Kanpur Expressway News: केंद्रीय ने कानपुर-सागर नेशनल हाइवे के समानांतर ग्रीन हाइवे बनाने की मंजूरी दी है. यह ग्रीन हाइवे कानपुर से महोबा तक 96 गांवों के पास से होकर गुजरेगा. आइए हम आपको बताते हैं कितने किलोमीटर तक फैला है.
Trending Photos
Kanpur News: यूपी के कानपुर-सागर नेशनल हाइवे के समानांतर अब एक ग्रीन हाइवे का निर्माण किया जाएगा, जिससे कानपुर से महोबा तक के 96 गांवों की तस्वीर बदलने की संभावना है. केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को इस परियोजना की डीपीआर बनाने की मंजूरी दे दी है. यह ग्रीन हाइवे बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे की तरह विकसित होगा, जिससे क्षेत्रीय विकास की गति तेज होगी.
2021 में हुआ था ऐलान
भारत सरकार ने 2021 में इस ग्रीन हाइवे के निर्माण की घोषणा की थी, जब कानपुर-सागर नेशनल हाइवे के समानांतर रमईपुर के रिंग रोड से लेकर महोबा जिले के कबरई तक इसे बनाने की बात की गई थी. अब इस परियोजना के लिए सर्वेक्षण भी हो चुका है, और यह हाइवे कानपुर नगर, फतेहपुर, हमीरपुर और महोबा के 96 गांवों के पास से होकर गुजरेगा.
निर्माण से होगा यातायात में सुधार
यह ग्रीन हाइवे कानपुर से मुंबई तक यात्रा को सरल बनाएगा, जिससे कानपुर-सागर हाइवे पर यातायात का दबाव कम होगा और दुर्घटनाओं की संभावना भी घटेगी. कबरई से कानपुर तक इस मार्ग को "खूनी हाईवे" के रूप में जाना जाता है, जहां नियमित दुर्घटनाएं होती हैं. ग्रीन हाइवे के निर्माण से इन हादसों में कमी आने की उम्मीद जताई जा रही है.
सीधे मार्ग से वाहनों को मिलेगी सुविधा
ग्रीन हाइवे के बनने से मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, महाराष्ट्र और अन्य राज्यों से आने-जाने वाले भारी वाहनों को एक सीधा मार्ग मिलेगा, जिससे कानपुर-सागर हाइवे पर जाम की समस्या कम होगी. ग्रीन हाइवे से वाहनों को विभिन्न प्रमुख स्थानों जैसे कानपुर, लखनऊ, बलिया, बहराइच आदि तक सीधी यात्रा की सुविधा मिलेगी.
96 गांवों को मिलेगा लाभ
इस ग्रीन हाइवे से क्षेत्र के 96 गांवों की तस्वीर बदलने की संभावना है। यह क्षेत्रीय विकास, रोजगार के अवसरों, पर्यटन, कृषि और उद्योगों को बढ़ावा देगा. स्थानीय लोग इससे लाभान्वित होंगे, और क्षेत्र की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी.
हाइवे का मार्ग
यह 112 किलोमीटर लंबा ग्रीन हाइवे कानपुर से कबरई तक फैला होगा और कई गांवों से होकर गुजरेगा, जिसमें कानपुर नगर, हमीरपुर, महोबा, फतेहपुर जैसे प्रमुख स्थान शामिल हैं.
इस हाइवे का निर्माण क्षेत्रीय विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा, जिससे न केवल यात्रा की सुविधा बढ़ेगी बल्कि रोजगार और आर्थिक गतिविधियों में भी इजाफा देखने को मिलेगा.
इसे भी पढे़: Jaunpur News: जौनपुर को मिली सुपरफास्ट ट्रेन, पूर्वांचल से मुंबई तक तीन राज्यों तक होगी एक्सप्रेस
नोएडा एयरपोर्ट के फ्लाइट ट्रायल पर गुड न्यूज, जानें कितनी उड़ानों के साथ एयरपोर्ट का उद्घाटन
उत्तर प्रदेश के ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें UP News और UP Breaking News in Hindi सबसे पहले Kanpur Hindi News पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर