनाए रखने के लिए आप पढ़ते रहिए ज़ी यूपी-उत्तराखंड. जहां आपको प्रदेश से जुड़ी हर खबर का पल-पल अपडेट मिलता रहेगा.

 

15 June 2024
18:27 PM

UP Uttarakhand 15 June 2024 LIVE: सीएम योगी गोरखनाथ मंदिर में करेंगे सहभोज

शाम 7:00 बजे गोरखनाथ मंदिर में सीएम योगी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ करेंगे सहभोज. सहभोज के बाद के आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से कर सकते हैं मुलाकात.

18:25 PM

UP Uttarakhand 15 June 2024 LIVE: सीएम धामी पीड़ितों से मिलने AIIMS पहुंचे

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रुद्रप्रयाग दुर्घटना के पीड़ितों से मिलने AIIMS ऋषिकेश पहुंचे.

18:07 PM

UP Uttarakhand 15 June 2024 LIVE: निरीक्षण पर जाएंगे सीएम योगी

गोरखपुर मठ से निकले सीएम. गोरखपुर में रोड का स्थलीय निरीक्षण करेंगे सीएम. बीआरडी मेडिकल जाएंगे सीएम.

17:53 PM

UP Uttarakhand 15 June 2024 LIVE: हादसे में मृतक के परिजनों को मिलेगी अनुग्रह राशि

प्रत्येक मृतक के परिजनों को PMNRF से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी. घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे: PMO

 

16:59 PM

UP Uttarakhand 15 June 2024 LIVE: यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय बोले

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा, "हम उत्तर प्रदेश के लोग चाहते हैं कि वे(राहुल गांधी) रायबरेली रहें. रायबरेली से पारिवारिक रिश्ता है. पुर्खों का रिश्ता है और वो लगातार बरकरार रहे. उत्तर प्रदेश में वो काम करेंगे तो आने वाले समय में उत्तर प्रदेश मजबूत रहेगा.

16:54 PM

UP Uttarakhand 15 June 2024 LIVE: विधायक की बिगड़ी तबीयत

बागेश्वर की विधायक पार्वती दास की बिगड़ी तबियत, एयर लिफ्ट कर देहरादून मैक्स अस्पताल ले जाया जा रहा है.

16:40 PM

UP Uttarakhand 15 June 2024 LIVE: रुद्रप्रयाग हादसे में मौत का आंकड़ा बढ़ा

रुद्रप्रयाग हादसे में 14 लोगों की हुई मौत. घायलों का आंकड़ा 12

16:23 PM

UP Uttarakhand 15 June 2024 LIVE: अभी गर्मी और सताएगी!

अभी गर्मी और सताएगी!
4 दिनों तक गर्मी और लू का कहर
19 जून के बाद मॉनसून होगा सक्रिय

16:12 PM

UP Uttarakhand 15 June 2024 LIVE: मोहन भागवत से मिलेंगे सीएम योगी

मोहन भागवत से मिलेंगे सीएम योगी
शाम 6 बजे होगी संघ प्रमुख से मुलाकात
उत्तर प्रदेश में हार पर हो सकती है चर्चा

16:00 PM

UP Uttarakhand 15 June 2024 LIVE: बाराबंकी में पीएम सड़क योजना में बड़ा भ्रष्टाचार

पीएम सड़क योजना में बड़ा भ्रष्टाचार
813 लाख की लागत से बन रही है सड़क
घटिया सड़क निर्माण का वीडियो वायरल 

 

15:53 PM

UP Uttarakhand 15 June 2024 LIVE: सरकारी दवा गबन करने में हुई कार्रवाई

शाहजहांपुर में सरकारी दवा गबन में 4 लोगों पर मुकदमा 
1 जून को पकड़ी गई थी 5 लाख की दवा 
दो फार्मासिस्ट समेत 4 लोगों पर केस दर्ज
सरकारी दवा को बाहर बेचने का आरोप

15:38 PM

UP Uttarakhand 15 June 2024 LIVE: सीएम योगी ने की समीक्षा बैठक 

सीएम योगी ने की समीक्षा बैठक 
अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक 
सीएम का अधिकारियों को निर्देश
15 दिन के अंदर कामों को पूरा करें- सीएम

 

15:22 PM

UP Uttarakhand 15 June 2024 LIVE: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जताया दुख

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अपने सोशल मिडिया एक्स पर लिखा कि उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में हुई सड़क दुर्घटना का दु:खद समाचार प्राप्त हुआ. मेरी संवेदनाएँ इस हादसे में जान गँवाने वालों के परिजनों के साथ हैं. स्थानीय प्रशासन और SDRF की टीमें राहत व बचाव कार्य में जुटी हैं और घायलों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराई जा रही है. ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ.

15:11 PM

UP Uttarakhand 15 June 2024 LIVE: बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग हादसे पर सीएम धामी ने जताया दुख

सीएम धामी ने हादसे पर दुख जताया
बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बड़ा हादसा
टेंपो ट्रैवलर अलकनंदा नदी में गिरा
10 लोगों की मौत, 14 लोग घायल

14:56 PM

UP Uttarakhand 15 June 2024 LIVE :जमीयत के मौलाना का भड़काऊ बयान

बकरीद पर दिशा निर्देशों को लेकर बयान दिया- 'पाबंदी के नाम पर टॉर्चर करने का आरोप मढ़ा'

14:37 PM

UP Uttarakhand 15 June 2024 LIVE : बुलडोजर एक्शन का छठा दिन

अब फेज़-1 में एक्शन जारी..
अकबरनगर फेज़-2 जमींदोज़
कुल 1200 मकान-दुकानें तोड़े जाने हैं 

14:32 PM

UP Uttarakhand 15 June 2024 LIVE : सपा सांसद अफजाल अंसारी का बड़ा बयान

गाजीपुर के नव निर्वाचित सपा सांसद अफजाल अंसारी का बड़ा बयान. मोदी का जादू समाप्त हो गया उसे योगी ने आकर सम्हाल लिया ये तर्क पर आधारित था. अफजाल अंसारी ने कहा कि अगर कोई समझता है तो जान ले, योगी से कोई सांठ गांठ नहीं है न आगे संभव है. मोदी को जीताने के लिए योगी ने बनारस में बृजेश सिंह को लगाया था, नहीं तो हार जाते मोदी. अफजाल अंसारी कृष्णानंद राय से हार कर मैने पहनाई था उनको माला. अब हार जीत में ये परम्परा खत्म हो गई है. उतर प्रदेश में सरकारी कर्मचारी मानसिक गुलाम हो चुके हैं. अफजाल अंसारी नीट परीक्षा में लाखों छात्रों के साथ हुई है धांधली. सरकार से कोई उम्मीद नहीं सुप्रीम कोर्ट के जज की अगुवाई में जांच कमेटी बनकर होनी चाहिए जांच. 

14:13 PM

UP Uttarakhand 15 June 2024 LIVE : कुल 76 शिकायते प्राप्त हुई

मुख्यमंत्री के आदेशों पर पानी नाकाम तहसील में 76 शिकायत में से तीन का निस्तारण जिलाधिकारी डॉ वी.के सिंह की अध्यक्षता में तहसील अमृतपुर में तहसील दिवस का आयोजन किया गया. तहसील दिवस में राजस्व विभाग की 37,पुलिस की 14, विकास विभाग की 15, विधुत विभाग की 03, कृषि विभाग की 01 व अन्य विभागों की 06, कुल 76 शिकायते प्राप्त हुई. जिनमे से 03 का तत्काल निस्तारण हुआ. 

14:11 PM

UP Uttarakhand 15 June 2024 LIVE : गोरखपुर की समीक्षा बैठक खत्म

सीएम की गोरखपुर की समीक्षा बैठक खत्म
सीएम पहुंचे गोरक्षनाथ मठ
शाम पांच बजे के बाद मोहन भागवत से कर सकते हैं मुलाकात

14:10 PM

UP Uttarakhand 15 June 2024 LIVE : 13 आईएएस अधिकारियों को प्रभारी जिलों की जिम्मेदारी

मुख्यमंत्री धामी के निर्देश के बाद 13 आईएएस अधिकारियों को प्रभारी जिलों की जिम्मेदारी दी गयी. सचिव बृजेश कुमार सन्त - हरिद्वार प्रमुख सचिव एल. फैनई - नैनीताल सचिव सचिन कुर्वे, सचिव - टिहरी गढ़वाल सचिव डा० रंजीत कुमार सिन्हा, पिथौरागढ़ सचिव डा० आर० राजेश कुमार,रुद्रप्रयाग सचिव राधिका झा,देहरादून सचिव दिलीप जावलकर, पौड़ी गढ़वाल सचिव डॉ० बी०वी०आर०सी० पुरुषोत्तम,उधमसिंह नगर सचिव डॉ० पंकज कुमार पाण्डेय,अल्मोड़ा सचिव चन्द्रेश कुमार यादव,चम्पावत सचिव वी० षणमुगम,उत्तरकाशी सचिव विनोद कुमार सुमन,बागेश्वर सचिव दीपेन्द्र कुमार चौधरी,चमोली

13:25 PM

UP Uttarakhand 15 June 2024 LIVE : 13 आईएएस अधिकारियों को प्रभारी जिलों की जिम्मेदारी

मुख्यमंत्री धामी के निर्देश के बाद 13 आईएएस अधिकारियों को प्रभारी जिलों की जिम्मेदारी दी गयी. सचिव बृजेश कुमार सन्त - हरिद्वार प्रमुख सचिव एल. फैनई - नैनीताल सचिव सचिन कुर्वे, सचिव - टिहरी गढ़वाल सचिव डा० रंजीत कुमार सिन्हा, पिथौरागढ़ सचिव डा० आर० राजेश कुमार,रुद्रप्रयाग सचिव राधिका झा,देहरादून सचिव दिलीप जावलकर, पौड़ी गढ़वाल सचिव डॉ० बी०वी०आर०सी० पुरुषोत्तम,उधमसिंह नगर सचिव डॉ० पंकज कुमार पाण्डेय,अल्मोड़ा सचिव चन्द्रेश कुमार यादव,चम्पावत सचिव वी० षणमुगम,उत्तरकाशी सचिव विनोद कुमार सुमन,बागेश्वर सचिव दीपेन्द्र कुमार चौधरी,चमोली

13:25 PM

UP Uttarakhand 15 June 2024 LIVE : 13 आईएएस अधिकारियों को प्रभारी जिलों की जिम्मेदारी

मुख्यमंत्री धामी के निर्देश के बाद 13 आईएएस अधिकारियों को प्रभारी जिलों की जिम्मेदारी दी गयी. सचिव बृजेश कुमार सन्त - हरिद्वार प्रमुख सचिव एल. फैनई - नैनीताल सचिव सचिन कुर्वे, सचिव - टिहरी गढ़वाल सचिव डा० रंजीत कुमार सिन्हा, पिथौरागढ़ सचिव डा० आर० राजेश कुमार,रुद्रप्रयाग सचिव राधिका झा,देहरादून सचिव दिलीप जावलकर, पौड़ी गढ़वाल सचिव डॉ० बी०वी०आर०सी० पुरुषोत्तम,उधमसिंह नगर सचिव डॉ० पंकज कुमार पाण्डेय,अल्मोड़ा सचिव चन्द्रेश कुमार यादव,चम्पावत सचिव वी० षणमुगम,उत्तरकाशी सचिव विनोद कुमार सुमन,बागेश्वर सचिव दीपेन्द्र कुमार चौधरी,चमोली

13:25 PM

UP Uttarakhand 15 June 2024 LIVE : 13 आईएएस अधिकारियों को प्रभारी जिलों की जिम्मेदारी

मुख्यमंत्री धामी के निर्देश के बाद 13 आईएएस अधिकारियों को प्रभारी जिलों की जिम्मेदारी दी गयी. सचिव बृजेश कुमार सन्त - हरिद्वार प्रमुख सचिव एल. फैनई - नैनीताल सचिव सचिन कुर्वे, सचिव - टिहरी गढ़वाल सचिव डा० रंजीत कुमार सिन्हा, पिथौरागढ़ सचिव डा० आर० राजेश कुमार,रुद्रप्रयाग सचिव राधिका झा,देहरादून सचिव दिलीप जावलकर, पौड़ी गढ़वाल सचिव डॉ० बी०वी०आर०सी० पुरुषोत्तम,उधमसिंह नगर सचिव डॉ० पंकज कुमार पाण्डेय,अल्मोड़ा सचिव चन्द्रेश कुमार यादव,चम्पावत सचिव वी० षणमुगम,उत्तरकाशी सचिव विनोद कुमार सुमन,बागेश्वर सचिव दीपेन्द्र कुमार चौधरी,चमोली

13:25 PM

UP Uttarakhand 15 June 2024 LIVE : 13 आईएएस अधिकारियों को प्रभारी जिलों की जिम्मेदारी

मुख्यमंत्री धामी के निर्देश के बाद 13 आईएएस अधिकारियों को प्रभारी जिलों की जिम्मेदारी दी गयी. सचिव बृजेश कुमार सन्त - हरिद्वार प्रमुख सचिव एल. फैनई - नैनीताल सचिव सचिन कुर्वे, सचिव - टिहरी गढ़वाल सचिव डा० रंजीत कुमार सिन्हा, पिथौरागढ़ सचिव डा० आर० राजेश कुमार,रुद्रप्रयाग सचिव राधिका झा,देहरादून सचिव दिलीप जावलकर, पौड़ी गढ़वाल सचिव डॉ० बी०वी०आर०सी० पुरुषोत्तम,उधमसिंह नगर सचिव डॉ० पंकज कुमार पाण्डेय,अल्मोड़ा सचिव चन्द्रेश कुमार यादव,चम्पावत सचिव वी० षणमुगम,उत्तरकाशी सचिव विनोद कुमार सुमन,बागेश्वर सचिव दीपेन्द्र कुमार चौधरी,चमोली

12:54 PM

UP Uttarakhand 15 June 2024 LIVE : अकबरनगर बुलडोजर एक्शन छठे दिन भी जारी

अकबरनगर में बुलडोजर एक्शन छठे दिन भी जारी, करीब 1800 अवैध मकानों पर होना है एक्शन 

 

12:50 PM

UP Uttarakhand 15 June 2024 LIVE : रुद्रप्रयाग से बड़ी खबर सामने आ रही हैं

रुद्रप्रयाग बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग में हुई दुर्घटना में टेंपो ट्रैवलर अलकनंदा नदी में गिर गया. टेंपो ट्रैवलर में 17 लोग सवार थे. एसडीआरएफ का टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कार्यों में दो घायलों को बचाया गया हैं. 

12:25 PM
UP Uttarakhand Live updates: संभल- ईद उल जुहा पर कुर्बानी के लिए सी एम योगी के आदेश का पालन कराए जाने के लिए पुलिस प्रशासन अलर्ट । एसपी कुलदीप सिंह गुनावत ने की गाइडलाइन जारी। बकरीद पर तय स्थान पर कुर्बानी कराए जाने को लेकर जिले में की जाएगी सेक्टर स्कीम लागू। संवेदन शील स्थानों पर पुलिस की रहेगी खास नजर। प्रतिबंधित पशु की कुर्बानी पर कड़ी कानूनी कार्यवाही का अल्टीमेटम। गैर परंपरागत स्थानों पर धार्मिक कार्यों पर पूर्ण पाबंदी रहेगी। 17 जून को है ईद उल जुहा(बकरीद)का त्योहार।
12:07 PM

UP Uttarakhand Live updates:राजधानी  लखनऊ के अकबरनगर में एलडीए की ओर से अवैध निर्माणों के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई छठे दिन भी जारी है.  ध्वस्तीकरण की कार्रवाई में  अकबरनगर द्वितीय में करीब 1800 अवैध मकानों पर एक्शन होना है. योगी सरकार यहां भूमाफिया घुसपैठियों रोहिंग्या और बांग्लादेशियों द्वारा कब्जा कर बनाए गए अवैध मकानों का ध्वस्त कर क्षेत्र को इको टूरिज्म का हब बनाने जा रही है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद योगी सरकार ने अवैध निर्माणों पर ये कार्रवाई की है.

 

11:20 AM

UP Uttarakhand Live updates:बहराइच से 5 साल के मासूम को पिकअप ने कुचला
पिकअप वाहन सवार बच्चे को रौंद कर हुआ फरार 
घर के बाहर खेलते वक्त बच्चे को कुचला  

11:12 AM

UP Uttarakhand Live updates:गोरखपुर के चिड़ियाघर पहुंचे सीएम योगी
चिड़ियाघर का जायजा ले रहे हैं CM योगी
सभी बाड़ों का CM योगी कर रहे निरीक्षण
जानवरों के रख-रखाव का भी ले रहे जायज़ा

11:06 AM
UP Uttarakhand Live updates: झबरेडा,हरिद्वार एक्शन में नजर आई हरिद्वार पुलिस पुलिस और बदमाशो के साथ मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में लगी गोली देर रात झबरेड़ा थाना क्षेत्र का है मामला घायल बदमाश के तीन साथी रात के अंधेरे का फायदा उठाकर हुए फरार पुलिस द्वारा फरार बदमाशो की तलाश जारी घायल बदमाश यूपी सहारनपुर का बताया गया रहने वाला घायल बदमाश का रुड़की सिविल अस्पताल में इलाज जारी एसपी देहात सहित पुलिस के आला अधिकारी पहुंचे मौके पर
10:24 AM

UP News 15 June 2024 Live: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) पांच दिवसीय प्रवास पर गोरखपुर दौरे पर हैं.  संघ प्रमुख मोहन भागवत और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की आज शाम को गोरखपुर में मुलाकात हो सकती है. इस मुलाकात पर लखनऊ से दिल्ली तक की राजनीति गरमा रही है. इस मुलाकात को लेकर कई तरह की चर्चाएं चल रही हैं, कोई इसे सिर्फ शिष्टाचार भेंट मान रहा है तो कोई इसके अलग सियासी मायने भी निकाल रहा है.  हालांकि, सीएम योगी और मोहन भागवत की मुलाकात को संघ और भाजपा के बीच रिश्ते में सुधार की कोशिशों के तौर पर देखा जा रहा है.

 

09:56 AM

UP Uttarakhand Live updates:हार की समीक्षा के लिए भाजपा ने अपने 80 पदाधिकारियों , जनप्रतिनिधियों और वरिष्ठ नेताओं को प्रेक्षक बनाकर प्रत्येक लोकसभा में भेजा है. 40 टीमों का भाजपा ने गठन किया जो 20 जून का हार की समीक्षा रिपोर्ट नेतृत्व को  सौपेंगी. इन लोगो को मिली समीक्षा करने की जिम्मेदारी 
1. भूपेंद्र सिंह चौधरी बरेली, अमेठी, 
2. धर्मपाल सिंह- लखनऊ, रायबरेली, 
3. सुभाष यदुवंश और गोपाल अंजान भुर्जी- सुल्तानपुर, प्रतापगढ़ 
4. अमरपाल मौर्य और हर्षवर्धन आर्य- कानपुर, कन्नौज, 

5. गोविंद नारायण शुक्ला और आशीष सिंह आशु साहनपुर, कैराना,
 6. संजय राय और संतविलास शिवहरे फूलपुर, कौशाम्बी, सलेमपुर, 
7. मानवेंद्र सिंह और रामचंद्र प्रधान रामपुर, संभल,
 8. दिनेश शर्मा और शंकर       लोधी- गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, 
9. नवीन जैन और रंजीत सिंह कुशवाह- भदोही, मिर्जापुर, 
10. ब्रज बहादुर मुरादाबाद, नगीना, 
11. सुरेश राणा अकबरपुर, जालौन, 
12. शिवभूषण सिंह- चंदौली, गाजीपुर, 
13. समीर सिंह आगरा, फतेहपुर, 
14. कौशलेंद्र पटेल- लालगंज, वासगांव 
15. अनिल यादव- संत कबीर नगर, बस्ती, 
16. राजेश चौधरी- डुमरियागंज, गोंडा, 
17. विजय बहादुर पाठक- इलाहाबाद, रॉबर्ट्सगंज।

09:19 AM
UP Uttarakhand Live updates:अमेठी – सरकार के निर्देश पर आज प्रारंभ हुआ योग सप्ताह। जिसके तहत जिले के सभी सरकारी कार्यालयों में अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा सुबह सुबह किया गया योगाभ्यास। जिसके माध्यम से लोगों को भी योग करने और स्वस्थ रहने हेतु विभिन्न माध्यमों से जन जागरूकता के कार्यक्रम क्रियान्वित किए जायेंगे। आगामी 21 जून को विश्व योग दिवस के दिन जनपद मुख्यालय गौरीगंज में इस कार्यक्रम का भव्य समापन किया जाएगा।
08:52 AM

