Kanpur Kannauj National Highway: सड़क दुर्घटनाओं को ध्यान में रखकर यूपी सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया हैं. आपको बता दे कि नेशनल हाईवे पर पैदल यात्रियों की के लिए ओवरब्रिज बनाया जायगा.
Trending Photos
Kanpur Kannauj Highway: कानपुर-अलीगढ़ हाईवे समेत अन्य नेशनल हाईवे पर पैदल यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए फुट ओवरब्रिज (एफओबी) बनाए जा रहे हैं. एनएचएआई ने आबादी वाले क्षेत्रों में हाईवे पार करने के दौरान होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए यह कदम उठाया है. इन एफओबी के निर्माण के लिए 36 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं.
कानपुर से कन्नौज तक बनेंगे 9 एफओबी
एनएचएआई के परियोजना निदेशक अमल अमन रोहिल्ला ने बताया कि पहले चरण में कानपुर-अलीगढ़ राजमार्ग पर 82 किमी की दूरी में नौ एफओबी बनाए जाएंगे. इनमें से दो कन्नौज में और सात कानपुर में होंगे. हर एफओबी की लागत लगभग चार करोड़ रुपये होगी.
एफओबी में सीढ़ियां और रैंप दोनों
एफओबी में पैदल यात्रियों के साथ-साथ व्हीलचेयर उपयोगकर्ताओं के लिए रैंप की सुविधा भी होगी. कन्नौज में वीएस कॉलेज और मानीमऊ हेल्थ केयर सेंटर के पास दो एफओबी का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है.
कानपुर में यहां बनेंगे एफओबी
कानपुर में सात स्थानों पर एफओबी बनाने का प्रस्ताव मुख्यालय भेजा गया है
अरौल स्टेशन के पास
लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे क्रॉसिंग के पास
धौरसलार रेलवे स्टेशन मरियानी गांव
पीपरी गांव से चौबेपुर हाईवे कनेक्शन
चौबेपुर इंडस्ट्रियल एरिया में कृष्णा इंस्टीट्यूट के पास
एलिम्को रेलवे क्रॉसिंग
इसे भी पढे़: Kanpur News: कौन हैं आईपीएस मोहसिन खान, आईआईटी छात्रा से लव अफेयर और फिर रेप... चली गई कुर्सी