LIVE: उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड समाचार: सीएम योगी आज कर सकते हैं गाजियाबाद का दौरा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1516311

LIVE: उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड समाचार: सीएम योगी आज कर सकते हैं गाजियाबाद का दौरा

उत्तर प्रदेश उत्तराखंड समाचार 6 January 2023: उत्तर प्रदेश (UP News) और उत्तराखंड (Uttarakhand News) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरों का पल-पल का अपडेट सबसे पहले देखें ज़ी यूपी-उत्तराखंड पर.... 

फाइल फोटो.
LIVE Blog

उत्तर प्रदेश उत्तराखंड समाचार 6 January 2023: उत्तर प्रदेश (UP News) और उत्तराखंड (Uttarakhand News) से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News), रोजगार (Job) और क्राइम (Crime News) की खबरों और हर छोटी-बड़ी हलचल पर नजर बनाए रखने के लिए पढ़ते रहिए ज़ी यूपी-उत्तराखंड. यहां आपको प्रदेश से जुड़ी हर खबर का पल-पल अपडेट मिलता रहेगा.

06 January 2023
13:18 PM
सीएम योगी आज पहुंच सकते हैं गाजियाबाद
 
सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath in Ghaziabad) 2 बजे पहुंच सकते है राजनगर एक्सटेंशन की घरौंदा सोसायटी में। कल योगी जी के बहनोई का बीमारी के चलते हुआ था निधन। घरौंदा सोसायटी मे रहती है योगी जी की बहन।
10:38 AM
10:35 AM

यूपी में आज से लगेगी ग्राम चौपाल, डिप्टी सीएम सुनेंगे समस्याएं

यूपी सरकार शुक्रवार से मिशन ग्राम चौपाल शुरू कर रही है. प्रदेश में अब हर शुक्रवार को ग्राम चौपाल होगी. यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ग्राम चौपाल में जनता की समस्या सुनेंगे.

08:31 AM
कानपुर: इरफान सोलंकी के चाचा हाजी इकबाल को कुर्की का नोटिस
कानपुर: इरफान सोलंकी के चाचा हाजी इकबाल सोलंकी को नगर निगम ने कुर्की की नोटिस जारी की है. पूर्व विधायक अरुण तोमर के गेस्ट हाउस पर बकाया वसूलने के लिए भी नोटिस दी गई. नगर निगम ने बकाया कर वसूलने के लिए 840 बकायेदारों को नोटिस दी. बकाया ना जमा करने पर कुर्की की कार्रवाई की जाएगी.
 
08:17 AM

जौनपुर कोर्ट ने क्षेत्राधिकारी को लगाई फटकार 
जौनपुर न्यायालय ने चार वर्ष बीतने के बाद भी आरोप पत्र दाखिल नहीं करने के मामले में क्षेत्राधिकारी चोब सिंह को फटकार लगाई. ग्राम न्यायाधिकारी ने पूछा है कि कर्तव्यों के पालन में लापरवाही के लिए कार्रवाई क्यों न की जाए. क्षेत्राधिकारी को इस मामले में सोमवार तक अपने जवाब के साथ उपस्थित होने का आदेश दिया है. ऐसा नहीं होने पर अदालत की अवमानना समेत पुलिस अधीक्षक और शासन को कार्रवाई के लिए निर्देशित करने की चेतावनी भी दी. 

08:00 AM

प्रयागराज: गंगा सफाई को लेकर हाईकोर्ट नाराज, प्रदूषण मामले में जिम्मेदार अफसरों पर की गंभीर टिप्पणी
गंगा सफाई को लेकर हाईकोर्ट ने नाराजगी जताई है. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने गंगा प्रदूषण मामले में जिम्मेदार अफसरों पर गंभीर टिप्पणी की है. हाईकोर्ट ने कहा कि अधिकारी गंगा की सफाई कर नहीं पा रहे या करना नहीं चाहते हैं. कोर्ट ने सरकार का पक्ष रखने के लिए महाधिवक्ता को बुलाया है. बीते एक नवंबर को कोर्ट ने विभिन्न विभागों के हलफनामों में विरोधाभास को देखते हुए महाधिवक्ता को सभी की तरफ से एक हलफनामा दाखिल कर स्पष्ट पक्ष रखने का आदेश पारित किया था. आज पुनः सुनवाई की तिथि तय की है. मुख्य न्यायमूर्ति राजेश बिंदल, न्यायमूर्ति मनोज कुमार गुप्ता और न्यायमूर्ति अजित कुमार की पूर्णपीठ जनहित याचिका की सुनवाई कर रही है. याचिका पर अधिवक्ता विजय चंद्र श्रीवास्तव सुनीता शर्मा व शैलेश सिंह ने पक्ष रखा. इनका कहना है कि छह जनवरी से माघ मेला शुरू रहा है नहाने के लिए पर्याप्त पानी नहीं है. दाखिल याचिका में कहा गया है कोर्ट के आदेश के बावजूद गंगा में स्नान के लिए पर्याप्त पानी नहीं है. गंगा का पानी गंदा है और श्रद्धालु मेला क्षेत्र में आ चुके हैं. अधिकारी कोर्ट आदेश का पालन नहीं कर रहे. पॉलिथीन बैन की खानापूर्ति की गई है. नालों का गंदा पानी सीधे गंगा में जा रहा है. 

07:20 AM

मुंबई में मुख्यमंत्री योगी को मिला लगभग ₹5 लाख करोड़ का निवेश, बनेंगे लाखों रोजगार के नए मौके
मुंबई में मुख्यमंत्री योगी को लगभग ₹5 लाख करोड़ का निवेश मिला है. इससे प्रदेश में रोजगार के लाखों नए मौके बनेंगे. जीआईएस में औपचारिकता पूरी होगी. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए हर जिले में जियो सेंटर खुलेगा. अडानी को यूपी भा गया. उन्होंने पीपीपी, मेडिकल कॉलेज पॉलिसी, बलिया और श्रावस्ती में मेडिकल कॉलेज के लिए रुचि दिखाई. वहीं रैमकी ग्रुप ने कानपुर-लखनऊ के बीच सैटेलाइट सिटी बनाए जाने का प्रस्ताव सीएम योगी के सामने रखा है. टाटा संस ने भी ये ऐलान किया है कि यूपी में आध्यात्मिक महत्व के हर शहर में एयर इंडिया की उड़ान की सुविधा नागरिकों को किफायती दरों में मुहैया कराएगा 

07:07 AM

देहरादून: जोशीमठ में भूस्खलन व घरों में आ रही दरारों को लेकर हरदा ने किया मौन ध्यान
देहरादून: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने जोशीमठ में भूस्खलन व घरों में आ रही दरारों को लेकर बीती रात 1 घंटे का मौन ध्यान किया. गांधी पार्क में पार्टी के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं के साथ पूर्व मुख्यमंत्री ने मौन रखा. इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा. इसके साथ ही लोगों से जोशीमठ को बचाने की अपील की. पूर्व मुख्यमंत्री ने जोशीमठ को धरोहर का केंद्र स्थल बताया. उन्होंने कहा कि यह जगतगुरु शंकराचार्य की तपस्थली है. आज हमारी गलतियों और लापरवाहियों के कारण संकट में है. लोगों का जीवन खतरे में है. हुक्मरान देहरादून में भी और दिल्ली में भी शायद अनहोनी की प्रतीक्षा कर रहे हैं. 

 

06:32 AM

तीर्थराज प्रयागराज में माघ मेले का आगाज
तीर्थराज प्रयागराज के संगम तट पर पवित्र माघ मेले का आगाज हो चुका है. पौष पूर्णिमा के स्नान पर्व पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. ब्रह्म मुहूर्त से ही स्नान घाटों पर श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हुआ है, जो लगातार जारी है. मेला क्षेत्र में बनाए गए सभी 14 स्नान घाटों पर श्रद्धालुओं का हुजूम देखने को मिल रहा है. हर कोई पवित्र त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगाने को उत्सुक दिखाई दे रहा है. अमेठी से प्रयागराज माघ मेले में कल्पवास के लिए आए मौनी महराज के मुताबिक पौष पूर्णिमा पर संगम स्नान का विशेष महत्व है

06:04 AM

पौष पूर्णिमा आज, पवित्र नदियों में स्नान करने का खास महत्व
आज पौष पूर्णिमा है. यह नए साल 2023 की पहली पूर्णिमा है. आज के दिन पवित्र नदियों में स्नान करने और दान करने का महत्व है. उसके बाद रात्रि के समय में चंद्र देव और माता लक्ष्मी की पूजा की जाती है. दिन में सत्यनारायण भगवान की कथा सुनते हैं और उनकी पूजा करते हैं. पौष पूर्णिमा के दिन सर्वार्थ सिद्धि योग के साथ तीन शुभ योग भी बन रह हैं. 

 

05:59 AM

रायबरेली में 9 से 12 तक के स्कूल भी बंद 
रायबरेली: भीषण ठंड के चलते कक्षा 9 से 12 तक के स्कूल भी बंद हो गए हैं. जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव के निर्देश पर ज़िला विद्यालय निरीक्षक ने आदेश जारी किया. कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल पहले से ही बंद थे. अब कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूल 7 जनवरी तक बंद हो गए हैं. 

Trending news