Almora News: उत्तराखंड में मौसम ने रविवार को करवट बदल लिया और रात में बर्फबारी शुरू हो गई. इसी के साथ ही ठंड में जबरदस्त बढ़ोत्तरी हो गई है. वहीं केदारनाथ के साथ अन्य जगाहों के पर्वतीय इलाकों में सीजन की पहली बर्फबारी लोगों के चेहरे को खिल खिला उठी हैं.
Trending Photos
Almora/देवेन्द्र सिंह: उत्तराखंड में मौसम ने रविवार को करवट बदल लिया और रात में बर्फबारी शुरू हो गई. इसी के साथ ही ठंड में जबरदस्त बढ़ोत्तरी हो गई है. वहीं केदारनाथ के साथ अन्य जगाहों के पर्वतीय इलाकों में सीजन की पहली बर्फबारी लोगों के चेहरे को खिल खिला उठी हैं. केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री, चकराता के साथ ही कुमाऊं के चम्पावत, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में ऊंचाई वाले कई इलाकों में बर्फबारी हुई है.
सीजन की पहली बर्फ़बारी
उत्तराखंड के मौसम में बदलाव आ रहें हैं. सोमवार रात को सीजन की पहली बर्फ़बारी हो गई. इसी के साथ बाकी के इलाकों में भी ठंड में जबरदस्त बढ़ोत्तरी हो गई है. वहीं केदारनाथ सहित राज्य के पर्वतीय इलाकों में भी सीजन की पहली बर्फबारी हुई हैं. चम्पावत व लोहाघाट में भी आसपास की चोटियों पर हल्की बर्फबारी हुई है. जिससे शीत लहर का प्रकोप बढ़ गया है.
कहाँ-कहाँ हुई बर्फबारी?
उत्तराखंड में मौसम के करवट बदलते ही ठंड में बढ़ोत्तरी हो गई है. रविवार को कई स्थानों पर बारिश और बर्फबारी हुई. केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री, चकराता के साथ ही कुमाऊं के चम्पावत, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में ऊंचाई वाले कई इलाकों में बर्फबारी हुई है. रविवार को राज्य के अधिकांश इलाकों में सुबह मौसम साफ रहा. वहीं चम्पावत में सुबह से ही बादल छाए रहे. जिससे मौसम ने करवट बदली. शाम होते-होते केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री सहित कई हिस्सों में बर्फबारी शुरू हो गई, जो रात तक जारी रही.
प्रयटकों ने बर्फ़बारी का उठाया आनंद
उत्तराखंड में बर्फ़बारी का आनंद उठाने लोग लाखों की तादाद में जाते हैं. उत्तरकाशी जिले के प्रमुख पर्यटक स्थल हर्षिल में सैलानियों ने बर्फबारी का आनंद उठाया. चकराता बाजार और लोखंडी में भी बर्फबारी हुई. मसूरी और देहरादून सहित कम ऊंचाई वाले कुछ इलाकों में बूंदाबांदी हुई. इससे निचले क्षेत्रों में शीतलहर से ठंड बढ़ गई है.