PM Modi Shapath Samaroh: नरेंद्र मोदी आज, रविवार को तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ लिया. इसी के साथ वह जवाहरलाल नेहरू के बराबर आ गए. इससे पहले पीएम मोदी के आवास पर संभावित मंत्रियों के साथ चाय पर चर्चा हुई. पीएम मोदी ने सभी को शपथ बाद 100 दिनों के एजेंडे पर ध्यान देते हुए काम करने को कहा है. आइए जाने पल पल का अपडेट.
Trending Photos
PM Narendra Modi Oath Ceremony Highlights : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार शाम को तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. इसके साथ वह जवाहरलाल नेहरू के बराबरी पर आ गए, जो तीन बार 1952, 1957 और 1962 में पीएम बने थे. पीएम मोदी ने सभी को शपथ बाद 100 दिनों के एजेंडे पर ध्यान देते हुए काम करने को कहा है. मोदी के मंत्रिमंडल में यूपी से राजनाथ सिंह, जितिन प्रसाद, जयंत चौधरी, कमलेश पासवान, पंकज चौधरी और अनुप्रिया पटेल भी होंगे. इनके अलावा मोदी कैबिनेट जिनकी एंट्री हो सकती है वो हैं- मनोहर लाल खट्टर, राव इंद्रजीत, भूपेन्द्र यादव, डॉ जितेन्द्र सिंह, वीरेन्द्र खटीक, हर्ष मल्होत्रा, कमलजीत सहरावत, वैजयंत पांडा, अपराजिता सारंगी, शांतनु ठाकुर
PM Modi Shapath Grahan LIVE: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दी बधाई
पीएम मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बधाई दी है. सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, पीएम की अविराम साधना का प्रतिफल, 10 वर्षों में राष्ट्र का हुआ 'नव उत्थान'. भारत को महाशक्ति के रूप में स्थापित करेगा पीएम मोदी का तीसरा कार्यकाल, प्रधानमंत्री मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ.
PM Modi Shapath Grahan LIVE: कीर्ति वर्धन सिंह ने भी ली शपथ
गोंडा से सांसद कीर्ति वर्धन सिंह ने भी मंत्री पद की शपथ ली.
PM Modi Shapath Grahan LIVE: एसपी सिंह बघेल ने भी ली शपथ
आगरा से सांसद चुने गए एसपी सिंह बघेल को भी मंत्री पद की शपथ दिलाई गई.
PM Modi Shapath Grahan LIVE: अनुप्रिया पटेल ने भी राज्यमंंत्री के रूप में शपथ ली
मीरजापुर लोकसभा सीट से सांसद चुनी गईं अपना दल एस की नेता अनुप्रिया पटेल ने भी राज्यमंत्री पद के रूप में शपथ ली.
PM Modi Shapath Grahan LIVE: जितिन प्रसाद ने भी शपथ ली
पीलीभीत लोकसभा सीट से सांसद चुने गए जितिन प्रसाद को मोदी मंत्रिमंडल में जगह दी गई है. राष्ट्रपति ने उन्हें पद की शपथ दिलाई.
PM Modi Shapath Grahan LIVE: जितिन प्रसाद ने भी शपथ ली
पीलीभीत लोकसभा सीट से सांसद चुने गए जितिन प्रसाद को मोदी मंत्रिमंडल में जगह दी गई है. राष्ट्रपति ने उन्हें पद की शपथ दिलाई.
PM Modi Shapath Grahan LIVE: यूपी से जयंत चौधरी ने मंत्री पद की शपथ ली
रालोद प्रमुख जयंत चौधरी ने मोदी के तीसरे कार्यकाल के लिए मंत्री पद की शपथ ली.
PM Modi Shapath Grahan LIVE: पीएम मोदी के मंत्रिमंडल में 4 पूर्व सीएम
मोदी 3.0 में 13 मंत्रियों के साथ चार पूर्व मुख्यमंत्रियों को भी शपथ दिलाई गई है. इसमें मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अलावा यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री राजनाथ सिंह, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल, कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी शामिल हैं.
PM Modi Shapath Grahan LIVE : मोदी 3.0 कैबिनेट में जीत की हैट्रिक लगाने वाले 13 मंत्री शामिल
पीएम मोदी की नई सरकार में 13 ऐसे मंत्रियों को जगह दी गई है, जो 2014 से लगातार जीत की हैट्रिक लगाते आ रहे हैं.
PM Modi Shapath Grahan LIVE: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिव राज सिंह चौहान ने भी ली शपथ
पीएम मोदी के मंत्री के रूप में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिव राज सिंह चौहान ने भी शपथ ली.
PM Modi Shapath Grahan LIVE: राजनाथ के बाद अमित शाह ने ली शपथ
पीएम मोदी और राजनाथ सिंह के बाद अमित शाह ने भी कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली.
PM Modi Shapath Grahan LIVE: राजनाथ सिंह ने भी कैबिनेट मंत्री की शपथ ली
प्रधानमंत्री मोदी के साथ राजनाथ सिंह ने भी कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली.
PM Modi Shapath Grahan LIVE: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी समारोह में पहुंचीं
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए पहुंच गई हैं.
PM Modi Shapath Grahan LIVE: पीएम मोदी राष्ट्रपति भवन पहुंचे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति भवन पहुंच चुके हैं. वह तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेंगे.
PM Modi Shapath Grahan LIVE: सीएम धामी भी राष्ट्रपति भवन पहुंचे
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए राष्ट्रपति भवन पहुंच गए हैं. माना जा रहा है कि उत्तराखंड से एक सांसद मोदी कैबिनेट में शामिल हो सकता है.
PM Modi Shapath Grahan LIVE: बड़े मंत्री राष्ट्रपति भवन पहुंचे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कैबिनेट में शामिल राजनाथ सिंह, अमित शाह, एस. जयशंकर, निर्मला सीतारमण जैसे बड़े वरिष्ठ नेता शपथ के लिए पहुंच गए हैं. शिवराज सिंह चौहान भी वहां पहुंचे हैं.
PM Modi Shapath Grahan LIVE: जयंत चौधरी शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे
रालोद प्रमुख जयंत चौधरी प्रधानमंत्री मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंच गए हैं. माना जा रहा है कि उनको मोदी कैबिनेट में जगह मिल सकती है.
PM Modi Shapath Grahan LIVE: पीएम मोदी के नए मंत्रिमंडल में राजनाथ सिंह बेहद अनुभवी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथग्रहण समारोह में लोग पहुंचना शुरू हो गए हैं. इसमें राजनाथ सिंह को फिर से कैबिनेट में फिर से जगह मिलना तय है. उन्हें पिछली बार की तरह रक्षा मंत्री बनाया जा सकता है.
PM Modi Shapath Grahan LIVE: बीएल वर्मा को भी यूपी से मंत्रिपद
बदायूं क्षेत्र से ताल्लुक रखने वाले बीएल वर्मा को भी यूपी कोटे से मंत्री बनाया जा रहा है. बीएल वर्मा राज्यसभा सांसद हैं और पिछड़ा वर्ग से ताल्लुक रखते हैं. बदायूं से बीजेपी उन्हें नए नेता के तौर पर मजबूत कर रही है.
PM Modi Shapath Grahan LIVE: जितिन प्रसाद को भी मौका
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जो नई सरकार का शपथग्रहण हो रहा है, उसमें ब्राह्मण चेहरे के तौर पर उत्तर प्रदेश से मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है. जितिन प्रसाद यूपी सरकार में मंत्री थे और फिर पीलीभीत लोकसभा सीट से चुनाव जीता है.
PM Modi Shapath Grahan LIVE: यूपी से एसपी सिंह बघेल का भी नाम
पीएम मोदी (PM Modi) के मंत्रिमंडल में आगरा से सांसद बने एसपी सिंह बघेल का भी नाम है. वो दलित समुदाय से आते हैं. ब्रज क्षेत्र में उनकी पकड़ देखी जाती है.एसपी सिंह बघेल पहले भी मंत्रिपदों पर रह चुके हैं.
PM Modi Shapath Grahan LIVE: महराजगंज से सांसद पंकज चौधरी बनेंगे मंत्री
यूपी की महराजगंज लोकसभा सीट से सांसद पंकज चौधरी एक बार फिर मंत्री बनने जा रहे हैं. उन्होंने लगातार सातवीं बार जीत दर्ज की है. पंकज चौधरी कुर्मी समाज से आते हैं. वो मोदी सरकार 2.0 में वित्त राज्य मंत्री के तौर पर काम कर रहे थे.
PM Modi Shapath Grahan LIVE:उत्तराखंड से अजय टम्टा मोदी के मंत्रिमंडल में
पीएम मोदी की तीसरी सरकार में उत्तराखंड से अजय टम्टा को शामिल किया गया है. वो अल्मोड़ा से सांसद निर्वाचित हुए हैं. वो दलित समुदाय से आते हैं. उत्तराखंड में भाजपा ने क्लीनस्वीप कर पांचों सीटें जीते हैं.
PM Modi LIVE: देश के पांच प्रधानमंत्रियों नेहरू से लेकर PM Modi के पास कौन सी डिग्री
देश में किस प्रधानमंत्री के पास कौन सी डिग्री है और उन्होंने किस विषय में पढ़ाई की है, जानें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर पंडित जवाहरलाल नेहरू तक पूरी डिटेल
PM Modi ShapathGrahan LIVE: पीएम मोदी कैसे लेते हैं शपथ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार शाम को तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेंगे. इस प्रधानमंत्री के शपथग्रहण में क्या पढ़ा जाता है और क्यों, वो आपके लिए भी जानना जरूरी है.
उत्तर प्रदेश से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में आठ चेहरे शामिल किए जाएंगे. इसमें आगरा सांसद एसपी सिंह बघेल, बासगांव से कमलेश पासवान, महराजगंज से पंकज चौधरी शामिल हैं.
PM Modi Shapath Grahan LIVE: यूपी का घटा दबदबा मोदी सरकार के मंत्रिमंडल में
मोदी सरकार के मंत्रिमंडल में यूपी का दबदबा घटा है. जहां 2014 में मोदी की पहली सरकार में 11 मंत्री उत्तर प्रदेश के थे. वहीं मोदी की दूसरी सरकार में इसकी तादाद 13 तक पहुंच गई थी, लेकिन इस बार ये संख्या आठ रह गई है.
PM Modi Shapath Grahan LIVE: मोदी के मंत्रिमंडल में ये नाम नहीं दिखेंगे
मोदी के मंत्रिमंडल में वीके सिंह (गाजियाबाद), स्मृति ईरानी (अमेठी), मेनका गांधी (उत्तर प्रदेश), संजीव बालियान (मुजफ्फरनगर), साध्वी निरंजन ज्योति (फतेहपुर) और लखीमपुर खीरी से सांसद का चुनाव हारे अजय मिश्रा टेनी नहीं दिखेंगे. ये नेता चुनाव हार गए हैं.
PM Modi Shapath Grahan LIVE: यूपी से मोदी के मंत्रिमंडल में आठ चेहरे
उत्तर प्रदेश से आठ चेहरे मोदी सरकार के मंत्रिमंडल में शामिल होंगे. इनमें दो दलित चेहरे एसपी सिंह बघेल और कमलेश पासवान शामिल हैं. जबकि बीएल वर्मा, पंकज चौधरी और अनुप्रिया पटेल पिछड़ा वर्ग कोटे से मोदी सरकार में मंत्री बनेंगी.
PM Modi Shapath Grahan LIVE: पीएम आवास पर हुई चाय पर चर्चा
सूत्रों के अनुसार महाराष्ट से 6 एमपी बन सकते हैं मंत्री
एमटीपी को अभी तक नहीं गया फोन
पीएम आवास पर हुई चाय पर चर्चा
संभावित मंत्रियों से मिले पीएम
यूपी से 1200 नेता शपथ ग्रहण में होंगे शामिल
हारे, जीते सभी उम्मीदवारों को न्योत
शपथ ग्रहण में शामिल होंगे खरगे
सहयोगी दलों से चर्चा के बाद फैसला
शपथ ग्रहण पर अखिलेश यादव का तंज-"अधर में अटकी हुई तो वो सरकार नहीं"
न्योता ना मिलने पर बोले थरुर- "अब का मैच देखूंगा"
PM Modi Oath Ceremony LIVE: चाय चर्चा पर NCP से कोई नहीं
चाय पर चर्चा में कामों का पर्चा रखा गया. अपने मंत्री पद का ख़्याल रख कैसे काम करना है. चर्चा में 68 मंत्री चाय पार्टी में मौजूद थे. NCP का कोई भी सांसद नहीं था मौजूद.
PM Modi Oath Ceremony LIVE: मोदी केबिनेट में शामिल होंगे अल्मोड़ा के सांसद
सूत्रों के अनुसार अल्मोड़ा से भाजपा के नवनिर्वाचित सांसद अजय टम्टा भी मोदी केबिनेट में मंत्री पद की शपथ लेंगे.
PM Modi Oath Ceremony LIVE: NDA नेताओं की मीटिंग खत्म
NDA नेताओं ने प्रधानमंत्री पद के लिए मनोनीत नरेंद्र मोदी के आवास पर टी मीटिंग में हिस्सा लिया. प्रधानमंत्री पद के लिए मनोनीत मोदी आज शाम 7.15 बजे लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे.
#WATCH दिल्ली: NDA नेताओं ने प्रधानमंत्री पद के लिए मनोनीत नरेंद्र मोदी के आवास पर टी मीटिंग में हिस्सा लिया।
प्रधानमंत्री पद के लिए मनोनीत मोदी आज शाम 7.15 बजे लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। pic.twitter.com/mLwaWBeBn5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 9, 2024
PM Modi Oath Ceremony LIVE: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बोले
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आज बहुत ऐतिहासिक दिन है. तीसरी बार नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार का गठन हो रहा है. इस तीसरे कार्यकाल में ऐतिहासिक निर्णय होंगे और जो 10 साल में देश का विकास हुआ देश जिस रफ्तार से आगे बढ़ा है उसे और तेज गति मिलेगी. मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिनंदन करता हूं. उनके साथ जिन मंत्रियों की आज शपथ हो रही है उन सबको भी मैं बधाई देता हूं.
PM Modi Oath Ceremony LIVE: यूपी से संभावित मंत्री
1. राजनाथ सिंह
2. पंकज चौधरी
3. अनुप्रिया पटेल
4. जयंत चौधरी
5. बी.एल. वर्मा
6. जितिन प्रसाद
7. एसपी बघेल
8. कमलेश पासवान
PM Modi Oath Ceremony LIVE: पीएम मोदी ने संभावित मंत्रियों से बोला
सूत्रों के अनुसार पीएम ने कहा शपथ के बाद काम पर 100 दिन की कार्ययोजना को जमीन पर उतारना है. पेंडिंग योजनाओं को, जो आपको विभाग मिलेगा उसको ठीक से मूर्त रूप दीजिये. लोगों का भरोसा है एनडीए पर उसे और मजबूत करना है. विकसित भारत के संकल्प को सिद्ध करना है.
PM Modi Oath Ceremony LIVE: संभावित मंत्रियों संग चर्चा हुई समाप्त
पीएम मोदी की सभी संभावित मंत्रियों के साथ अपने आवास पर चर्चा खत्म हो गई है.
PM Modi Oath Ceremony LIVE: संभावित मंत्रियों संग चर्चा हुई समाप्त
करीब एक घंटे तक सभी संभावित मंत्रियों के साथ हुई पीएम मोदी की बातचीत. बातचीत में मिली हिदायत. शपथ के बाद तुरंत काम पर लगें.
PM Modi Oath Ceremony LIVE: कांग्रेस अध्यक्ष होंगे शामिल
पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे शामिल होंगे.
Lok Sabha Election Result: रायबरेली आएगा गांधी परिवार
चुनाव के बाद पहली बार रायबरेली आएगा गांधी परिवार. गांधी परिवार के 3 सदस्यों का रायबरेली में होगा आगमन. सोनिया, राहुल, प्रियंका का 11 जून को है संभावित दौरा. रायबरेली व अमेठी की जनता जतायेंगे आभार नवनिर्वाचित अमेठी सासंद केएल शर्मा साथ में रहेंगे मौजूद.
PM Modi Oath Ceremony LIVE: अब तक जिन्हें बुलावा आया
अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, एस जयशंकर, पीयूष गोयल, प्रल्हाद जोशी, जयंत चौधरी, जीतनराम मांझी, रामनाथ ठाकुर, चिराग पासवान, एच डी कुमारस्वामी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, अर्जुन राम मेघवाल, प्रताप राव जाधव, रक्षा खड़से, जितेंद्र सिंह, रामदास अठवले, किरेन रिजुजु, राव इंद्रजीत सिंह, शांतनु ठाकुर, मनसुख मांडविया, अश्विनी वैष्णव, बंडी संजय, जी किशन रेड्डी, हरदीप सिंह पुरी, बी एल वर्मा, शिवराज सिंह चौहान, शोभा करंदलाजे, रवनीत सिंह बिट्टू, सर्वानंद सोनोवाल, अन्नपूर्णा देवी, जितिन प्रसाद, मनोहर लाल खट्टर, हर्ष मल्होत्रा, नित्यानंद राय, अनुप्रिया पटेल, अजय टमटा, धर्मेंद्र प्रधान, निर्मला सीतारामन, सावित्री ठाकुर, राम मोहन नायडू किंजरापु, चंद्रशेखर पेम्मासानी, मुरलीधर मोहल, कृष्णपाल गुर्जर, गिरिराज सिंह, गजेंद्र सिंह शेखावत, श्रीपद नायक, सी आर पाटिल
PM Modi Oath Ceremony LIVE: भाजपा सांसद पहुंच रहे पीएम आवास
अल्मोड़ से सांसद अजय टम्टा पहुंचे पीएम आवास
अमित शाह भी पीएम आवास पहुंच चुके हैं.
हरियाणा के पूर्व सीएम व करनाल से नवनिर्वाचित सांसद मनोहर लाल भी पीएम के आवास पहुंच गए हैं.
PM Modi Oath Ceremony LIVE: पीएम की शपथ से पहले अखिलेश का तंज
पीएम की शपथ से पहले अखिलेश का तंज
अखिलेश ने कविता के जरिए साधा निशाना
अखिलेश ने सोशल मीडिया पर लिखा
'ऊपर से जुड़ा कोई तार नहीं, नीचे आधार नहीं'
PM Modi Oath Ceremony LIVE: पीएम का दो दिवसीय काशी दौरा स्थगित
प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी को दो दिवसीय 10 और 11 जून का काशी दौरा कार्यक्रम फ़िलहाल स्थगित हो गया।सुरक्षा में जुटी एसपीजी समेत अधिकारियों की टीम शनिवार रात दिल्ली लौट गई,कहा जा रहा है प्रधानमन्त्री अब 13 जून को काशी आ सकते है..
PM Modi Oath Ceremony LIVE: शपथ के न्योते पर संग्राम
शपथ के न्योते पर संग्राम
कांग्रेस को न्योते का इंतजार
शपथ समारोह से दीदी की दूरी
PM Modi Oath Ceremony LIVE: स्वामी रामभद्राचार्य प्रधानमंत्री के शपथ में लेंगे भाग
तुलसी पीठाधीश्वर स्वामी रामभद्राचार्य ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार मजबूती के साथ 5 साल तक चलेगी. आगे कहते है कि 10 सांसद भाजपा में और आ चुके हैं और जल्दी ही भाजपा अपने बलबूते पर पूर्ण बहुमत प्राप्त कर लेगी.
PM Modi Oath Ceremony LIVE: मंत्नी के लिए इनको आया फोन
राजनाथ सिंह
नितिन गडकरी
जयंत चौधरी
चिराग पासवान
रामनाथ ठाकुर
ललन सिंह
अर्जुन राम मेघवाल
प्रफुल्ल पटेल
राम मोहन नायडू
एचडी कुमार स्वामी
अनुप्रिया पटेल
जीतनराम मांझी
PM Modi Oath Ceremony LIVE: पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे संभावित मंत्री
11:30 पर सम्भावित मंत्री पहुचेंगे पीएम आवास. शपथ ग्रहण से पहले पीएम मोदी से मिलेंगे संभावित मंत्री
PM Modi Oath Ceremony LIVE: संभावित मंत्रियों की फोन आना शुरू
मोदी सरकार 3.0 के संभावित मंत्रियों का फोन आना शुरू. राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, जयंत चौधरी को आया फोन
PM Modi Oath Ceremony LIVE: उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री जयवीर सिंह बोले
उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि यह गर्व की बात है कि आज तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री के रूप में एक नया कीर्तिमान बनाते हुए मोदी जी शपथ लेंगे. दिन में सपने देखने वालों को देश की जनता ने असफलता देने का काम किया है और मोदी जी के नेतृत्व में NDA को प्रचंड बहुमत देकर देश की सेवा करने का मौका दिया है.
PM Modi Oath Ceremony LIVE: मंत्रियों के पास फोन जाना शुरू
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ लेने से पहले मोदी कैबिनेट के संभावित (Modi 3.0 Ministers) मंत्रियों के पास फोन जाना शुरू हो चुका है.
PM Modi Oath Ceremony LIVE:अनुप्रिया पटेल ने की राजनाथ सिंह से मुलाकात
अनुप्रिया पटेल राजनाथ सिंह के घर से बाहर निकली. केन्द्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले संभावित नामों में अनुप्रिया पटेल भी.
"PM Modi Shapath Grahan LIVE: मोदी सरकार 3.O
उत्तर प्रदेश के सीएम मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ शाम 4:30 बजे दिल्ली पहुंच कर शपथ ग्रहण कार्यक्रम में हिस्सा लेगें.
PM Modi Oath Ceremony LIVE: मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू दिल्ली पहुंचे
मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू शपथ ग्रहण समारोह के लिए दिल्ली पहुंचे.
PM Modi Shapath Grahan LIVE: शपथ ग्रहण समारोह की तारीख और समय
पीएम पद की शपथ नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति भवन में शाम के समय 7:15 बजे लेंगे. शपथग्रहण से पहले महात्मा गांधी को नमन करने के लिए पीएम मोदी राजघाट गए.
PM Modi Oath Ceremony LIVE: नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह की तारीख और समय
नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार आज पीएम पद की शपथ लेंगे. राष्ट्रपति भवन में शाम 7:15 बजे शपथ ग्रहण समारोह होगा. महात्मा गांधी को शपथग्रहण से पहले नमन करने के लिए पीएम मोदी राजघाट भी गए.
PM Modi Oath Ceremony LIVE: नेशनल वॉर मेमोरियल में नरेंद्र मोदी
#WATCH | Delhi: PM-designate Narendra Modi along with CDS Gen Anil Chauhan, Army Chief Gen Manoj Pande, Indian Navy Chief Admiral Dinesh Tripathi, and VCAS Air Vice Marshal Amar Preet Singh laid wreath at the National War Memorial, ahead of his swearing-in ceremony, to be held… pic.twitter.com/CvjK8PWxqq
— ANI (@ANI) June 9, 2024
PM Modi Oath Ceremony LIVE: महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि
#WATCH | Delhi: PM-designate Narendra Modi arrives at Rajghat to pay tribute to Mahatma Gandhi, ahead of his swearing-in ceremony, to be held today at Rashtrapati Bhawan.
He will take the Prime Minister's oath for the third consecutive term, today at 7:15 PM. pic.twitter.com/L7u5S0uvHo
— ANI (@ANI) June 9, 2024
PM Modi Oath Ceremony LIVE: मंत्री पद के संभावित नाम
मंत्री पद के संभावित नाम- प्रफुल्ल पटेल जयंत चौधरी चिराग पासवान जीतनराम मांझी बंगाल से सौमेन्दू अधिकारी सौमित्र खान अभिजीत गंगोपाध्याय ललन सिंह, रामनाथ ठाकुर या दिलेश्वर कामत सुनील कुमार अनुप्रिया पटेल श्रीकांत शिंदे आंध्र राम मोहन नायडू गुंटूर के सांसद डॉ चंद्रशेखर पेम्म्सनी जनसेना मछलीपट्टनम से जन सेना सांसद बलासोरी बल्लभनेनी AP BJP डी पुरंदेश्वरी या सी एम रमेश में से कोई एक राजनाथ सिंह नितिन गडकरी पीयूष गोयल निर्मला सीतारमण अश्विनी वैष्णव एस जयशंकर भूपेंद्र यादव राव इंद्रजीत.
PM Modi Oath Ceremony LIVE: मंत्री पद के संभावित नाम
मंत्री पद के संभावित नाम- किरेन रिजूजू सर्वानन्द सोनोवाल सुरेश गोपी राजकुमार चाहर शिवराज सिंह चौहान ज्योतिरादित्य सिंधिया H D Kumar swamy रामवीर विधूड़ी कमलजीत शेहरावत या वासुरी स्वराज जितेंद्र सिंह तेलंगाना से बीजेपी सांसद G Kishan reddy Etala Rajendran D K aruna अपराजिता सारंगी धर्मेंद्र प्रधान संबित पात्रा जोएलआरव गोपाल जी ठाकुर जनार्दन सिग्रीवाल या राजीव प्रताप रूडी नित्यानंद राय गिरिराज सिंह पंकज चौधरी कर्नाटक से बीजेपी सांसद Dr. के सुधाकर तेजस्वी सूर्या प्रह्लाद जोशी राजस्थान के अर्जुन राम मेघवाल.
PM Modi Oath Ceremony LIVE: पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को मोदी ने दी श्रद्धांजलि
#WATCH | Delhi: PM-designate Narendra Modi arrives at Sadaiv Atal to pay tribute to former Prime Minister Atal Bihari Vajpayee, ahead of his swearing-in ceremony, to be held today at Rashtrapati Bhawan.
He will take the Prime Minister's oath for the third consecutive term,… pic.twitter.com/fS2L4Y0hO3
— ANI (@ANI) June 9, 2024
PM Modi Oath Ceremony LIVE: पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को मोदी ने दी श्रद्धांजलि
दिल्ली में नरेंद्र मोदी पहले राजघाट पहुंचे फिर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. बाद में सदैव अटल पहुंचे व दिवंगत पूर्व पीएम अटल बिहार वाजपेयी जी की समाधि पर उन्होंने पुष्पांजलि अर्पित की.
PM Modi Oath Ceremony Live Updates: पीएम मोदी का शपथ ग्रहण समानरोह
#WATCH | Posters of PM Narendra Modi are being put up in the national capital ahead of the swearing-in ceremony of the PM-designate.
PM-designate Narendra Modi will take the Prime Minister's oath for the third consecutive term, today at 7:15 PM.
(Visuals from the Central Delhi… pic.twitter.com/POwkbwDUM7
— ANI (@ANI) June 8, 2024
PM Modi Oath Ceremony LIVE: दिल्ली में लगाए गए नरेंद्र मोदी के पोस्टर
आज दिल्ली में होने वाले नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण कार्यक्रम से पहले राष्ट्रीय राजधानी में उनके पोस्टर लगाए. आज शाम 7:15 बजे मनोनीत पीएम नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेंगे.
PM Modi Oath Ceremony: चिराग पासवान भी मंत्री बनाए जाएंगे
बिहार से हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) प्रमुख जीतनराम मांझी व लोजपा (आर) प्रमुख चिराग पासवान भी मंत्री बन सकते हैं.
PM Modi Oath Ceremony: आज पीएम की शपथ लेंगे मोदी
नरेंद्र मोदी के रविवार को नई दिल्ली में आयोजित भारत के प्रधानमंत्री पद के शपथग्रहण समारोह में शिरकत करने सभी दक्षिण एशियाई नेताओं का गर्मजोशी से स्वागत करने की तैयारियां हैं.
PM Modi Oath Ceremony: आज तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेंगे नरेंद्र मोदी नरेंद्र मोदी
आज तीसरी बार देश के पीएम पद की शपथ लेंगे. शनिवार को सरकार में भागीदारी पर एनडीए के सहयोगी दलों के बीच सामंजस्य बना.
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.