Kanpur Hindi News: कानपुर में एक बच्चे को ऑनलाइन खरीदकर घर के काम करवाने और पीटने का मामला सामने आया. पुलिस ने कारोबारी अंकित आनंद को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया है. आइए आपको बताते हैं कैसे हुआ मामले का खुलासा...
Trending Photos
Kanpur News: यूपी के कानपुर से दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. जहां पर 12 साल के बच्चे को ऑनलाइन 30 हजार रुपये में खरीदकर घर में मजदूरी कराने और बेरहमी से पीटने का खुलासा हुआ. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया.
कहा का हैं पूरा मामला..
कानपुर के गोविंद नगर में 12 साल के बच्चे को ऑनलाइन 30 हजार रुपए में खरीदकर घर में मजदूरी कराने और बेरहमी से पीटने का खुलासा हुआ. पुलिस ने फर्नीचर कारोबारी अंकित आनंद को गिरफ्तार कर लिया है.
कैसे हुआ खुलासा?
थाना प्रभारी ने बताया कि सोमवार रात को सूचना मिली कि गोविंद नगर बी-ब्लॉक में फर्नीचर कारोबारी अंकित आनंद के घर में मेरे 12 साल के बच्चे को बंधक बनाकर मजदूरी करवाई जाती है. विरोध करने पर उसे बेरहमी से पीटते हैं.
बिहार के मोतीहारी का रहने वाला
बच्चे ने बताया कि मेरा नाम बाबुल है. मैं बिहार के मोतीहारी के गुड़गांव का रहने वाला हूं. और कुछ महीने पहले एक व्यक्ति पप्पू यादव ने उसे काम दिलाने के बहाने लखनऊ लाया. इसके बाद उसे कारोबारी अंकित आनंद के घर कानपुर भेज दिया गया.
बच्चे से टॉयलेट साफ करवाता आरोपी
बच्चे ने बताया कि उससे टॉयलेट साफ करवाने, झाड़ू-पोछा लगाने और बच्चों की देखभाल जैसे काम करवाए जाते थे. विरोध करने पर उसे बेरहमी से पीटा जाता था और खाना भी ठीक से नहीं दिया जाता था. शिकायत मिलने पर पुलिस ने बच्चे को घर से छुड़ाकर आरोपी को गिरफ्तार किया.
कई धाराओं में केस दर्ज
गोविंद नगर थाना प्रभारी प्रदीप सिंह ने बताया कि आरोपी पर मानव तस्करी, बंधक बनाकर मजदूरी कराने और मारपीट करने जैसे गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने बच्चे को उसके परिजनों को सौंप दिया है और अब लखनऊ में बच्चे के चचेरे भाई को भी मुक्त कराने की तैयारी की जा रही है.
इसे भी पढ़े:
New RBI Governor: कौन हैं IIT कानपुर के पूर्व छात्र संजय मल्होत्रा, अब संभालेंगे RBI की कमान
उत्तर प्रदेश के ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें UP News और UP Breaking News in Hindi सबसे पहले Kanpur Hindi News पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर