उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड विधानसभा उपचुनाव के नतीजे आज घोषित किए गए. यूपी में जहां 9 में से 7 सीटों पर बीजेपी को कामयाबी मिली वहीं भगवा पार्टी ने केदारनाथ सीट पर भी जीत दर्ज की. समाजवादी पार्टी ने आज चुनाव नतीजो में करहल और सीसामऊ सीट पर विजय प्राप्त की.
मीरापुर विधानसभा सीट पर राष्ट्रीय लोकदल नेता मिथलेश पाल ने सपा उम्मीदवार को हराकर जीत दर्ज की. उन्हें 84 हजार से ज्याद वोट मिले.
कुंदरकी सीट पर बीजेपी के रामवीर सिंह ने जीत दर्ज की है. उन्होंने समाजवादी पार्टी के प्रत्यशी को हराया. सिंह को कुल एक लाख 70 हजार से अधिक वोट मिले. यह जीत बहुत बड़ी जीत रही.
बीजेपी के संजीव शर्मा को गाजियाबाद सीट जीतने में कामयाबी मिली. उन्होंने सपा प्रत्याशी को हराया और कुल 96 हजार से अधिक वोट प्राप्त किए.
खैर विधानसभा सीट से चुनाव जीतने में बीजेपी के सुरेंद्र दिलेर को सफलता मिली है. दिलेर ने सपा प्रत्याशी को हराया. सुरेंद्र दिलेर को एक लाख से अधिक वोट मिले.
समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी तेजप्रताप सिंह को करहल सीट से जीत मिली है. यहां उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार को हराया. करहल सीट पर तेजप्रताप को एक लाख से अधिक वोट मिले.
समाजवादी पार्टी की नसीम सोलंकी को सीसामऊ सीट से चुनाव जीतने में सफलता मिली है. यहां उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार को हराया. नसीम को कुल 69 हजार से अधिक वोट मिले.
बीजेपी नेता दीपक पटेल को फूलपुर सीट से चुनाव जीतने में सफलता हासिल हुई है. 78 हजार से ज्यादा वोट हासिल करने वाले पटेल ने सपा के मो. मुजतबा सिद्दीकी को हराया.
बीजेपी के धर्मपाल निषाद को कटेहरी सीट से कामयाबी मिली है. यहां उन्हें कुल 1 लाख से ज्यादा वोट मिले. उन्होंने सपा की शोभावती वर्मा को हराया.
बीजेपी की सुचिस्मिता मौर्य मझवां सीट को जीतने में कामयाब रही हैं. यहां उन्होंने सपा की ज्योति बिंद को हराया. मौर्य को कुल 77 हजार से अधिक वोट मिले.
केदारनाथ विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी की आशा नौटियाल को जीत मिली है. उन्होंने कांग्रेस के मनोज रावत को हराया. आशा नौटियाल को 23 हजार से अधिक वोट मिले.