Mahakumbh Special Trains: महाकुंभ के लिए जिस राज्य से आएगी ट्रेन, उसी भाषा में होगा अनाउंसमेंट; प्रयागराज स्टेशन पर रेलवे का खास इंतजाम
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2598699

Mahakumbh Special Trains: महाकुंभ के लिए जिस राज्य से आएगी ट्रेन, उसी भाषा में होगा अनाउंसमेंट; प्रयागराज स्टेशन पर रेलवे का खास इंतजाम

Maha Kumbh 2025 Special Trains: प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ में जिस राज्य से ट्रेन आएगी, उसी राज्य की भाषा में स्टेशन पर अनाउंसमेंट कर यात्रियों को गाइड किया जाएगा. इसके लिए भारतीय रेलवे ने विशेष इंतजाम किए हैं, जो प्रयागराज में लागू हो चुके हैं. 

 

Mahakumbh Special Trains: महाकुंभ के लिए जिस राज्य से आएगी ट्रेन, उसी भाषा में होगा अनाउंसमेंट; प्रयागराज स्टेशन पर रेलवे का खास इंतजाम

How to reach Prayagraj Maha Kumbh 2025: संगम नगरी महाकुंभ 2025 के लिए शासन प्रशासन द्वारा विशेष तैयारी की गई है. रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रविवार को भारतीय रेलवे के महाकुंभ 2025 की तैयारियों के बारे में बताया. रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, "पिछले तीन वर्षों में महाकुंभ को ध्यान में रखते हुए रेलवे के 5000 करोड़ रुपये के काम पूरे किए गए. इस बार 13,000 विशेष ट्रेनों की योजना बनाई गई है, जो पिछले कुंभ के दौरान चलने वाली रेल की संख्या से करीब चार गुना ज्यादा है. प्रयागराज में वार रूम को तैयार किया गया, जिससे सप्ताह में सातों दिन 24 घंटे निगरानी की जा रही है. यात्रियों के मार्गदर्शन के लिए 22 भारतीय भाषाओं में एक पुस्तिका लॉन्च की गई है. बेहतर पहुंच के लिए स्टेशन पर सभी घोषणाएं 12 भाषाओं में की जाएंगी."

रेलवे की ओर से जगह-जगह लगाए गए सीसीटीवी

उन्होंने बताया कि "सुरक्षा के लिहाज से बहुत जगह सीसीटीवी लगाए गए हैं. कई ऐसे स्पेशल अरेंजमेंट किए गए हैं, जहां पर राज्य पुलिस और रेलवे पुलिस एक साथ मिलकर काम करें." वहीं, रेलवे बोर्ड के सीईओ सतीश कुमार ने महाकुंभ 2025 की तैयारियों को लेकर बताया कि "भारतीय रेलवे तीर्थयात्रियों को सर्वोत्तम सुविधाएं सुनिश्चित करने के लिए अधिकतम विशेष ट्रेनें चला रहा है. प्रयागराज में 40 करोड़ तीर्थयात्रियों के आने की उम्मीद है, इसलिए सफल महाकुंभ सुनिश्चित करने के लिए व्यवस्थाएं की गई हैं."

यात्रियों की सुरक्षा के लिए लंबे समय से काम

आरपीएफ डीजी मनोज यादव ने बताया, "यह अब तक का सबसे बड़ा कुंभ होगा, और श्रद्धालुओं के लिए सुगम यात्रा सुनिश्चित करना एक बड़ी चुनौती है. भारतीय रेलवे ने व्यापक रूप से योजना बनाई है, जिसमें एकतरफा भीड़ प्रवाह एक प्रमुख रणनीति है. यूपी पुलिस, यूपी जीआरपी और आरपीएफ पिछले छह महीनों से इस योजना पर काम कर रहे हैं."

एआई से विभिन्न भाषाओं में अनाउंसमेंट

रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक सूचना और प्रचार दिलीप कुमार ने बताया कि "महाकुंभ 2025 के लिए विशेष तैयारी की गई है. प्रयागराज से जुड़े हुए जो नौ स्टेशन हैं, उन सभी को नए सिरे सजाया गया है और यात्री सुविधाओं का कई गुना विस्तार किया गया है. अनाउंसमेंट सिस्टम में हमने एआई का उपयोग करते हुए 12 भाषाओं में घोषणाओं की सुविधा मुहैया कराई है. जिस राज्य की गाड़ी स्टेशन पर आएगी, उसके आने से पहले उस राज्य की भाषा में अनाउंस किया जाएगा."

(एजेंसी आईएएनएस)

Trending news