UP News 15 June 2024 Live: अकबरनगर में बुलडोजर एक्शन जारी 
LDA का चल रहा है लगातार बुलडोजर 
आज छठे दिन भी होगी कार्रवाई

 

08:38 AM

UP News 15 June 2024 Live: अवैध खनन के मामले में एक्शन 
पूर्व MLC इकबाल अहमद पर कार्रवाई 
ग्लोकल यूनिवर्सिटी की बिल्डिंग अटैच 

 

08:29 AM

UP Uttarakhand Live updates: मथुरा और ताजनगरी आगरा के बीच हेलीकाप्टर सेवा एक जुलाई से शुरु होगी.पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने पर्यटन विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को निर्देश.एक जुलाई से मथुरा-आगरा हेलीकाप्टर सेवा हर हाल में शुरू कर दी जाए.इसके लिए 25 जून तक सारी औपचारिकताएं पूरी कर ली जाए.

 

08:27 AM

UP Uttarakhand Live updates: कैंची धाम स्थित बाबा नीम करौली महाराज के धाम का स्थापना दिवस मनाया जाएगा. रिकॉर्ड तोड़ कारीब 4 से 5 लाख भक्त बाबा के दर्शन के लिए पहुंचेंगे.कैंची धाम से करीब 10 किलोमीटर पहले से पूरे क्षेत्र को जीरो जोन घोषित कर दिया गया है.यहां किसी भी प्रकार के निजी और दो पहिया वाहनों के आवाजाही पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया है.  भक्तों के धाम तक आने के लिए शटल सेवा की व्यवस्था की गई है
                

 

08:21 AM

UP Uttarakhand Live updates:जंगल में लगी भीषण आग 
करीब 500 मीटर से ज्यादा के एरिया में आग 
स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग को दी सूचना 

08:19 AM

UP Uttarakhand Live updates: Varanasi: Dehradun:बदरीनाथ और मंगलौर विधानसभा उपचुनाव की रणनीति पर विचार और रणनीति के लिए भाजपा कोर कमेटी की बैठक है. बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी, भाजपा उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत गौतम व कोर कमेटी के सदस्य इसमें शामिल होंगे.बैठक में लोकसभा चुनाव में मिली शानदार जीत के नतीजों की भी समीक्षा की जाएगी. 11 बजे से  चार बजे लोकसभा व विधानसभा विस्तारकों के साथ बैठक होगी.

 

 

08:10 AM

UP Uttarakhand Live updates: Varanasi: बदरीनाथ और मंगलौर विधानसभा
अकबरनगर में जारी रहेगा बुलडोजर एक्शन
उप चुनाव की रणनीति बनाने बैठेंगे  दिग्गज

 

08:04 AM

UP Uttarakhand Live updates: Varanasi: अकबरनगर में 6वें दिन भी एलडीए की कार्रवाई जारी रहेगी
अबैध निर्माण पर जारी रहेगा बुलडोजर का कहर.एलडीए ने पांचवें दिन कुल 165 अबैध निर्माण को ध्वस्त किया.  अब तक कुल 600 से अधिक मकानों को ध्वस्त किया गया है.  करीब 1800 मकानों को गिराया जाना है. ध्वस्तीकरण की  निगरानी के लिए 57 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।             

              
 

 

07:35 AM

UP Uttarakhand Live updates: Varanasi: कुबैत अग्निकांड में मरे यूपी के तीन लोगों का शव  सुबह 9:00 बजे वाराणसी हावाई अड्डे पर पहुंचेगा .जहां से शव को प्रशासन पीड़ित परिवार वालो सौंपेगा.

07:34 AM

UP News 15 June 2024 Live: एम योगी आदित्यनाथ सुबह 9 बजे वाराणसी से गोरखपुर के लिए रावना होंगे.,सीएम की सरसंघ संचाक मोहन भागवत से मुलाकात की संभावना है.

 

Trending news