IPL 2025 Auction Live Updates: आईपीएल 2025 के लिए नीलामी कुछ ही देर में, ऋषभ पंत पर लगेगी बड़ी बोली?
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2528811

IPL 2025 Auction Live Updates: आईपीएल 2025 के लिए नीलामी कुछ ही देर में, ऋषभ पंत पर लगेगी बड़ी बोली?

IPL Auction Live Streaming: आईपीएल 2025 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी आज सऊदी अरब के जेद्दा में शुरू होगी. दो दिनों तक चलने वाले इस इवेंट के लिए दुनिया भर से 577 खिलाड़‍ियों की किस्‍मत का फैसला होगा. यहां पल-पल की अपडेट दे रहे हैं...

IPL 2025 Auction Live Updates
LIVE Blog

Indian Premier League Mega Auction Live Updates: इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के 18वें संस्‍करण का आगाज अगले साल मार्च में होगा. इससे पहले आज 24 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में खिलाड़‍ियों की नीलामी होने जा रही है. दो दिनों तक चलने वाले इस मेगा ऑक्शन में 577 खिलाड़ियों की किस्मत दांव पर है. 10 टीमों ने रिटेंशन नियमों के तहत 46 प्लेयर्स को रिटेन कर लिया है. अब कुल मिलाकर 204 जगह खाली हैं. ऑक्‍शन में यूपी उत्‍तराखंड के करीब 22 खिलाड़ियों के भाग्‍य का भी फैसला आज होगा. 

24 November 2024
14:31 PM

IPL 2025 Auction Live Updates: आज 84 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली

जानकारी के मुताबिक, दो दिन तक चलने वाले ऑक्शन के पहले दिन 84 खिलाड़ियों के नाम लिए जाएंगे. 10 फ्रेंचाइजियों के पास कुल 14 आरटीएम हैं. पहले दिन कई बड़े खिलाड़ियों के नाम आएंगे तो ज्यादा समय लग सकता है. 

14:04 PM

IPL 2025 Auction Live Updates: आईपीएल 2025 की शुरुआत कब से होगी शुरूआत 

आईपीएल 2025 की शुरुआत 14 मार्च को होगी और फाइनल मुकाबला 25 मई को खेला जाएगा. आईपीएल मैचों का फुल शेड्यूल बाद में जारी किया जाएगा.  

13:51 PM

IPL 2025 Auction Live Updates: आईपीएल मेगा ऑक्शन कहां देख सकते हैं 

आईपीएल मेगा ऑक्शन का प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. 

13:38 PM

IPL 2025 Auction Live Updates: कितने बजे शुरू होगी आईपीएल की नीलामी 

आईपीएल मेगा ऑक्शन दो दिन (24 से 25 नवंबर) तक चलेगा. दोनों दिन दोपहर भारतीय समयानुसार 3:30 बजे (स्थानीय समयानुसार दोपहर 1 बजे) इसकी शुरुआत होगी. 

13:24 PM

IPL 2025 Auction Live Updates: आईपीएल में किस टीम के पास कितने रुपये बचे 

पंजाब किंग्स - 110.5 करोड़ रुपये

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर - 83 करोड़ रुप

दिल्ली कैपिटल्स - 73 करोड़ रुपये

गुजरात टाइटंस - 69 करोड़ रुपये

लखनऊ सुपर जायंट्स - 69 करोड़ रुपये

चेन्नई सुपर किंग्स - 55 करोड़ रुपये

मुंबई इंडियंस - 45 करोड़ रुपये

कोलकाता नाइट राइडर्स - 51 करोड़ रुपये

सनराइजर्स हैदराबाद - 45 करोड़ रुपये

राजस्थान रॉयल्स - 41 करोड़ रुपये

 

13:21 PM

IPL 2025 Auction Live Updates: किस टीम के पास कितनी जगह खाली

CSK: 20 स्लॉट (7 विदेशी)

RCB: 22 स्लॉट (8 विदेशी)

SRH: 20 स्लॉट (5 विदेशी)

MI: 20 स्लॉट (8 विदेशी)

DC: 21 स्लॉट (7 विदेशी)

RR: 19 स्लॉट (7 विदेशी)

PBKS: 23 स्लॉट (8 विदेशी)

KKR: 19 स्लॉट (6 विदेशी)

GT: 20 स्लॉट (7 विदेशी)

LSG: 20 स्लॉट (7 विदेशी)

13:20 PM

IPL 2025 Auction Live Updates: कब शुरू होगा आईपीएल 2025 

एक रिपोर्ट के अनुसार, आईपीएल IPL 2025 अगले साल 14 मार्च को शुरू होगा. फाइनल मुकाबला 25 मई को समाप्त होगा. इसके बाद आईपीएल 2026 की शुरुआत 15 मार्च को होगी. खिताबी मुकाबला 31 मई को खेला जाएगा.

13:15 PM

IPL 2025 Auction Live Updates: विनीत पंवार और रितुराज शर्मा का बेस प्राइस

सहारनपुर के आकिब का बेस प्राइस 30 लाख, मेरठ के विनीत पंवार का बेस प्राइस 30 लाख, मेरठ के विजय कुमार का बेस प्राइस 30 लाख और मेरठ के रितुराज शर्मा का बेस प्राइस 30 लाख है. 

13:13 PM

IPL 2025 Auction Live Updates: स्‍वास्तिक चिकारा और प्रियम गर्ग का बेस प्राइस

गाजियाबाद के स्वास्तिक चिकारा का बेस प्राइस 30 लाख रुपये है. माधव कौशिक का बेस प्राइस का 30 लाख रुपये है. मेरठ के प्रियम गर्ग का बेस प्राइस 30 लाख रुपये है. मेरठ के शिवम मावी गुजरात टाइटंस से खेलते हैं उनका बेस प्राइस 75 लाख है. 

 

13:11 PM

IPL 2025 Auction Live Updates: भुवनेश्‍वर कुमार सहित किन खिलाड़‍ियों की कितनी बेस प्राइस

पश्चिमी यूपी के जिन खिलाड़‍ियों पर बोली लगती है उनमें कर्ण शर्मा मेरठ की 50 लाख बेस प्राइस है. नोएडा के नितिश राणा की 1.5 करोड़ बेस प्राइस है. मेरठ के ही भुवनेश्वर कुमार की बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये है. 

 

13:10 PM

IPL 2025 Auction Live Updates: सहारनपुर के इस खिलाड़ी का नाम भी

सहारनपुर के तेज गेंदबाज आकिब, मेरठ के रितुराज, विनीत पंवार, विजय कुमार के नाम पर सोमवार को बोली लग सकती है. इनके नाम सूची में पहली बार आए हैं. 

 

13:08 PM

IPL 2025 Auction Live Updates: मेरठ के अलावा गाजियाबाद के ये खिलाड़ी भी लिस्‍ट में शामिल

मेरठ के अलावा पश्चिमी यूपी के गाजियाबाद के स्वास्तिक चिकारा, माधव कौशिक, नितिश राणा पर भी पहली बार बोली लग सकती है. 

13:06 PM

IPL 2025 Auction Live Updates: पहले दिन इन खिलाड़‍ियों पर लगेगी बोली 

मेरठ के भुवनेश्वर कुमार, समीर रिजवी, कर्ण शर्मा, शिवम मावी, प्रियम गर्ग पहले से ही आईपीएसल का हिस्‍सा हैं. पहले दिन मेरठ के समीर रिजवी, भुवनेश्वर कुमार, कर्ण शर्मा, कार्तिक त्यागी के नाम पर बोली लग सकती है. 

13:03 PM

IPL 2025 Auction Live Updates: मेरठ के इन तीन नए खिलाड़‍ियों पर भी लगेगी बड़ी बोली 

मेरठ से तीन नए उभरते हुए खिलाड़ियों का नाम सूची में पहली बार शामिल किया गया है. नीलामी के दूसरे दिन पर पर बोली लग सकती है. इनमें विनीत पंवार, विजय कुमार और बाएं हाथ के बल्लेबाज रितुराज शर्मा हैं. 

 

13:01 PM

IPL 2025 Auction Live Updates: नीलामी में पश्चिमी यूपी के इन खिलाड़‍ियों का नाम 

आईपीएल 2025 की नीलामी में 577 खिलाड़‍ियों पर बोली लगेगी. इसमें पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 13 खिलाड़ियों के नाम भी शामिल हैं. इनमें आठ खिलाड़ी मेरठ के हैं. पहले दिन मेरठ के भुवनेश्वर कुमार और समीर रिजवी पर फ्रैंचाइजी के द्वारा बड़ा दांव लगाया जा सकता है.  

 

Trending news