Kedarnath Yatra 2023 : केदारनाथ यात्रा में लगी सभी हेली सर्विस कंपनियों को बुक कर लिया गया है. ऐसे में फिलहाल केदारनाथ में हेली सर्विस को बंद कर दिया गया है. 10 सितंबर के बाद एक बार फिर हेली सेवाएं शुरू हो जाएंगी.
Trending Photos
Rudraprayag News : दिल्ली में होने जा रहे जी20 समिट (G20 summit) का असर चलते केदारनाथ यात्रा पर भी पड़ा है. केदारनाथ यात्रा में लगी सभी हेली सर्विस कंपनियों को बुक कर लिया गया है. ऐसे में फिलहाल केदारनाथ में हेली सर्विस को बंद कर दिया गया है. 10 सितंबर के बाद एक बार फिर हेली सेवाएं शुरू हो जाएंगी.
हेली सेवाएं मुख्य कड़ी
बता दें बाबा केदारनाथ की यात्रा में हेली सेवाएं मुख्य कड़ी मानी जाती हैं. हेली सेवा संचालित कर रही कंपनियां अपनी शटल के जरिए श्रद्धालुओं को धाम तक दर्शन करवाने और वापस पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं. शुरुआती चरण की बात करें तो केदारनाथ यात्रा में 8 कंपनियों ने 9 जगहों से उड़ान भरते हुए अपनी सेवाएं दी थीं. दूसरा चरण 10 सितंबर के बाद शुरू होगा.
पवन हंस ने शुरू की सेवाएं
बारिश और मानसून को देखते हुए हिमालयन और ट्रांस भारत कंपनी ने अपनी सेवाएं बरकरार रखी है. जबकि बाकी कंपनियां दिल्ली लौट आई हैं. जी20 समिट के बाद द्वितीय चरण की यात्रा के लिए हेली कंपनियां केदार घाटी की ओर रुख करेंगी. 1 सितंबर से पवन हंस भी अपनी सेवाएं जारी रखे हुए हैं. वहीं, अन्य 5 हेली कंपनियों के 10 सितंबर के बाद आने की उम्मीदें जताई जा रही हैं.
तीन कंपनियां दे रहीं सेवाएं
हेली सेवा नोडल अधिकारी राहुल चौबे ने बताया कि वर्तमान में तीन हेली कंपनियों के द्वारा गुप्तकाशी, फाटा और शेरसी से तीन हेली कंपनियां अपनी सेवाएं जारी रखे हुए हैं. उन्होंने बताया कि शेष अन्य कंपनियों के जल्द आने की उम्मीद है. इससे केदारनाथ यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को हेली सेवा का लाभ मिलेगा.
Krishna Janmashtami 2023: कारागार में बनी पोशाक पहनेंगे कन्हैया, जन्माष्टमी पर बांके बिहारी को निहारते रह जाएंगे