Lok Sabha Election 2024 Live: पीएम मोदी और सीएम योगी की लोकसभा सीटों पर कल होगा मतदान, तैयारियां तेज
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2271002

Lok Sabha Election 2024 Live: पीएम मोदी और सीएम योगी की लोकसभा सीटों पर कल होगा मतदान, तैयारियां तेज

Lok Sabha Elections 31 May 2024 Live: उत्तर प्रदेश की 13 लोकसभा सीटों और दुद्धी विधानसभा सीट के उप चुनाव के लिए 1 जून को वोटिंग होगी.  सातवें चरण के इन सभी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 144 प्रत्याशी चुनावमें हैं. सोनभद्र जनपद की 403 दुद्धी विधानसभा उप निर्वाचन के लिए 06 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. गुरुवार को लोकसभा चुनाव 2024 के चुनाव प्रचार का शोर थम गया.  अब प्रत्याशी डोर-टू-डोर चुनाव प्रचार कर पाएंगे. 

 

Lok Sabha Election 2024 Live
LIVE Blog

UP Lok Sabha Elections 31 May 2024 Live: यूपी में लोकसभा चुनाव के आखिरी यानी सातवें फेज का प्रचार प्रसार थम गया. यूपी की 13 सीटों पर 1 जून को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगी वोटिंग और चार जून को नतीजे आएंगे. मतगणना होने के बाद एग्जिट पोल जारी किए जाएंगे. इनमें अनुमान लगाया जा सकता है कि देश में अगली सरकार किसकी बनेगी.  अंतिम चरण में महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया,बलिया, गाजीपुर,  बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर और रॉबर्ट्सगंज में चुनाव है.

 

 

 

 

31 May 2024
14:29 PM

चिराग पासवान पहुंचे अयोध्या राम मंदिर दर्शन करने

लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान अयोध्या पहुंचे. उन्होंने हनुमानगढ़ी और राम जन्मभूमि में दर्शन पूजन किया. अयोध्या पहुंचे चिराग पासवान ने कहा, प्रभु श्री राम भव्य मंदिर में विराजमान हो चुके हैं. उस दिन मैं यहां था मौजूद, हूं भाग्यशाली उसी दिन से थी मन में थी इच्छा.

 

12:27 PM

Lok Sabha Election 2024 Live: चंदौली पोलिंग पार्टी रवाना
लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में चंदौली लोकसभा सीट पर 1 जून को होना है मतदान. नवीन मंडी स्थल चंदौली से पोलिंग पार्टियों हुई रवाना. चंदौली लोकसभा क्षेत्र में बनाए गए हैं. 981 मतदान केंद्र 1668 बूथ पर होगा मतदान. लोकसभा चंदौली में 18 लाख 43 हजार 196 मतदाता करेंगे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला. 

12:26 PM

Lok Sabha Election 2024 Live: मतगणना को लेकर बीजेपी तैयार
4 जून को होने वाली मतगणना को लेकर भाजपा ने जहां तैयारियां तेज कर दी है. भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विपिन कैंथोला का कहना है कि भाजपा प्रदेश की पांचों लोकसभा सीटों पर भारी बहुमत के साथ जीत दर्ज करेगी. उनका कहना है मतगणना को लेकर कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है और तैयारी की जा रही है. कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता कहीं नजर नहीं आ रहे.

 

12:25 PM

Lok Sabha Election 2024 Live: देवरिया पोलिंग पार्टियां रवाना
कल होने वाले सातवें चरण के मतदान को लेकर देवरिया जनपद में आज पोलिंग पार्टियां रवाना की गईं. कुल 1575 मतदान केंद्र और 2614 बूथ बनाए गए हैं. सुबह 7:00 बजे से मतदान के प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. 1873821 मतदाता हैं. जिसमें पुरुष मतदाता 991341 है और महिला मतदाता 882371 हैं. जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने सभी केंद्रों पर जाकर स्थिति का निरीक्षण किया. 

 

11:48 AM

Lok Sabha Election 2024 Live: बागेश्वर में मतगणना को लेकर तैयारी 
देशभर में लोकसभा चुनाव के लिए 4 जून को मतगणना होनी है. इसके लिए अब एक्शन प्लान भी तैयार किया जाने लगा है. इसी कड़ी में बागेश्वर में भी तैयारीतेज हो गई है.मतगणना के लिए की गई तैयारियों तथा सुरक्षा इंतजामों का जायजा जिला निर्वाचन अधिकारी ने लिया. अल्मोड़ा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाली जिले की दो विधानसभा सीटों बागेश्वर व कपकोट की मतगणना आगामी 4 जून को बीडी पांडेय डिग्री कालेज में प्रातः 8 बजे से होगी.

 

11:26 AM

Lok Sabha Election 2024 Live: 4 जून को नतीजे, 6 जून को विपक्ष का पीएम?
INDIA गठबंधन का PM खटाखट...खटाखट! जीत के 48 घंटे बाद PM के नाम का ऐलान 4 जून को नतीजे...6 जून को विपक्ष का PM?

 

11:23 AM

Lok Sabha Election 2024 Live: गाजीपुर में मतदान को लेकर तैयारी
गाजीपुर, उत्तर प्रदेश: लोकसभा चुनाव के 7वें चरण में कल(1 जून) के मतदान के लिए मतदान दलों को ईवीएम मशीनों का वितरण किया जा रहा है.

 

10:37 AM
Lok Sabha Election 2024 Live: लखनऊ: लोकसभा चुनावों में विपक्ष ने किया जोरदार प्रचार प्रसार चुनाव में अखिलेश यादव ने 54 से अधिक रैलियां की 9 स्थानों पर राहुल और अखिलेश ने साझा रैली की 60 अलग-अलग इलाकों में पहुंचे सपा अध्यक्ष अखिलेश अखिलेश यादव ने कार्यकर्ता सम्मेलनों को भी संबोधित किया पीलीभीत से प्रचार की शुरूआत कर मऊ में की आखिरी सभा मैनपुरी, कन्नौज, आजमगढ़ में एक से अधिक बार गए अखिलेश कन्नौज, अमेठी, रायबरेली, इलाहाबाद, फूलपुर में साझा रैली की गोरखपुर, देवरिया, बांसगांव और वाराणसी में साझा रैलियां की.
10:34 AM

Lok Sabha Election 2024 Live: काशी में जीत से आगे की बिसात! 

काशी में बनेगा कीर्तिमान ? 
अबकी बार 10 लाख पार!
काशी से हैट्रिक लगाने पर जोर  

10:33 AM
Lok Sabha Election 2024 Live: यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने 137 सभाएं, रोड शो और बैठक करके नया रिकॉर्ड बनाया। ब्रजेश पाठक यूपी के अलावा अन्य राज्यों में भी सभाओं और कार्यक्रमों में सम्मिलित हुए और उनकी डिमांड यूपी के तकरीबन हर एक इलाके में रही। ब्रजेश पाठक ने इस चुनाव करीब 50 हजार किलोमीटर ट्रैवल किया.
09:00 AM

Lok Sabha Election 2024 Live: चुनाव प्रचार से जुड़ी बड़ी ख़बर 
सोशल मीडिया पर रही चुनाव प्रचार की धूम 
डिजिटल विज्ञापन पर 381 करोड़ खर्च 
फेसबुक पर 105 करोड़ से ज्यादा कमाई 

08:37 AM

Lok Sabha Election 2024 Live: चारधाम यात्रा से जुड़ी बड़ी ख़बर 
VIP दर्शन पर लगी रोक बढ़ाई गई 
10 जून तक नहीं कर सकेंगे VIP दर्शन

 

08:36 AM

Lok Sabha Election 2024 Live:कन्याकुमारी में PM मोदी की साधना 
45 घंटे तक PM की ध्यान साधना 
विवेकानंद रॉक मेमोरियल पर ध्यान पर बैठे PM 
PM की साधना पर सियासत जारी 

08:01 AM

Lok Sabha Election 2024 Live: UP  के बाहर भी रही योगी की भारी डिमांड
12 राज्य व 2 केन्द्र शासित राज्यो में की जनसभाएं
जनसभा- 44 
रोड शो-2 
(राजस्थान में चित्तौड़गढ़ व जोधपुर) 

07:42 AM

Lok Sabha Election 2024 Live: यूपी में 13 लोकसभा सीटों पर चुनाव प्रचार गुरुवार को खत्म हो गया. महराजगंज,गोरखपुर,कुशीनगर में प्रचार का शोर थमा 7वें चरण में 13 लोकसभा सीटों पर 1 जून को वोटिंग देवरिया,बांसगांव,घोसी लोकसभा में 1 जून को मतदान .सलेमपुर,बलिया,गाजीपुर में 1 जून को होगा मतदान चंदौली,वाराणसी,मिर्जापुर,रॉबर्ट्सगंज में होगी वोटिंग 1 जून को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे होगा मतदान.

07:40 AM
Lok Sabha Election 2024 Live: भाजपा की तरफ से प्रधानमंत्री मोदी ने जहां यूपी में कुल 32 जनसभा के जरिए 58 लोकसभा प्रत्याशियों के लिए प्रचार किया, वहीं वाराणसी समेत कुल पांच शहरों में रोड शो भी किया. मुख्यमंत्री योगी ने देश भर में कुल 205 जनसभाएं और रोड शो किए इसमें सिर्फ यूपी में 159 सभाएं की. जेपी नड्डा ने यूपी में कुल नौ और अमित शाह मे 38 जनसभाएं और रोड शो किए. पीएम के साथ सीएम की जनसभा सहारनपुर, पीलीभीत, मेरठ, अमरोहा, अलीगढ़, आगरा, इटावा, बाराबंकी, मोहनलाल गंज, बस्ती, डुमरियागंज, संत कबीर नगर, गाज़ीपुर,, लालगंज, मीरजापुर, रॉबर्ट्सगंजमोदी के साथ योगी ने यहां किया रोड शो. ग़ाज़ियाबाद, बरेली, कानपुर, अयोध्या, वाराणसी योगी ने में देशभर में की 205 जनसभाएं.
 
मुख्यमंत्री ने ढाई महीने में यूपी समेत देश भर में कुल 205 जनसभाएं कीं. इनमें से 159 जनसभा सिर्फ यूपी में की. प्रचार के लिए योगी की यूपी के बाहर भी खूब मांग रही.उन्होंने कुल 16 राज्यों में 46 जनसभाएं कीं. इन राज्यों में दिल्ली, पंजाब, हिमांचल, उड़ीसा, जम्मू-कश्मीर, बिहार, बंगाल, झारखंड, छत्तीसगढ़, मप्र, महाराष्ट्र, कर्नाटक, हरियाणा, उत्तराखंड, राजस्थान और चंडीगढ़ शामिल हैं.
07:17 AM

Lok Sabha Election 2024 Live: भीषण गर्मी की चपेट में आकर मतदान सूची में जा रहे हैं वाहन चालक की मौत
निर्वाचन कार्य में अधिग्रहित की गई वाहन के चालक की भीषण गर्मी की चपेट में आकर मौत.वाहन चालक की मौत से आकर्षित अन्य वाहन चालकों ने जमकर किया हंगामा. मौके पर पहुंचे जिला निर्वाचन अधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने आक्रोशित वाहन चालकों का शांत.वाहन चालक पट्टू राम की तबीयत बिगड़ने पर जिला अस्पताल में कराया गया था भर्ती.हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल से वाराणसी ट्रामा सेंटर किया गया था रेफर, रास्ते में हो गई थी मौत.मृतक वाहन चालक पट्टू राम चकिया कोतवाली क्षेत्र के गोगहरा गाव के थे निवासी

 

07:16 AM

Lok Sabha Election 2024 Live: 4 जून को मतगणना
प्रदेश में 4 जून को मतगणना होनी है निर्वाचन आयोग मतगणना को लेकर प्लान बन चुका है. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना की जाएगी. 

 

07:15 AM
Lok Sabha Election 2024 Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 206 रैली रोड शो. 27 राज्यों में चुनाव प्रचार किया. गृहमंत्री अमित शाह ने 188 रैली  रोड शो 26 राज्यों में चुनाव प्रचार किया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 200 रैली, रोड शो और 15 राज्यों में चुनाव प्रचार किया

Trending news