UP Assembly Winter Session Highlights: संभल हिंसा पर विपक्ष पर जमकर गरजे सीएम योगी, बोले- भगवा यात्रा में ही क्यों पथराव हो रहा?
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2560062

UP Assembly Winter Session Highlights: संभल हिंसा पर विपक्ष पर जमकर गरजे सीएम योगी, बोले- भगवा यात्रा में ही क्यों पथराव हो रहा?

UP Assembly News Highlights:उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान समाजवादी पार्टी  ने सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया, सपा विधायक महबूब अली ने संभल में प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए. .

UP Assembly LIVE Update
LIVE Blog

UP Assembly Winter Session News Highlights: यूपी विधानसभा का शीत कालीन सत्र आज से शुरू हो गया है. सपा विधायक महबूब अली ने कहा कि संभल में पुलिस द्वारा ज़्यादती की गई है. उनका आरोप है कि संभल के नए अधिकारियों को लखनऊ से निर्देशित किया जा रहा है और जामा मस्जिद पर प्रशासन की नज़रें लगातार बनी हुई हैं. इसे सपा विधायकों और मुस्लिम समुदाय को निशाना बनाने की साजिश बताया. 

विधानसभा में हंगामे की संभावना
सपा ने पहले ही संकेत दिए थे कि वह शीतकालीन सत्र में कानून व्यवस्था, प्रशासनिक दमन और अन्य मुद्दों पर सरकार को घेरने की कोशिश करेगी. बहराइच और संभल के मामलों को लेकर विपक्ष का विरोध तेज हो गया है. सरकार ने फिलहाल इन आरोपों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन विधानसभा में इन मुद्दों पर तीखी बहस की संभावना है. 

उत्तर प्रदेश विधानसभा शीत कालीन सत्र से जुड़ी पल-पल की अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.  zeeupuk वेबसाइट पर प्रदेश की हर खबरों का अपडेट मिलता रहता है. सत्र से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरों का अपडेट सबसे पहले यहां जी यूपी-उत्तराखंड पर पर मिलेगा.

16 December 2024
16:11 PM
16:10 PM

UP News LIVE Update: संभल जिले में पिछले 3 महीनों बिजली चोरी मामले में 1250 FIR दर्ज

संभल जिले में पिछले 3 महीनों बिजली चोरी मामले में पुलिस ने 1250 FIR दर्ज की है. 5 करोड़ 20 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है. संभल में पिछले 2 दिनों में 90 FIR की गई है. जिनमें से 4 मस्जिद और 1 मदरसे से बिजली चोरी पकड़ी गई है. इन 2 दिनों में लगभग 1 करोड़ 75 लाख का जुर्माना लगाया गया है.

15:56 PM

UP News LIVE Update: अटाला मस्जिद सर्वे में सुनवाई की नई तारीख आई सामने

जौनपुर अटाला मस्जिद सर्वे के मामले को लेकर 2 जनवरी को सुनवाई होगी. कोर्ट ने सोमवार को अपनी सुनवाई में सुनाया निर्देश. 

15:46 PM

UP Assembly LIVE Update: विधानसभा की कार्यवाही कल सुबह तक स्थगित

भारी हंगामे और शोर शराबे के बीच यूपी विधानसभा की कार्यवाही कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.

15:17 PM

UP Assembly LIVE Update: संभल हिंसा पर सीएम योगी का सख्त रुख: दंगाइयों को बख्शा नहीं जाएगा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संभल हिंसा पर कड़ा बयान देते हुए कहा कि दंगों में शामिल हर व्यक्ति की पहचान कर कार्रवाई होगी. उन्होंने पहले के दंगों में हिंदुओं की हत्याओं पर विपक्ष की चुप्पी पर सवाल उठाया और पुलिस की धैर्यपूर्ण कार्रवाई की सराहना की. 

15:10 PM

UP LIVE UPDATE:  यूपी विधानसभा में बोले योगी आदित्यनाथ, श्री राम का नारा लगता है तो वो आपत्तिजनक कैसे हो सकता?

सीएम योगी ने कहा कि अगर धार्मिक जुलूस के दौरान जय श्री राम का नारा लगता है तो वो आपत्तिजनक कैसे हो सकता है. भड़काऊ कैसे हो सकता है. अगर कांवड़ यात्रा के दौरान शिव भजन बजाए जाते हैं तो वो उत्तेजक कैसे हो सकते हैं. समस्या की जड़ यही है, अगर आप अल्लाह हू अकबर कहते हैं तो हमें दिक्कत नहीं है, तो फिर आपको दिक्कत क्यों है?  

14:48 PM

UP Assembly LIVE Update: विधानसभा में योगी आदित्यनाथ ने उठाया जस्टिस शेखर यादव और उपराष्ट्रपति पर विपक्ष के रवैये का मुद्दा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इलाहाबाद हाई कोर्ट के जस्टिस शेखर यादव के खिलाफ महाभियोग के प्रयास पर सवाल उठाए. इस दौरान कहा कि जज ने बहुसंख्यक समाज के कानून के अनुसार देश चलने की बात कही, जो विपक्ष को स्वीकार नहीं. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ पर भी विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव की आलोचना की. 

14:43 PM

UP Assembly LIVE Latest Update: यूपी विधानसभा में बोले योगी आदित्यनाथ, मंदिर तोड़ने का उल्लेख बाबरनामा में भी है. 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में कहा कि अतीत में मंदिरों को तोड़ने और उनकी जगह ढांचे खड़े करने की घटनाएं इतिहास और बाबरनामा में दर्ज हैं. इस दौरन कहा कि सत्य को देर तक छिपाया नहीं जा सकता.  योगी ने यह बयान मंदिरों और धार्मिक स्थलों के ऐतिहासिक तथ्यों पर चर्चा के दौरान दिया. इसे "देसी और विदेशी मुसलमानों के वर्चस्व की लड़ाई" से जोड़ा.  मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐतिहासिक सच की ओर लौटने और धर्मस्थलों के महत्व को समझने की आवश्यकता है. 

14:39 PM

UP Assembly LIVE Update: योगी आदित्यनाथ कि राधे-राधे के नाम पर जीवन काट सकता हूं. 

विधानसभा में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मैं राधे-राधे के नाम पर जीवन काट सकता हूं. मुझे किसी नाम की जरूरत नहीं है. उनके इस बयान ने धार्मिक और सादगीपूर्ण जीवनशैली के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को उजागर किया. 

14:16 PM

UP Assembly LIVE Update: सीएम योगी ने बोला संभल में ही होगा भगवान विष्णु का दसवां अवतार

योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में कहा कि भगवान विष्णु का दसवां अवतार संभल में होगा. उन्होंने बताया कि 19, 21 और 24 नवंबर को संभल में सर्वे हुआ. पहले दो दिनों तक शांति बनी रही, लेकिन 23 नवंबर को जुमे की नमाज के बाद माहौल बिगड़ा. सरकार ने न्यायिक आयोग बनाने की बात कही है.  

14:12 PM

UP Assembly LIVE Update:  सीएम योगी आदित्यनाथ का दावा, यूपी में 2017 के बाद सांप्रदायिक दंगे नहीं हुए 

उत्तर प्रदेश विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संभल और बहराइच मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि 2017 के बाद राज्य में एक भी सांप्रदायिक दंगा नहीं हुआ. एनसीआरबी के आंकड़ों का हवाला देते हुए बताया कि 2017 से पहले यूपी में 815 दंगे हुए थे, जिनमें 192 मौतें हुईं. वहीं, 2007-2011 के बीच 616 हिंसक घटनाओं में 120 लोगों की जान गई थी.  2017 के बाद से सांप्रदायिक दंगों में 97-99% की कमी आई है. 

13:31 PM

UP LIVE UPDATE: संभल में प्राचीन मंदिर में कुएं की खुदाई से मिलीं देवी-देवताओं की मूर्तियां

उत्तर प्रदेश के संभल जिले में एक प्राचीन मंदिर की खुदाई के दौरान कुएं से हिंदू देवी-देवताओं की प्राचीन मूर्तियां मिलने का मामला सामने आया है. अब तक खुदाई के दौरान तीन मूर्तियां मिल चुकी हैं, जिनमें भगवान गणेश, मां पार्वती और एक अन्य मूर्ति शामिल है. 

 

11:34 AM

UP Assembly LIVE Update: विधानसभा में सदन स्थगित सदन 12 बजकर 20 मिनट तक स्थगित
यूपी विधानसभा में सदन को जोरदार हंगामे के चलते दोपहर 12 बजकर 20 मिनट तक स्थगित किया गया है.

 

11:11 AM

UP Assembly LIVE Update: सीएम योगी का संबोधन
सीएम योगी ने कहा कि यूपी देश का सबसे बड़ा विधानमंडल है. ये हमारे लिए गौरव का क्षण है. विकसित भारत के निर्माण के जिस अभियान से जुड़ा है यूपी की उसमें एक महत्वपूर्ण भूमिका है. अनेक स्वतंत्रता सेनानी देश के इस अभियान से जुड़े थे. उत्तर प्रदेश पीएम के मार्गदर्शन और नेतृत्व में नया कीर्तिमान स्थापित किया है.

 

10:54 AM

UP Assembly LIVE Update: लखनऊ में 9 रूटों पर रहेगा ट्रैफ‍िक डायवर्जन 

लखनऊ : विधानसभा सत्र को लेकर लखनऊ में ट्रैफ‍िक डायवर्ट कियाग या है. हजरतगंज में नौ रूटों का ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा. डायवर्जन सुबह सात बजे से सत्र समाप्ति तक लागू रहेगा. 

10:45 AM

UP Assembly LIVE Update: सत्र से पहले किताब का विमोचन 

लखनऊ : यूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले सीएम योगी ने एक किताब का विमोचन किया. सीएम योगी सदन को संबोधित भी कर रहे हैं. 

10:39 AM

UP Assembly LIVE Update: सदन में चर्चा के लिए तैयार सरकार 

लखनऊ : यूपी विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि सदन में सभी पक्षों से सकारात्‍मक चर्चा की उम्‍मीद है. हमारी सरकार चर्चा के लिए तैयार है. 

 

10:02 AM

UP Assembly LIVE Update: यूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र में किस दिन क्‍या?  

लखनऊ : यूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र में 17 दिसंबर को अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा. 18 दिसंबर को अनुपूरक बजट पर चर्चा होगी. 19 और 20 दिसंबर को विधायी कार्य होंगे. 20 दिसंबर को सदन आधे दिन संचालित होगा. 

 

09:51 AM

Mahakumbha 2025 Live Update: महाकुंभ में अखाड़ों का अद्भुत रंग

09:23 AM

UP Assembly LIVE Update: विधानसभा की ओर जाने वाले सभी मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्ट
लखनऊ: विधानसभा के शीतकालीन सत्र की आज से होगी शुरुआत, विधानसभा की ओर जाने वाले सभी मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्ट, हजरतगंज चौराहा, जीपीओ मोड़, चारबाग मार्ग पर डायवर्जन डीएसओ चौराहा, बर्लिंग्टन चौराहे वाले रास्ते पर डायवर्जन

09:08 AM

UP News LIVE Update: संभल में आज नई सुबह दिखी 

09:02 AM

UP Assembly LIVE Update: विधानसभा सत्र को लेकर बोले ब्रजेश पाठक 
विधानसभा सत्र को लेकर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि विपक्ष अपना काम करेगा. प्रदेश को नबंर वन बनाना हमारी जिम्मेदारी है. जनता का आशीर्वाद बीजेपी के साथ है.

08:59 AM

UP Assembly LIVE Update: विधानसभा सत्र को लेकर मंत्री बलदेव सिंह का बयान
विधानसभा सत्र को लेकर यूपी सरकार के मंत्री बलदेव सिंह औलख ने कहा कि विपक्ष क्यों संभल की घटना को मुद्दा बना रहा है, जबकि वहां क्या हुआ सबने देखा. कहीं भी किसान परेशान नहीं है. महाकुंभ भी विशेष होने वाला है.

08:55 AM

UP Assembly LIVE Update: आज से विधानसभा सत्र शुरु
पक्ष-विपक्ष तैयार..सत्र होगा हंगामेदार !
सरकार भी मोर्चे पर जवाब देने को तैयार
10 करोड़ का होगा महाकुंभ पर आधारित बजट 

08:52 AM

UP Assembly LIVE Update: सदन में हंगामे के आसार
आज से शुरू हो रहे विधानमंडल सत्र में समाजवादी पार्टी बहराइच और संभल का मुद्दा सपा प्रमुखता से उठाएगी. इसको लेकर सपा सदन से वाक आउट कर सकती है.

08:46 AM

UP News LIVE Update: रायबरेली में हटेंगी कोयले की भट्टियां
रायबरेली में डलमऊ और सदर इलाके में संचालित कोयले की भट्टियां हटेंगी. एनजीटी के निर्देश पर वन विभाग ने भट्टी मालिकों को नोटिस जारी कर दिया है. पांच दिन के भीतर भट्टियां नहीं हटी तो वन विभाग बुलडोजर चलाएगा.

08:20 AM

UP Weather LIVE Update: कोहरे का टॉर्चर...थम गई रफ्तार 

08:15 AM

UP Assembly LIVE Update: लखनऊ से बड़ी खबर
विधानसभा सत्र से पहले सुरक्षा अलर्ट
कई जगह की गई सुरक्षा जांच 
हजरतगंज इलाके में चलाया अभियान 

07:49 AM

UP Assembly LIVE Update: फरवरी में पेश किया था मूल बजट 

लखनऊ : योगी सरकार इसी साल फरवरी महीने में मूल बजट किया था, जो करीब 7.36 लाख करोड़ रुपये का था. 

07:36 AM

UP Assembly LIVE Update: महाकुंभ के साथ जेवर एयरपोर्ट के लिए हो सकता है धनराशि का आवंटन

लखनऊ : योगी सरकार के अनुपूरक बजट में महाकुंभ के दौरान कराए जाने वाले विकास कार्यों के साथ जेवर एयरपोर्ट के लिए भी धनराशि का आवंटन किया जा सकता है.

 

07:26 AM

UP Assembly LIVE Update: इससे पहले 12 हजार करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट कर चुकी है योगी सरकार

लखनऊ : इससे पहले उत्तर प्रदेश विधानसभा के मॉनसून सत्र में जुलाई में 12,209 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पेश किया गया था. उसके बाद योगी सरकार में वित्‍त मंत्री सुरेश खन्‍ना ने 2024-25 के लिए 12 हजार करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पेश किया था.  

 

07:21 AM

UP Assembly LIVE Update: 18 दिसंबर को विधानसभा का घेराव करेगी कांग्रेस

लखनऊ : कांग्रेस 18 दिसंबर को उत्तर प्रदेश विधानसभा का घेराव करेगी. कांग्रेस यूपी में बढ़ती बिगड़ती कानून व्यवस्था, बिजली का निजीकरण, किसानों का गन्ना बकाया और बढ़ती मंहगाई को लेकर घेराव करेगी. 

07:00 AM

UP Assembly LIVE Update: विधान मंडल की बैठक में विपक्षी नेता भी शमिल हुए 

लखनऊ : शीत कालीन सत्र शुरू होने से एक दिन पहले योगी सरकार के मंत्रियों, विधायकों एवं विधान परिषद सदस्यों के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में विधान मंडल दल की बैठक लोक भवन में हुई थी. इसमें विधानसभा सत्र को सफलतापूर्वक संपन्न कराने को लेकर विस्तार से चर्चा की गई थी. 

06:49 AM

UP Assembly LIVE Update: 12 से 15 हजार करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट का हो सकता है आकार  

लखनऊ : प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ पर केंद्रित अनुपूरक बजट का आकार 12 से 15 हजार करोड़ रुपये के बीच होने की संभावना है. इसे योगी सरकार कल यानी 17 दिसंबर को पेश करेगी. 

 

06:47 AM

UP Assembly LIVE Update: अनुपूरक बजट पेश कर सकती है योगी सरकार 

लखनऊ : योगी सरकार शीत कालीन सत्र में अनुपूरक बजट पेश कर सकती है. माना जा रहा है कि सत्र के दूसरे दिन अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा. फिर 18 दिसंबर को अनुपूरक बजट पर चर्चा होगी. इसके बाद उसे पारित किया जाएगा. 

 

06:43 AM

UP Assembly LIVE Update: शीत कालीन सत्र के पहले दिन निपटाए जाएंगे विधायी कार्य  

लखनऊ : यूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन औपचारिक कार्य जैसे अध्यादेशों, अधिसूचनाओं, नियमों को सदन के पटल पर रखा जाएगा. साथ ही विधायी कार्य भी निपटाए जाएंगे. 

Trending news