कन्नोज में पुलिस की वैन से एक हादसा हो गया. हादसा वैन के ब्रेक फेल होने के कारण हो गया. जिसमें एक महिला की जान चली गई सदर कोतवाली क्षेत्र के पुलिस लाइन मोड़ के सामने यह हादसा हुआ है.
Trending Photos
Kannauj Police Van Accident: कन्नोज में पुलिस की वैन से एक हादसा हो गया. हादसा वैन के ब्रेक फेल होने के कारण हो गया. जिसमें एक महिला की जान चली गई सदर कोतवाली क्षेत्र के पुलिस लाइन मोड़ के सामने यह हादसा हुआ है. मृतका के परिवार के लोगो ने आरोप लगाया है कि वैन को चलाने वाला व्यक्ति नशे में वैन को चला रहा था. जिसके कारण यह हादसा हुआ है.
सीओ ने बताया नहीं आयी जांच में नशे की बात
वैन चालक की जांच पड़ताल के बाद सीओ सदर ने कहा कि जांच रिपोर्ट में नशे को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है. उन्होंने कहा कि हम वेन की टेक्निकल जांच करवाएगें. जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त वैन में रिपब्लिक डे पर प्रोग्राम का रिहसर्ल करने वाले एनसीसी कैडेट्स भी मौजूद थे.
कौशांबी में भी सड़क हादसा
कौशांबी जिले में रविवार की सुबह 3 बजे कोहरे के चलते कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. इस भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गयी. जबकि एक की हालत नाजुक बताई जा रही है. घटना कोखराज थाना क्षेत्र के फ़क़ीर बख्श का पूरा के पास की है. जहाँ पर सिंघिया गाँव के रहने वाले भाजपा कार्यकर्ता धीरज कुशवाहा और करारी थाना क्षेत्र के अइडहरा गांव के मनीष मौर्य अपनी कार से बीमार दोस्त को दिखाने बनारस गए हुए थे. कार एक पेढ़ से टकरा गई. हादसे में 3 लोग घायल हो गए है. पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. इलाज के दौरान डॉक्टर ने धीरज कुशवाहा और मनीष मौर्य को मृत घोषित कर दिया. युवक का इलाज चल रहा है. पुलिस ने दोनों शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
नैनीताल में भी सड़क हादसा
नैनीताल के नैना गाँव में एक सड़क हादसा हो गया. घायल लोग बरेली के रहने वाले है जो बरेली से नैनीताल घूमने के लिए आए थे. कार गहरी खाई में गिर गई जिसके कारण 3 लोग घायल हो गए है और 1 की मौत भी हो गई है. फिलहाल घायल लोगों को पास के अस्पताल में भर्ती में करवा दिया गया है. घायल लोगों का इलाज चल रहा है.
अमेठी में भी सड़क हादसा
अमेठी में तेज़ रफ़्तार ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे नहर में रेलिंग तोड़ते हुए गिर गया. अनियंत्रित मोड़ होने के कारण यह हादसा हुआ है. ड्राइवर ने वताया कि सामने से एक वाहन को बचाने के चक्कर में यह हादसा हो गया. पुल की रेलिंग को तोड़कर ड्राइवर ने अपनी जान को बचाया. मामला मोहनगंज कोतवाली के तिलोई क्षेत्र का है.
सोनभद्र में भी सड़क हादसा
सोनभद्र में कार और ट्रक के आपस में टकराने से एक बड़ा हादसा हो गया. कांग्रेस पार्टी से विधायक इंद्र कुमार साहू अपने परिवार के साथ कुंभ स्नान के लिए प्रयागराज जा रहे थे. जिसमें परिवार के आधा दर्जन लोग घायल हुए लोगों को पास के अस्पताल में भर्ती करा दिया गया.