Assembly Elections 2023 Results Live updates: राजस्थान और मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के रुझानों की बात करें तो बीजेपी बहुमत के साथ सत्ता की ओर बढ़ती दिख रही है. जबकि छत्तीसगढ़ में चौंकाते हुए बीजेपी कांग्रेस को पछाड़ते हुए दिख रही है. वहीं तेलंगाना में उलटफेर करते हुए कांग्रेस बीआरएस को पीछे छोड़ रही है.
Trending Photos
Assembly Elections 2023 Results Live: Assembly Election Results: राजस्थान और मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के रुझानों की बात करें तो बीजेपी बहुमत के साथ सत्ता की ओर बढ़ती दिख रही है. जबकि छत्तीसगढ़ में चौंकाते हुए बीजेपी कांग्रेस को पछाड़ते हुए दिख रही है. वहीं तेलंगाना में उलटफेर करते हुए कांग्रेस केसीआर को पीछे छोड़ रही है.
Election Result 2023:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा देश को बांटने वाली ताकतें अब एड़ी-चोटी का जोर लगाएंगी. हमें उनसे मुकाबला भी करना है, उनके फेक नैरेटिव को जवाब भी देना है.
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "देश को बांटने वाली ताकतें अब एड़ी-चोटी का जोर लगाएंगी... हमें उनसे मुकाबला भी करना है, उनके फेक नैरेटिव को जवाब भी देना है..." pic.twitter.com/z7R5i1zXyO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 3, 2023
Election result 2023 live:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, जिस कांग्रेस ने आदिवासी समाज को कभी पूछा तक नहीं उस आदिवासी समाज ने कांग्रेस का सफाया कर दिया है. यही भावना आज हमने एमपी, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में देखी है. इन राज्यों की आदिवासी सीटों पर कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया है.
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "... जिस कांग्रेस ने आदिवासी समाज को कभी पूछा तक नहीं उस आदिवासी समाज ने कांग्रेस का सफाया कर दिया। यही भावना आज हमने एमपी, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में देखी है। इन राज्यों की आदिवासी सीटों पर कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया है। आदिवासी समाज आज… pic.twitter.com/aFzmSAdWwx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 3, 2023
Election result 2023 live:जगत प्रकाश नड्ड नेPM मोदी का किया स्वागत
#WATCH दिल्ली: भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने कहा, "भाजपा जब भी कोई चुनाव लड़ती है चाहे राज्य का चुनाव हो या देश का चुनाव हो, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमेशा नेतृत्व को संभाला है और उस चैलेंज को स्वीकार किया है।" pic.twitter.com/Bd4x3sREQj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 3, 2023
Election result 2023 live:हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा 4 राज्यों के चुनाव नतीजे आ रहे हैं. भाजपा तीन प्रदेशों में स्पष्ट बहुमत की तरफ आगे बढ़ गई है.तेलंगाना में जहां हमारी एक सीट है, वहां भी हम 8-9 सीटों पर आगे बढ़ रहे हैं.
#WATCH हिसार: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा, ''4 राज्यों के चुनाव नतीजे आ रहे हैं... भाजपा तीन प्रदेशों में स्पष्ट बहुमत की तरफ आगे बढ़ गई है... तेलंगाना में जहां हमारी एक सीट है, वहां भी हम 8-9 सीटों पर आगे बढ़ रहे हैं... " pic.twitter.com/G6jA4Eszsj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 3, 2023
मध्यप्रदेश में हार के बाद कांग्रेस की प्रेस कॉन् फ्रेंस, मुझे मध्यप्रदेश के मतदाताओं पर पूरा विश्वास - कमलनाथ
मध्यप्रदेश में हार के बाद कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस
मुझे मध्यप्रदेश के मतदाताओं पर पूरा विश्वास - कमलनाथ
हार के कारणों पर पार्टी में करेंगे चर्चा - कमलनाथ#Congress #Kamalnath #BJP4MP @JpSharmaLive pic.twitter.com/Qbw0ObMFwV— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) December 3, 2023
Election result 2023 live:Nitin Gadkari ने कहा आदरणीय प्रधानमंत्री श्री narendramodi जी के मार्गदर्शन में और पार्टी अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी के नेतृत्व में विधानसभा चुनावों में भाजपा को भारी सफलता मिली है.
Election result 2023 live:केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा PM मोदी की नीतियों और उनके द्वारा किए कार्य और अटूट भरोसे के कारण राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भाजपा की प्रचंड बहुमत की सरकार बनी है.
Election result 2023 live:चुनाव आयोग ने आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के लिए तेलंगाना के डीजीपी को निलंबित करने का आदेश दिया है.
Election result 2023 live:Amit Shah ने इस शानदार जीत के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री JPNadda जी, प्रदेश अध्यक्ष श्री सापी जोशी जी और राजस्थान के सभी कार्यकर्ताओं को बहुत-बहुत बधाई दी.
Election result 2023 live:Amit Shah ने वीरभूमि राजस्थान की जनता का हृदय से आभार किया. साथ ही कहा मोदी जी के नेतृत्व वाली भाजपा को जीत का आशीर्वाद देने के लिए राजस्थान की जनता को मैं अभिनंदन करता हूं. यह जीत मोदी जी के नेतृत्व पर जनता के अटूट विश्वास की जीत है.
Election result 2023 live:जगत प्रकाश नड्ड ने कहा डबल इंजन की सरकार मध्य प्रदेश को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में विकास की यात्रा पर अनवरत आगे ले जाती रहेगी.
Election result 2023 live:जगत प्रकाश नड्ड ने इस प्रचण्ड जीत के लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज चौहान , प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णु दत्त शर्मा और अपना सबकुछ पार्टी के लिए समर्पित करने वाले कार्यकर्ताओं को हृदय से बधाई दी.
Election result 2023 live:जगत प्रकाश नड्ड ने मध्य प्रदेश की जनता को नमन कर मध्य प्रदेश में भाजपा की ऐतिहासिक जीत के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री जी की नीतियों और भाजपा की विचारधारा को जनता के समर्थन का प्रमाण बताया है.
Election result 2023 live:मध्य प्रदेश चुनाव 2023 को लकेर वोटों की गिनती जारी है.वीडियो इंदौर में मौजूद राज्य पार्टी कार्यालय के बाहर से है.
#WATCH मध्य प्रदेश चुनाव 2023 को लकेर वोटों की गिनती जारी है। वीडियो इंदौर में मौजूद राज्य पार्टी कार्यालय के बाहर से है।#MadhyaPradeshElection2023 pic.twitter.com/vnmQx9cwhn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 3, 2023
राजस्थान CM अशोक गहलोत ने ट्वीट किया, "हम विनम्रतापूर्वक राजस्थान की जनता द्वारा दिए गए जनादेश को स्वीकार करते हैं
राजस्थान CM अशोक गहलोत ने ट्वीट किया, "हम विनम्रतापूर्वक राजस्थान की जनता द्वारा दिए गए जनादेश को स्वीकार करते हैं। यह सभी के लिए अप्रत्याशित परिणाम है। यह हार बताती है कि हम अपनी योजनाओं, कानूनों और नवाचारों को जनता तक ले जाने में पूरी तरह से सफल नहीं हुए। मैं नई सरकार को… pic.twitter.com/7LfxSnJ5Tm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 3, 2023
Election Results 2023 : चुनाव का LIVE UPDATE यहां देखें
शाजापुर झड़प पर मध्य प्रदेश के मुख्य चुनाव अधिकारी अनुपम राजन ने कहा, "शाजापुर में मतगणना के दौरान वोटों का अंतर कम था. इसलिए अस्वीकृत पोस्टल बैलेट के दोबारा सत्यापन की प्रक्रिया चल रही है."
Election Results 2023 : चुनाव का LIVE UPDATE यहां देखें
मध्य प्रदेश के शाजापुर में भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई. पुलिस ने उन्हें तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज की.
Election Results 2023 : चुनाव का LIVE UPDATE यहां देखें
टोंक से कांग्रेस उम्मीदवार सचिन पायलट 29,475 वोटों के अंतर से जीते, उन्हें कुल 1,05,812 वोट मिले.
#WATCH टोंक से कांग्रेस उम्मीदवार सचिन पायलट 29,475 के अंतर से जीते, उन्हें कुल 1,05,812 वोट मिले। pic.twitter.com/aa3FEXi6JT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 3, 2023
शिवराज सिंह चौहान की जीत
शिवराज सिंह चौहान एक लाख से ज्यादा मतों से बुधनी विधानसभा क्षेत्र से जीते हैं. उनका जीत का सर्टिफिकेट लेने जा रहे हैं कार्तिक सिंह चौहान.
Election Results 2023 : चुनाव का LIVE UPDATE यहां देखें
Narendra Singh Tomar Won: दिमनी पर BJP की जीत
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर जीते
दिमनी विधानसभा सीट से जीते केंद्रीय मंत्री
कांग्रेस प्रत्याशी रविंद्र सिंह तोमर से था मुकाबला
Sailana Vidhan Sabha Chunav: BAP प्रत्याशी ने जीत की दर्ज
सैलाना विधानसभा सीट से BAP कैंडिडेट जीते
BAP प्रत्याशी कमलेश्वर डोडियार ने जीत की दर्ज
भारत आदिवासी पार्टी की एमपी में पहली जीत
Election Results 2023 : चुनाव का LIVE UPDATE यहां देखें
तेलंगाना कांग्रेस प्रमुख रेवंत रेड्डी ने हैदराबाद में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया. कांग्रेस पार्टी राज्य में चुनाव के नतीजों में जीत की ओर बढ़ रही है.
Rajasthan Election Live Result: निम्बाहेड़ा सीट फाइनल परिणाम
सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना को मिली शिकस्त,
भाजपा के श्री चंद कृपलानी ने 3845 वोटों से हराया
श्रीचंद कृपलानी को मिले कुल 116640 वोट.
खेतड़ी में बीजेपी के धर्मपाल गुर्जर 8846 वोटों जीते
झुंझुनूं से कांग्रेस के बृजेंद्र ओला 27572 वोटों से जीते
पिलानी से कांग्रेस के पितराम सिंह काला 13640 वोटों से जीते
मंडावा से कांग्रेस की रीटा चौधरी 18717 वोटों से जीती.
उदयपुरवाटी में 22 राउंड के बाद कांग्रेस के भगवानाराम 288 वोटों से आगे
कांग्रेस 63249, भाजपा 62981, शिवसेना 55264
रामेश्वर डूडी की पत्नी सुशीला डूडी जीती.
जोधपुर के शेरगढ़ से भाजपा के बाबु सिंह राठौड़ जीते
आधिकारिक घोषणा बाकी.
Election Results 2023 : चुनाव का LIVE UPDATE यहां देखें
MP Rakesh Singh Won: सासंद राकेश सिंह जीते
जबलपुर पश्चिम से जीते सांसद राकेश सिंह
पूर्व मंत्री तरुण भनोट से था मुकाबला
Chhattisgarh Chunav Result 2023
खाली हुआ क्रांग्रेस कार्यल, छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव परिणाम 2023 को लेकर वोटों की गिनती जारी है. वीडियो राज्य कांग्रेस कार्यालय के बाहर से है.
#WATCH रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव परिणाम 2023 को लेकर वोटों की गिनती जारी है। वीडियो राज्य कांग्रेस कार्यालय के बाहर से है।#ChattisgarhElectionResult pic.twitter.com/Yq7IiqlRSP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 3, 2023
Chhattisgarh Chunav Result 2023
18वें राउंड में कोंण्डागांव से भाजपा 18598 वोट से भाजपा प्रत्याशी लता उसेंडी ने जीत हासिल की. उन्होंने मंत्री मोहन मरकाम को हराया है.
Election Results 2023 : चुनाव का LIVE UPDATE यहां देखें
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि- आदरणीय प्रधानमंत्री श्री narendramodi जी के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में चार राज्यों के चुनाव परिणामों में तीन राज्यों में बीजेपी की भारी बहुमत से हैट्रिक लगना 'मोदी की गारंटी' पर 'जनता के विश्वास की गारंटी' है. भारतीय जनता पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं एवं सम्मानित मतदाताओं को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं.
Election Results 2023 : चुनाव का LIVE UPDATE यहां देखें
नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा, "भाजपा को मुबारकबाद देनी होगी, क्योंकि हम शायद यह उम्मीद नहीं कर रहे थे. उनकी(कांग्रेस) सभी बातें बेबुनियाद साबित हुई."
#WATCH जम्मू-कश्मीर: नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा, "भाजपा को मुबारकबाद देनी होगी, क्योंकि हम शायद यह उम्मीद नहीं कर रहे थे... उनकी(कांग्रेस) सभी बातें बेबुनियाद साबित हुई..." pic.twitter.com/CHMLRsL2kW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 3, 2023
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे जीती.
पूर्व मुख्यमंत्री और झालरापाटन से भाजपा उम्मीदवार, वसुंधरा राजे 53,193 वोटों के अंतर से जीत गईं, उन्हें कुल 1,38,831 वोट मिले.
Rajasthan Election Voting Result 2023: झुंझुनूं में 7 में से 6 सीटों के परिणाम घोषित
सूरजगढ़ से कांग्रेस के श्रवण कुमार जीते
पिलानी से कांग्रेस के पितराम सिंह काला जीते
मंडावा से कांग्रेस की रीटा चौधरी जीती
झुंझुनूं से कांग्रेस के बृजेंद्र ओला जीते
खेतड़ी से भाजपा के इंजी. धर्मपाल जीते
नवलगढ़ से भाजपा के विक्रम जाखल जीते.
नसीराबाद विधानसभा के मतगणना रुकी
एक पेटी के खुलने में आ रही तकनीकी दिक्कत
भाजपा के रामस्वरूप लांबा 716 वोट से है आगे
अब आब्जर्वर और रिटर्निंग अधिकारी प्रत्याशियों से कर रहे चर्चा.
उदयपुरवाटी में 21 राउंड की मतगणना के बाद
भाजपा के शुभकरण चौधरी 1730 वोटों से आगे,
कांग्रेस 59402, भाजपा 61132, शिवसेना 53206.
विधानसभा - पोकरण भाजपा प्रत्याशी- महंत प्रताप पुरी =35782 वोटों से विजयी
सिरोही विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी ओटाराम देवासी ने की जीत दर्ज
किशनगढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी विकास चौधरी जीते.
धौलपुर में 3 कांग्रेस 1 बीएसपी , धौलपुर कांग्रेस से शोभारानी कुशवाहा ने 16606 वोटों से, बसेड़ी कांग्रेस से संजय जाटव ने 27110 वोटों से, राजाखेड़ा कांग्रेस से रोहित बोहरा ने 15667 वोटों से, बाड़ी से बीएसपी से जसवंत गुर्जर ने 27424 वोटों से जीत की दर्ज.
उदयपुर की चार विधानसभा सभा सीटों की तस्वीर साफ
चारों पर भाजपा का कब्जा,
उदयपुर शहर- ताराचन्द जैन
झाड़ोल- बाबुलाल खराड़ी
वल्लभनगर- उदयलाल डांगी
सलूम्बर-अमृत लाल मीणा.
Chhattisgarh chunav Result Update - छत्तीसगढ़ में भाजपा पर भरोसा
विधानसभा - नारायणपुर
राउंड नंबर - 13
आल ओवर राउंड में लीड
बीजेपी (केदार कश्यप)- 38902
कांग्रेस (चंदन कश्यप)- 28022
केदार कश्यप भाजपा 10880 वोट से आगे
विधानसभा - जशपुर
राउंड - 21
मौजूदा राउंड में लीड - भाजपा
ओवरऑल लीड - भाजपा प्रत्याशी रायमुनी भगत 19379 मतों से आगे
विधानसभा - नारायणपुर
राउंड नंबर - 13
आल ओवर राउंड में लीड
बीजेपी (केदार कश्यप)- 38902
कांग्रेस (चंदन कश्यप)- 28022
केदार कश्यप भाजपा 10880 वोट से आगे
विधानसभा का नाम - सिहावा
राउंड नंबर - 11
मौजूदा राउंड में लीड- 761 भाजपा
ओवरआल राउंड में लीड- कांग्रेस - 16,589 वोट से
Election Results 2023: कांग्रेस में शुरुआती हार से हाहाकार
बड़ी खबर पीसीसी वॉर रूम के बाहर ताला डाला गया. चुनावी नतीजो में पिछड़ने के इफेक्ट कांग्रेस मैं दिखना शुरू. पूर्व कमलनाथ,दिग्विजय सिंह,विवेक तंखा पीसीसी के वॉर रूम में मौजूद. नतीजो को लेकर दिग्गज जंहा बैठक नजर बनाए हुए वंहा पीसीसी दफ्तर में चैनल गेट ताला डाला गया. कांग्रेस में शुरुआती हार से हाहाकार.
Election Results 2023 : चुनाव का LIVE UPDATE यहां देखें
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, "वंचित वर्ग, गरीब लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अटूट विश्वास रखते हैं, यह उसका प्रमाण है. यह उन लोगों को करारा जवाब है जिन लोगों ने तमाम प्रकार के अपमान के शब्द प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बोले. भारत की जनता ने उनको मुंहतोड़ जवाब दिया है. "
#WATCH ओडिशा: केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, "वंचित वर्ग, गरीब लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अटूट विश्वास रखते हैं, यह उसका प्रमाण है। यह उन लोगों को करारा जवाब है जिन लोगों ने तमाम प्रकार के अपमान के शब्द प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बोले। भारत की जनता ने उनको… pic.twitter.com/RgIJwuGMey
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 3, 2023
बड़ी खबर, सीएम अशोक गहलोत देंगे इस्तीफा
सीएम अशोक गहलोत जाएंगे राजभवन. 5:30 बजे इस्तीफा देने जाएंगे सीएम अशोक गहलोत. राज्यपाल कलराज मिश्र को इस्तीफा देंगे सीएम अशोक गहलोत.
Election Results 2023 : चुनाव का LIVE UPDATE यहां देखें
चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार बीजेपी राजस्थान में 115 सीट से आगे चल रही है जिसके मद्देनजर राजस्थान भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी, केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता गजेंद्र सिंह शेखावत और पार्टी के अन्य नेता जयपुर में पार्टी कार्यालय में जश्न मना रहे हैं.
#WATCH जयपुर: चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार बीजेपी राजस्थान में 115 सीट से आगे चल रही है जिसके मद्देनजर राजस्थान भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी, केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता गजेंद्र सिंह शेखावत और पार्टी के अन्य नेता जयपुर में पार्टी कार्यालय में जश्न मना रहे हैं। pic.twitter.com/fIUFNXHPZF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 3, 2023
लुंड्रा विधानसभा भाजपा प्रत्याशी प्रबोध मिंज जीते
भाजपा- 86059
कांग्रेस- 62139
23920 वोटों से लुंड्रा विधानसभा भाजपा प्रत्याशी प्रबोध मिंज जीते
Election Results 2023 : चुनाव का LIVE UPDATE यहां देखें
सीएम चेहरे पर भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, "भाजपा का उम्मीदवार ही मध्य प्रदेश को एक बार फिर विकास के पथ पर ले जाएगा..."
#WATCH इंदौर (मध्य प्रदेश): सीएम चेहरे पर भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, "भाजपा का उम्मीदवार ही मध्य प्रदेश को एक बार फिर विकास के पथ पर ले जाएगा..." pic.twitter.com/VIrbiwU0do
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 3, 2023
Election Results 2023 : चुनाव का LIVE UPDATE यहां देखें
राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता वसुंधरा राजे ने कहा, "राजस्थान की यह जो शानदार जीत है, यह प्रधानमंत्री मोदी जिनका मंत्र था- सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास, यह उसकी जीत है। उनकी दी हुई गारंटी की जीत है, यह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह…
#WATCH जयपुर: राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता वसुंधरा राजे ने कहा, "राजस्थान की यह जो शानदार जीत है, यह प्रधानमंत्री मोदी जिनका मंत्र था- सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास, यह उसकी जीत है। उनकी दी हुई गारंटी की जीत है, यह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह… pic.twitter.com/RpFG2SoBTi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 3, 2023
Election Results 2023 : चुनाव का LIVE UPDATE यहां देखें
भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा,"मध्य प्रदेश में भाजपा 18 साल सरकार में रहने के बाद भी दो-तिहाई से अधिक वोटों के साथ जीत रही है. अब देश इस तरह की राजनीति से ऊपर विकास और प्रधानमंत्री मोदी के साथ चल रहा है. हमने अगर कहा टीके लगे तो सच में लगे, बहनों के अकाउंट में पैसा गया तो सच में गया, सड़कें बनी हैं तो बनी हैं. प्रधानमंत्री मोदी गरीब के पुत्र हैं और ईमानदारी के साथ काम कर रहे हैं. "
Election Results 2023 : चुनाव का LIVE UPDATE यहां देखें
भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि- हम मध्य प्रदेश में 160 से अधिक सीटों से जीतेंगे. मैंने 9 सीट इंदौर में जीतने को कहा था और मालवा में सर्वाधिक सीट जीतने को कहा था. हमने मालवा में भी रिकॉर्ड तोड़ा है और वैसे हमने छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भी रिकॉर्ड…
विधानसभा स्पीकर सी पी जोशी ने किया ट्वीट , उन्होंने लिखा कि -
नाथद्वारा की जनता के निर्णय को मैं स्वीकार करता हूँ. पूरे चुनाव के दौरान साथ देने वाले कार्यकर्ताओं और साथियों का मैं धन्यवाद करता हूँ. मैं हमेशा की तरह नाथद्वारा की जनता के हितों की पैरवी करता रहूंगा.
भाजपा प्रत्याशी विश्वराज सिंह जी को जीत के लिए हार्दिक बधाई. मुझे उम्मीद है कि वो आने वाले 5 साल में पिछले 5 साल से चली आ रही विकास की गति को जारी रखेंगे.
Election Results 2023 : चुनाव का LIVE UPDATE यहां देखें
राजस्थान: भाजपा नेता राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा, " इस जीत का श्रेय प्रधानमंत्री मोदी के कार्यों और विश्वास को जाता है. उसी का आशीर्वाद है कि भाजपा को ऐसी प्रचंड जीत मिल रही है. इसे मैं अपना सौभाग्य मानता हूं कि अभी तक हम नीति बनाते थे और फंड भेजते थे. अब हमें विधायक बनकर नीतियों को निष्पादित करने का भी मौका मिलेगा."
Election Results 2023 : चुनाव का LIVE UPDATE यहां देखें
मध्य प्रदेश में बीजेपी 162 सीट से आगे चल रही है जिसके मद्देनजर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, अश्विनी वैष्णव, नरेंद्र सिंह तोमर और राज्य भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भोपाल में श्यामा प्रसाद मुखर्जी और दीनदयाल…
Election Results 2023 : चुनाव का LIVE UPDATE यहां देखें
बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा, "पूरे देश के मन में प्रधानमंत्री मोदी है...विकास है, महिलाओं का सम्मान है, न्याय है, राष्ट्र की रक्षा है और हिंदुत्व है...यह हिंदुओं का देश है और रहेगा और भाजपा धर्म के साथ है."
Assembly Elections 2023 Results Live: Assembly Election Results
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा," तीन राज्यों में प्रधानमंत्री मोदी का करिश्मा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की प्लानिंग और कार्यकर्ताओं की मेहनत रंग लाई है. तीन राज्यों में भाजपा की सरकार बन रही है. राहुल गांधी ने झूठे वादे किए, किसनों के साथ धोखा किया."
#WATCH मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, "...तीन राज्यों में प्रधानमंत्री मोदी का करिश्मा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की प्लानिंग और कार्यकर्ताओं की मेहनत रंग लाई है। तीन राज्यों में भाजपा की सरकार बन रही है। राहुल गांधी ने झूठे वादे किए, किसनों के साथ धोखा… pic.twitter.com/IblMfDdyld
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 3, 2023
Election Results 2023 : चुनाव का LIVE UPDATE यहां देखें.
भोपाल, मध्य प्रदेश: केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा, "मध्य प्रदेश के मन में प्रधानमंत्री मोदी और प्रधानमंत्री मोदी के मन में मध्य प्रदेश, मध्य प्रदेश के मन में लाडली बहना और लाडली बहना के मन में मध्य प्रदेश की विजय है."
#WATCH भोपाल, मध्य प्रदेश: केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा, "मध्य प्रदेश के मन में प्रधानमंत्री मोदी और प्रधानमंत्री मोदी के मन में मध्य प्रदेश, मध्य प्रदेश के मन में लाडली बहना और लाडली बहना के मन में मध्य प्रदेश की विजय है।" pic.twitter.com/Powtlg4qgz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 3, 2023
Telangana CM Name: तेलंगाना में रेवंत रेड्डी का नाम आगे
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के तौर पर रेवंत रेड्डी का नाम आगे आ रहा है. जबकि कोमाटीरेड्डी समेत कई अन्य नेता भी दावेदारी जता रहे हैं. कर्नाटक के बाद तेलंगाना में जीत से दक्षिण भारत में कांग्रेस ज्यादा फोकस कर रही है.
Election Results Live Updates 2023: डबल इंजन सरकार जनता को चाहिए- अनुराग ठाकुर
अनुराग ठाकुर ने कहा, जनता चाहती है कि देश में डबल इंजन सरकार रहे. राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार इसकी पुष्टि करते हैं. उन्होंने जीत का श्रेय पीएम मोदी की नीतियों को दिया है.
Who will be Madhya Pradesh New CM: शिवराज चौहान ने पीएम मोदी को दिया जीत का श्रेय
शिवराज चौहान बोले, मोदी जी देश की जनता के मन में बसते हैं. मैं मोदी जी को प्रणाम करता हूं जो ये जीत हासिल हुई है. मैं अपनी बहनों को प्रणाम करता हूं. मैं कहता था कि बीजेपी को अद्दभुद जीत हासिल होगी. मेरी बहना कहती थी की भाइया अपन जीतेंगे और आशीर्वाद देती थी. अब तारीख आ रही है एक-एक बात पूरी होगी. अब लाडली बहना लखपति बनेगी. तुम्हारी जिंदगी बदलना हमारा लक्ष्य है. आपका प्यार अनमोल है ये जीत मोदी जी को समर्पित करता हूं ये जीत उनके आशीर्वाद से प्राप्त की है
Election Results 2023 : चुनाव का LIVE UPDATE यहां देखें
चार राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजों की तस्वीर साफ हो चुकी है. बीजेपी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में सरकार बनाते दिख रही है.
विधानसभा चुनाव में पीएम मोदी की गारंटी सफल
चार राज्यों के विधानसभा चुनाव नतीजों पर केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा, ये पीएम मोदी की गारंटी की सफलता है. पीएम मोदी जो कहते हैं वो करते हैं.जाति और धर्म से ऊपर उठकर लोगों ने पीएम मोदी को वोट दिया.
INDIA गठबंधन की अगली बैठक 6 दिसंबर को
सूत्रों के हवाले से 6 दिसंबर को दिल्ली मे INDIA गठबंधन की अगली बैठक बुलाई गईं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, 6 दिसंबर को शाम को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर होगी बैठक.
यूपी बीजेपी प्रदेश मुख्यालय पर जश्न का माहोल
4 राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजों को लेकर प्रदेश मुख्यालय पर जश्न का माहौल. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी प्रदेश मुख्यालय पहुंचे.बीजेपी नेताओं को आने का सिलसिला जारी।
Election Results 2023: सपा ने कांग्रेस पर बोला हमला
मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद सपा ने उस पर करारा हमला बोला है. सपा सांसद एसटी हसन ने कहा, अखिलेश-वखिलेश कहने वाले नेताओं को अब आईना देखना चाहिए. सपा चार सीटों पर गठबंधन में चुनाव लड़ना चाहती थी लेकिन बाद में वो मुकर गए. दिग्विजय सिंह और कमलनाथ ने पलटी मार ली.
Bhupesh Baghel Victory: भूपेश बघेल आगे हुए
छत्तीसगढ़ में 5वें दौर की गिनती के बाद मुख्यमंत्री और कांग्रेस उम्मीदवार भूपेश बघेल पाटन से 1452 वोटों के अंतर से आगे चल रहे हैं, उन्हें अब तक 26854 वोट मिले हैं.
रविशंकर प्रसाद बोले, PM Modi की गारंटी सब पर भारी
छत्तीसगढ़ में बीजेपी की संभावित जीत पर पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा, मोदी की डिलिवरी पर जनता विश्वास करती है. ईमानदारी, सुशासन मोदी और बीजेपी की गारंटी है. जात-पात से ऊपर बीजेपी पर जनता का भरोसा कायम है. आदिवासी इलाकों में भी बीजेपी पर जनता ने भरोसा दिखाया है.
जातीय जनगणना जैसे मुद्दे कांग्रेस के काम न आए
राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर सीधा हमला किया और पनौती जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया. जातीय जनगणना जैसे मुद्दे भी उठाए कांग्रेस ने. लेकिन मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में ऐसे वादे कमाल न कर पाए.
Telangana Results 2023: तेलंगाना विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सत्ता की ओर
तेलंगाना विधानसभा चुनाव में कांग्रेस 70 सीटों पर रुझानों में आगे दिख रही है. जबकि बीआरएस 36 सीटों पर सिमटती दिख रही है.
रेल मंत्री ने डबल इंजन सरकार को सराहा
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (ASHWINI VAISHNAV) बीजेपी की बहुत ही प्रचंड विजय हुई है प्रदेश में जन-जन के मन में बीजेपी है 18 सालों में अच्छा काम किया शिवराज ने जितना अच्छा किया डबल इंजन की सरकार ने जिनता अच्छा काम किया संगठन ने अच्छा का काम किया उसका आज जनता ने परिणाम दिया
रमन सिंह ने कह दी बड़ी बात
छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह( RAMAN SINGH) ने कहा, भूपेश को प्रदेश की जनता रिजेक्ट कर चुकी है. बीजेपी जो कहती है वो करती है 15 साल जो हमने किया था भूपेश के करप्शन और शराब घोटाला हो. इन बातों को लेकर जनता सरकार बदलना चाहती थी. पूरे महिलाओं और युवकों ने जमकर वोट किया है हम सामान्य कार्यकर्ता है जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी पूरे कार्यकर्ता करेंगे आगे क्या जिम्मेदारी दी जाएगी ये पार्टी तय करेंगी
Chhattisgarh Chunav : छत्तीसगढ़ में BJP ने कर दिया उलटफेर
छत्तीसगढ़ में बीजेपी रुझानों में 50 से ज्यादा सीटों पर आगे दिख रही है. कांग्रेस 37 सीटों के आसपास सिमट रही है. अगर मध्य प्रदेश और राजस्थान के साथ बीजेपी छत्तीसगढ़ भी जीत लेती है तो यह बड़ा रिटर्न होगा.
दिग्विजय सिंह के बेटे और भाई पीछे
राघोगढ़ से कांग्रेस नेता दिग्विजय के बेटे जयवर्धन पीछे हैं. चांचौड़ा सीट से दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह पीछे चल रहे हैं. छिंदवाड़ा सीट से कमलनाथ भी शुरुआती दौर में पीछे हैं.
MP Election Results 2023 : मध्य प्रदेश के किस क्षेत्र में किसका रुझान
क्षेत्र-बीजेपी-कांग्रेस
चंबल 20 -13
विंध्य 20-7
महाकौशल-18-20
मालवा-48-17
बुंदलेखंड-20-6
मध्य क्षेत्र-26-09
Congress News: कांग्रेस को लगा तगड़ा झटका
कांग्रेस को रुझानों और नतीजों से तगड़ा झटका लगा है. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने छह दिसंबर को बैठक बुलाई है. इसमें कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य भी शामिल होंगे. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी इसमें शामिल हो सकते हैं.
BJP कार्यालय में मनेगा जश्न
बीजेपी के दिल्ली मुख्यालय में रविवार शाम जश्न की तैयारी है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वहां पहुंच सकते हैं. बीजेपी मध्य प्रदेश और राजस्थान में सत्ता की ओर बढ़ रही है. छत्तीसगढ़ में भी वो उलटफेर कर सकती है.
Shivraj Singh age: शिवराज सिंह ने महिलाओं पर फोकस किया
शिवराज सिंह ने महिला कल्याण से जुड़ी 19 योजनाएं चलाईं. इनमें लाडली योजना भी शामिल है. बीजेपी ने आदिवासी बेल्ट में शानदार प्रदर्शन किया है. एमपी में 18 साल सरकार चलाने के बाद शिवराज के नेतृत्व में आंधी दिख रही है.
वसुंधरा राजे के करीबी बागी उम्मीदवार आगे
वसुंधरा राजे के करीब 10 बागी उम्मीदवार भी राजस्थान विधानसभा चुनाव में बढ़त बनाए हुए हैं. राजस्थान सरकार के ज्यादातर मंत्री और गहलोत के करीबी चुनाव में पिछड़ते हुए नजर आ रहे हैं. शांति धारीवाल समेत कई मंत्री हारते हुए दिख रहे हैं.
राजस्थान और एमपी में बीजेपी की सरकार के आसार
तेलंगाना चुनाव 2023 की बात करें तो कांग्रेस 48, बीआरएस 28 और बीजेपी 5 सीटों पर आगे चल रही है.मध्य प्रदेश चुनाव 2023 में बीजेपी 133 और कांग्रेस 52 सीटों से आगे चल रही है. राजस्थान में बीजेपी 101 सीट से आगे चल रही है, बीजेपी कार्यालय के बाहर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया.
Election result 2023 live updates: राजस्थान में बीजेपी बड़ी जीत की ओर, क्या वसुंधरा राजे होंगी सीएम
वसुंधरा राजे का राजस्थान के निर्दलीयों में पकड़ साफ दिख रही है. उनका दोबारा मुख्यमंत्री बनने का दावा फिर मजबूत लग रहा है. शासन सत्ता में उनकी पकड़ काफी मजबूत है. परिणामों के पहले वसुंधरा ने संघ के नेताओं और राज्यपाल से भी मुलाकात की थी.
Telangana Election Results:तेलंगाना चुनाव 2023
कांग्रेस 38, बीआरएस 23 और बीजेपी 2 सीट से आगे चल रही है।तेलंगाना में कांग्रेस को बहुमत
तेलंगाना चुनाव 2023: कांग्रेस 38, बीआरएस 23 और बीजेपी 2 सीट से आगे चल रही है। https://t.co/8XhCV5y2OK pic.twitter.com/MA0mVE1I2k
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 3, 2023
Assembly Elections 2023 Results Live: बीजेपी को बहुमत
राजस्थान में बीजेपी 120 सीट पर आगे
राजस्थान में कांग्रेस 70 सीटों पर आगे
Election result 2023 live:छत्तीसगढ़ चुनाव 2023
नाव आयोग के अनुसार बीजेपी 23 और कांग्रेस 18 सीट से आगे चल रही है।
Assembly Elections 2023 Results Live updates: जबलपुर, मध्य प्रदेश: केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने कहा, "मैंने हमेशा कहा है कि मध्य प्रदेश में भाजपा की प्रचंड बहुमत की सरकार बनेगी...आज के रुझान उसके अनुकूल हैं..."
#WATCH जबलपुर, मध्य प्रदेश: केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने कहा, "मैंने हमेशा कहा है कि मध्य प्रदेश में भाजपा की प्रचंड बहुमत की सरकार बनेगी...आज के रुझान उसके अनुकूल हैं..." pic.twitter.com/QGDROgugGs
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 3, 2023
Assembly Elections 2023 Results Live: मध्य प्रदेश चुनाव 2023
बीजेपी 80 और कांग्रेस 33 सीटों से आगे चल रही है: चुनाव आयोग
Election result 2023 live: कांग्रेस को बहुमत
तेलंगाना में बीआरएस 50 सीट पर आगे
तेलंगाना में कांग्रसे 61 सीट पर आगे
तेलंगाना में बीजेपी 4 सीट पर आगे
अन्य 1 सीट से आगे
Assembly Elections 2023 Results Live: भोपाल, मध्य प्रदेश: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, "...सेवा और सुशासन की जो हमारी सरकार है, जनता का पूर्ण आशीर्वाद भाजपा के साथ रहेगा...मुझे पूरा विश्वास है कि भाजपा की सरकार पूर्ण बहुमत के साथ बनेगी..."
#WATCH भोपाल, मध्य प्रदेश: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, "...सेवा और सुशासन की जो हमारी सरकार है, जनता का पूर्ण आशीर्वाद भाजपा के साथ रहेगा...मुझे पूरा विश्वास है कि भाजपा की सरकार पूर्ण बहुमत के साथ बनेगी..." pic.twitter.com/jMMriS8Ieh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 3, 2023
Election result 2023 live:
छत्तीसगढ़ में बीजेपी 46 सीट पर आगे
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस 42 सीट पर आगे
अन्य के खाते में 2 सीट
Assembly Elections 2023 Results Live updates: दो राज्यों में बढ़त
मध्यप्रदेश में बीजेपी 132 सीट पर आगे
मध्यप्रदेश में कांग्रेस 88 सीट पर आगे
Telangana Election Results: तेलंगाना में कांग्रेस को बहुमत
रुझानों में तेलंगाना में कांग्रेस ने बहुमत हासिल कर लिया है.
Assembly Elections 2023 Results Live updates: तेलंगाना चुनाव 2023
कांग्रेस 15, बीआरएस 9 और बीजेपी 1 सीट से आगे चल रही है।
तेलंगाना चुनाव 2023: कांग्रेस 15, बीआरएस 9 और बीजेपी 1 सीट से आगे चल रही है। https://t.co/nCFa8vOby0 pic.twitter.com/PTXXqrbknG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 3, 2023
Assembly Elections 2023 Results Live: चुनाव आयोग के अनुसार
छत्तीसगढ़ चुनाव 2023: चुनाव आयोग के अनुसार, कांग्रेस 3 और बीजेपी 1 सीट से आगे चल रही है।
Assembly Elections 2023 Results Live: बीजेपी 24 और कांग्रेस 3 सीटों से आगे चल रही
मध्य प्रदेश चुनाव 2023 | बीजेपी 24 और कांग्रेस 3 सीटों से आगे चल रही है: चुनाव आयोग
मध्य प्रदेश चुनाव 2023 | बीजेपी 24 और कांग्रेस 3 सीटों से आगे चल रही है: चुनाव आयोग pic.twitter.com/329XCoAHWi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 3, 2023
Assembly Elections 2023 Results Live updates: दो राज्यों में बढ़त
मध्यप्रदेश में बीजेपी 131 सीट पर आगे
मध्यप्रदेश में कांग्रेस 86 सीट पर आगे
Assembly Elections 2023 Results Live updates: दो राज्यों में बीजेपी को बहुमत
रुझानों में दो राज्यों में बीजेपी को बहुमत
Assembly Elections 2023 Results Live: मध्य प्रदेश चुनाव 2023 | बीजेपी 7 विधानसभा क्षेत्रों में और कांग्रेस 1 क्षेत्र में आगे चल रही है: चुनाव आयोग
मध्य प्रदेश चुनाव 2023 | बीजेपी 7 विधानसभा क्षेत्रों में और कांग्रेस 1 क्षेत्र में आगे चल रही है: चुनाव आयोग pic.twitter.com/anxo9FYnwy
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 3, 2023
Telangana Election Results: तेलंगाना में कांग्रेस आगे
रुझानों में तेलंगाना में कांग्रेस ने बहुमत हासिल कर लिया है.
Assembly Elections 2023 Results Live: बीजेपी चाकसू सीट पर आगे
कांग्रेस किशन पोल, चोमू और डीग-कुम्हेर सीटों पर आगे चल रही है, बीजेपी चाकसू सीट पर आगे है: चुनाव आयोग
#RajasthanElections2023 | कांग्रेस किशन पोल, चोमू और डीग-कुम्हेर सीटों पर आगे चल रही है, बीजेपी चाकसू सीट पर आगे है: चुनाव आयोग pic.twitter.com/xVNOxB3Hoz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 3, 2023
Assembly Elections 2023 Results Live:जबलपुर (मध्य प्रदेश): मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के मतगणना के दिन केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने अपने निवास पर पूजा की।
#WATCH जबलपुर (मध्य प्रदेश): मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के मतगणना के दिन केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने अपने निवास पर पूजा की। pic.twitter.com/WghjuqFrQq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 3, 2023
Assembly Elections 2023 Results Live updates: मध्य प्रदेश में लगातार बदल रहे आंकड़े
मध्यप्रदेश में बीजेपी 118 सीट पर आगे
मध्यप्रदेश में कांग्रेस 106 सीट पर आगे
Assembly Elections 2023 Results Live updates: अनुपपुर (मध्य प्रदेश): मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना जारी है। वीडियो एक मतगणना केंद्र से है।
#WATCH अनुपपुर (मध्य प्रदेश): मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना जारी है। वीडियो एक मतगणना केंद्र से है। pic.twitter.com/mrE8NdVR0z
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 3, 2023
Assembly Elections 2023 Results Live updates: राजस्थान में अन्य 14 सीट पर आगे
राजस्थान में अन्य 14 सीट पर आगे
Assembly Elections 2023 Results Live: रुझानों में बीजेपी को बहुमत
राजस्थान में बीजेपी 105 सीट पर आगे
राजस्थान में कांग्रेस 85 सीटों पर आगे
Assembly Elections 2023 Results Live updates: कांग्रेस को बहुमत
छत्तीसगढ़ रुझानों में कांग्रेस को बहुमत
Assembly Elections 2023 Results Live:राजस्थान में BJP 98 सीट पर आगे
कांग्रेस 75 सीट पर आगे
राजस्थान में BJP 98 सीट पर आगे
कांग्रेस 75 सीट पर आगे#BreakingNews #ResultsOnZee #ElectionResults #Rajsthan @shukladeepali15 pic.twitter.com/iN8Fvnvx8i— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) December 3, 2023
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.