Mayawati: यूपी में उपचुनाव नहीं लड़ेंगी मायावती, हार के बाद बसपा सुप्रीमो का बड़ा ऐलान!
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2528922

Mayawati: यूपी में उपचुनाव नहीं लड़ेंगी मायावती, हार के बाद बसपा सुप्रीमो का बड़ा ऐलान!

Mayawati Reaction on UP By Election Result 2024: यूपी उपचुनाव में एक भी सीट न जीत पाने पर बसपा सुप्रीमो मायावती का बड़ा बयान सामने आया है. उन्‍होंने चुनाव आयोग से कड़े कदम उठाने की मांग की है.  

Mayawati

Mayawati Reaction on UP By Election Result 2024: यूपी में 9 सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं. इसमें बीजेपी के खाते में 7 सीटें और सपा के पास दो सीटें चली गई हैं. एक बार फ‍िर बसपा कुछ खास कमाल नहीं कर पाई. उपचुनाव के नतीजों पर अब बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती का बड़ा बयान सामने आया है. बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि अब वह कोई उपचुनाव नहीं लड़ेंगी. 

हार के बाद मायावती का बड़ा फैसला 
उपचुनाव रिजल्‍ट के बाद बसपा प्रमुख मायावती कहा, ईवीएम के जरिये फर्जी वोट डाले जा रहे हैं. हमारी पार्टी अब कोई उपचुनाव नहीं लड़ेगी. उप चुनाव में सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया गया है. लोगों में EVM के गलत इस्तेमाल की चर्चा है. बीएसपी को कमजोर करने की साजिश की गई है. विरोधी अपना वोट ट्रांसफर करा देते हैं. चुनाव आयोग को फर्जी वोटिंग रोकने के लिए कदम उठाने चाहिए.

चुनाव आयोग उठाए कदम 
मायावती ने कहा कि बसपा के समर्थक बकहावे में न आएं, विरोधियों से सावधान रहें. एकजुट होकर रहना होगा. EVM और फर्जी मतदान लोकतंत्र पर बहुत बड़ा खतरा है. इसको लेकर जनता से आवाजें आ रही हैं. जबतक चुनाव आयोग इस पर कोई फैसला नहीं करता, हमारी पार्टी बसपा आगे से कोई भी उपचुनाव नहीं लड़ेगी. मायावती ने संभल में जामा मस्जिद का सर्वे करने की गई टीम पर हमले की घटना में प्रशासन को जिम्‍मेदार ठहराया है. बसपा सु्प्रीमो ने कहा कि उसके लिए शासन और प्रशासन जिम्मेदार है, संभल में दोनों साइड को लेकर प्रशासन को बात करनी चाहिए. साथ ही मायवती ने संभल के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की. 

कांग्रेस ने हार के लिए सपा को जिम्‍मेदार बताया 
वहीं, कांग्रेस महासचिव मुकुंद तिवारी का भी बयान सामने आया है. उन्‍होंने कहा कि विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस को सीट नहीं देना सपा की भूल थी. उन्‍होंने कहा कि आधी सीटों पर कांग्रेस के सिंबल पर चुनाव लड़ते तो नतीजा कुछ और होता. गठबंधन के बावजूद कांग्रेस का सिंबल नहीं होने से लोगों में गलत संदेश गया. यह गठबंधन उपचुनाव में तभी सफल होता जब हमारी भूमिका स्पष्ट होती. लोकसभा चुनाव में एक साथ लड़ने के चलते ही सफलता मिली थी. उपचुनाव में कांग्रेस को सीटें नहीं देने पर सपा को चिंतन करना चाहिए. 

Trending news